Parent Teacher Meeting : पालक-शिक्षक बैठक 2024 के क्या हैं निर्देश

Parent Teacher Meeting (पालक शिक्षक बैठक ) :- एक ऐसा अवसर होता है जहां विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थियों के माता-पिता या अभिभावक एक साथ मिलते हैं। इस PTM बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थी की शैक्षिक प्रगति, व्यवहार, और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करना होता है।

Parent Teacher Meeting – पालक-शिक्षक बैठक 2024

क्र.पालक-शिक्षक बैठकआयोजन का स्तरआयोजन दिनांक/अवधि
01.प्रथम मेगा बैठकसंकुल स्तर पर06/08/2024
02.द्वितीय बैठकविद्यालय स्तर परतिमाही परीक्षा पश्चात्
10 दिवस के भीतर
03.तृतीय बैठकविद्यालय स्तरछःमाही परीक्षा पश्चात्
10 दिवस के भीतर
Parent Teacher Meeting
  • बच्चों के शारीरिक-मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय एवं पालको के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना।
  • बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालको को अवगत कराना जिससे कि बच्चों को सतत् प्रेरणा एवं मिल सके।
  • उचित मार्गदर्शन शिक्षक एवं पालकों के संयुक्त प्रयास से बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाना
  • बच्चों की काउंसिलिंग कर उन्हे परीक्षा के तनाव से मुक्त कराना
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ड्राप आउट रोकने के लिए पालकों की भूमिका सुनिश्चित करना।

पालक शिक्षक बैठक के महत्वपूर्ण बिंदु

यह बैठक निम्नलिखित कारणों से महत्वपूर्ण होती है:

विद्यार्थी की प्रगति पर चर्चा:

शिक्षक और अभिभावक मिलकर यह देख सकते हैं कि विद्यार्थी किस प्रकार से पढ़ाई में प्रगति कर रहा है, और अगर कहीं सुधार की आवश्यकता है तो उस पर चर्चा की जा सकती है।

सुझाव और सलाह:

शिक्षक माता-पिता को यह सुझाव दे सकते हैं कि विद्यार्थी की बेहतर शिक्षा और विकास के लिए घर में कौन-कौन सी चीजें की जा सकती हैं।

समस्याओं का समाधान:

अगर विद्यार्थी को किसी प्रकार की समस्या है, चाहे वह शैक्षिक हो, सामाजिक हो या व्यक्तिगत, तो उस पर चर्चा कर उसे हल करने के तरीके खोजे जा सकते हैं।

संचार का पुल:

पालक शिक्षक बैठक अभिभावकों और शिक्षकों के बीच एक सकारात्मक और सहयोगात्मक संबंध बनाने में मदद करती है।

प्रोत्साहन:

  • विद्यार्थी को प्रोत्साहित करने के लिए उसकी उपलब्धियों पर चर्चा होती है, जिससे उसके आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलता है।
  • यह बैठक आमतौर पर वर्ष में 2-4 बार होती है, ताकि शिक्षक और अभिभावक नियमित रूप से संपर्क में रहें और विद्यार्थी की प्रगति पर निगरानी रख सकें।
  • शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने, उन्हें बच्चे की प्रगति से अवगत कराने एवं बच्चों में भविष्य की सम्भावनाओं का आकलन कर पालकों के साथ समन्वय साधते हुए संयुक्त रूप से परिणाम उन्मुखी प्रयास करने हेतु पालक-शिक्षक बैठक रखा जा रहा है।
द्वितीय पालक-शिक्षक
बैठक दिनांक
04/10/2024
Open
Parent Teacher Meeting

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा द्वितीय मेगा PTM को तिमाही के उपरान्त आयोजित किए जाने के संबंध में निर्देश हैं। जिसके तहत –

