PM–YASASVI योजना

6,445

भारत में सभी बच्चे उच्च शिक्षा को प्राप्त करना चाहते है लेकिन कुछ छात्रों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह बच्चे आगे तक उच्च शिक्षा को प्राप्त नहीं कर पाते है। यह योजना मुख्यरूप से कक्षा 9 और कक्षा 11 में पढ़ने वाले OBC, EBC और DNT छात्रों के लिये है |

PM–YASASVI योजना

PM–YASASVI योजना

PM –YASASVI 2023 आवेदन व परीक्षा समय सारणी :-

चयन परीक्षा तिथि29 सितम्बर 2023(शुक्रवार)
Online आवेदन की अंतिम तिथी10 अगस्त 2023
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथी29 सितम्बर 2023
आवेदन सुधार की अंतिम तिथी12 से 16 अगस्त 2023
Online आवेदन विवरणिकाOpen
Online रजिस्ट्रेशन LinkOpen
PM –YASASVI 2023

परीक्षा का माध्यम-

अंग्रेजी और हिंदी

PM–YASASVI योजना छात्रवृत्ति विवरण :-

  • कक्षा-9वीं के छात्रों को प