  • बच्चों के तिमाही परीक्षा परिणाम में प्रदर्शन के आधार पर पालकों के साथ सुधारात्मक फीडबैक एवं बच्चों के बेहतर एवं कमजोर क्षेत्रों की जानकारी पालकों को देते हुए घर पर सीखने-सिखाने में सहयोग के क्षेत्रों का निर्धारण।
  • बालवाड़ी से लेकर कक्षा पांच तक FLN से जुड़ी दक्षताओं पर प्रत्येक बच्चे की स्थिति का अंकन विद्यार्थी विकास सूचकांक में प्रदर्शन एवं पालकों द्वारा उनका वेरिफिकेशन कर सत्यता की पुष्टि करना एवं संकुल समन्वयकों द्वारा संलग्न प्रारूप में इसकी प्रविष्टि करना।
  • समुदाय के सहयोग से इस दिन शाला में एक म्यूजियम खोले जाने की तैयारी एवं शाला म्यूजियम के माध्यम से एकत्रित संसाधनों का उपयोग कर बच्चों को अपनी संस्कृति, रीति-रिवाजों से परिचित करवाना।
  • उच्च प्राथमिक कक्षाओं में इस दिन विभिन्न व्यवसाय पर प्रशिक्षण देने हेतु स्थानीय लोक कलाकारों, कारीगरों का सहयोग लेना और प्रशिक्षण प्रारंभ करना.।
  • इस दौरान हम समुदाय से ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर सकते हैं जो बच्चों की शिक्षा में सहयोग देना चाहते हैं और उन्हें विद्यान्ज्ली पोर्टल में प्रवेशित कर सकते हैं।
  • इस दिशा में निम्नलिखित क्षेत्रों में मानव संसाधन का चिह्नांकन करना होगा-
    • स्कूलों में म्यूजिकल क्लब का गठन करने हेतु लोक कलाकार।
    • स्कूलों में विशेष कक्षाओं के संचालन हेतु अनुभवी टीम।
    • बड़े-बुजुर्गों द्वारा सुनाई जा रही कहानियों को पोडकास्ट के रूप में विकसित करने हेतु तकनीकी रूप से विशेषज्ञ टीम।

PTM के आयोजन उपरान्त निम्न जानकारियों का संकलन मेगा PTM के उपलब्धि के रूप में कर सकेंगे

  • कितने शालाओं में बालवाड़ी से लेकर कक्षा पांच के बच्चों का FLN आधारित आकलन किया गया।
  • कितनी माताओं ने इस आकलन में सक्रिय भागीदारी की।
  • कितनी शालाओं में मेगा PTM के दिन शाला म्यूजियम हेतु सामग्री एकत्रित कर ली गयी।
  • कितने शालाओं में विद्यान्जली कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष कोचिंग कक्षाओं को प्रारंभ करने हेतु मानव संसाधन सुलभ हुए।
  • कितने स्थानीय कहानियों एवं कहानी सुनाने वालों का चयन पोडकास्ट के लिए किया गय।
  • कितने स्कूलों में म्यूजिकल क्लब बनाने हेतु मानव संसाधन सुलभ हुए।
  • कितने उच्च प्राथमिक शालाओं में इस दिन व्यवसायिक शिक्षा की शुरुआत हुई।
  • पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन पूरे राज्य में एक साथ दिनांक 06.08.2024 को किये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है।
  • यह बैठक को वृहद् स्वरूप में संकुल स्तर पर आयोजित होंगे।
  • जिले के सभी अधिकारियों को 1-1 संकुल का प्रभारी होंगे।
  • इस मेगा बैठक के सफल आयोजन से पूरे राज्य में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार होगा तथा |
  • पालकगण अपने बच्चों की पढ़ने-लिखने की प्रगति से अवगत हो सकेगें
  • सभी संयुक्त संचालकों द्वारा सघन मॉनिटरिंग होगा।
प्रथम पालक-शिक्षक
मेगा बैठक
06/06/2024
Open
प्रथम पालक-शिक्षक बैठक
संशोधित आदेश
25/06/2024
Open
Parent Teacher Meeting

मेरा कोना

  • बच्चों की पढ़ाई के लिए उचित वातावरण हेतु घर में ही पढ़ाई का कोना या एक निश्चित स्थान तय करना है |
  • जहां उचित प्रकाश एंव रोशनी हो जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि विकसित की जा सके।
  • संभवतः यह स्थान घर के प्रवेश द्वार से दूर हो ताकि घर में आने-जाने वाले व्यक्तियों से बच्चों को पढ़ाई के समय कोई बाधा न हो।
  • जहां छात्र पढता है वहां पर समय सारणी चस्पा करना ताकि बच्चा पढ़ाई के लिए अनुशासित हो।

छात्र दिनचर्या –

  • पालक को अपने बच्चों की दिनचर्या सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया जाना होगा |
  • इसके साथ ही पालकों को ध्यान रखना होगा की रहे हैं या नहीं।

बच्चे ने आज क्या सीखा-

  • बच्चे जब विद्यालय से घर पहुंचें, तब अभिभावक उनसे जरूर यह पूछे कि उन्होने आज विद्यालय में क्या पढ़ा और आज क्या सीखा इसकी जानकारी बच्चो से अनिवार्य रूप से प्राप्त करने को कहें ।
  • इससे अभिभावको की बच्चों की शिक्षा में सहभागिता बढ़ेगी एवं बच्चों के साथ बेहतर संवाद स्थापित हो पाएगा।

बच्चा बोलेगा बेझिझक

  • राज्य के प्रत्येक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में प्रतिदिन छात्र-छात्राओं की प्रार्थना के समय आगे आकर उन्हें बोलने का अवसर प्रदान किया जाना है,
  • जिससे छात्रोंमें सार्वजनिक रूप से अपने विचारों को व्यक्त करने का अवसर प्राप्त होगा है, और उनके संकोच को दूर करने में मदद मिलेगी।

बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा समय-

  • समय पर छात्रों के अकादमिक प्रगति के संबंध में एवं परीक्षा के समय अभिभावक बच्चों से चर्चा करें ताकि उनका परीक्षा संबंधी तनाव दूर हो सके |
  • साथ ही उन्हें बेहतर तैयारी कर अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहित करें।
  • बच्चों को संतुलित आहार तथा पर्याप्त नींद लेने व परीक्षा का तनाव न लेने के बारे में बताना।

पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना-

  • पुस्तक दान महाअभियान के माध्यम से पालकों को अवगत करायें कि पुस्तक की उपयोगिता कभी खत्म नहीं होती है,
  • वह पुस्तक अन्य लोगों के लिए उपयोगी हो सकती है।
  • इस अभियान के तहत जन प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों सहित अधिकारी-कर्मचारी से अपने पास रखे/पढ़ने लायक विभिन्न प्रकार के किताबों को भी दान करने की अपील की जा सकती है।

बस्ता रहित शनिवार-

  • शनिवार को बच्चों को शाला में बिना बस्ता के उपस्थित होना होता है |
  • शनिवार Bagless Day Activities के बारे में जानना |
  • इस दिन विभिन्न गतिविधियों यथा कबाड़ से जुगाड़, पानी बचाओ, धरती बचाओ, उर्जा संरक्षण, एकल प्लास्टिक कोना, पेड़ पौधों का सरंक्षण, प्राकृतिक संपदाओं का सपयोग करना, नैतिक शिक्षा की जानकारी, योगा एवं शारीरिक क्रियाएं, स्वच्छता पर विशेष ध्यान, व्यक्तिगत साफ-सफाई, किचन गार्डन, खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यकम आदि विभिन्न आयोजन बिना बस्ता के स्कूल दिवस में किया जाना है।

विद्यार्थियों के आयु / कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी

  • छात्रों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है |
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयु अनुसार दवाई उपलब्ध कराई जाती है |
  • स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक निर्देश दिये जाते हैं।
  • इस संबंध में पालको को जानकारी देना ताकि पालक जागरूक हो सकें।

जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र-

  • विद्यार्थियों के लिए जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र आदि बनाने के बारे में बताना।
  • अनु.जाति/अनु.जनजाति/पिछडा वर्ग के समस्त विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र के बनाने बारे में बताना।
  • सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इस कार्य हेतु अभिभावकों को अवगत कराना।

न्योता भोज –

  • न्योता भोज की अवधारणा के बारे में बताना।
  • विभिन्न अवसरों पर शाला के बच्चों को पौष्टिक व रूचिकर भोजन उपलब्ध कराने के बारे में बताना।
  • यह आयोजन किसी भी व्यक्ति / समुदाय द्वारा अपनी इच्छा से संस्था प्रमुख के अनुमति के बाद किया जा सकता है।

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा

  • दीक्षा एप- (डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर फोर नॉलेज शेयरिंग) इस मोबाईल ऐप में न केवल शिक्षकों बल्कि छात्रों और अभिभावकों के लिए भी पर्याप्त मात्रा में कक्षावार आकर्षक एवं नवाचारी शिक्षण सामग्री उपलब्ध है। जिसे असानी से देखा एवं समझा जा सकता है।
  • ई जादुई पिटारा- जादुई पिटारा ऐलीमेन्ट्री लेवल के बच्चों में पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी एवं रूझान बढाने के लिए है। जिसमें बच्चों के लिये एनीमेशन एवं कार्टुन चलचित्रों के माध्यम से शिक्षाप्रद कहानियां दिखाई जाती है।
  • डिजिटल लाइब्रेरी- डिजिटल लाइब्रेरी E-Book के रूप में उपलब्ध है, जिसे ऑनलाईन पढ़ा जा सकता है।
  1. TLM दिवस – शिक्षकों को स्थानीय सामग्री के प्रदर्शन एवं कक्षा में इनके उपयोग हेतु प्रोत्साहित करना ।
  2. FLN दिवस – FLN के क्रियान्वयन हेतु सभी हितधारकों के मध्य जागरुकता विकसित करना।
  3. खेल दिवस – खेल और फिटनेस के महत्व हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन करना।
  4. सांस्कृतिक दिवस – विद्यार्थियों में विविधता में एकता की भावना विकसित करने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम।
  5. कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस – विभिन्न कौशलों को बढ़ावा देना, सीखने में डिजिटल पहल को प्रोत्साहित करना।
  6. मिशन लाइफ/इको क्लब दिवस – स्कूलों में इको क्लब का गठन, एक पेड़ मां के नाम का आयोजन, स्कूलों में वृक्षारोपण।
  7. सामुदायिक भागीदारी दिवस – स्थानीय समुदाय, जन-प्रतिनिधि, पालक, SMC, PTA, पंचायती राज संस्थाओं से मिलकर अधिकतम भागीदारी, न्यौता भोज का आयोजन करना।
Parent Teacher Meeting
Parent Teacher Meeting

प्रिय शिक्षक बंधुओं ,

आपकी सूचना पाने और जानने की यात्रा को और भी बेहतर बनाने के लिए, नियमित रूप से EduDepart.com पर विज़िट करते रहें। यहां आपको शिक्षा से जुड़ी नई और उपयोगी जानकारी, अपडेट्स, और संसाधन मिलते रहेंगे, जो आपकी अध्यापन और शिक्षकीय सेवा कार्य में मददगार साबित होंगे।

धन्यवाद,
EduDepartTeacher Knowledge – Student Growth
हमेशा आपकी सफलता की दिशा में!

Parent Teacher Meeting, Parent Teacher Meeting, Parent Teacher Meeting, Parent Teacher Meeting, Parent Teacher Meeting, Parent Teacher Meeting, Parent Teacher Meeting, Parent Teacher Meeting

6 thoughts on “Parent Teacher Meeting : पालक-शिक्षक बैठक 2024 के क्या हैं निर्देश”

  1. मेगा पालक शिक्षक बैठक अपने आप में अविश्वसनीय अद्वितीय है इसमें पालक शैक्षणिक कार्यक्रम का मानीटरींग कर आवश्यक दिशा-निर्देश या चर्चा परी चर्चा शिक्षक से कर सकेंगे।

  2. मैं मेगा पालक शिक्षक बैठक से बहुत उत्साहित हूं क्योंकि इसमें पालक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले हैं। साथ में पालक और शिक्षक का सहभागिता निश्चित रूप से बढ़ेगी और इससे हमें बहुत लाभ मिलेगा।

Comments are closed.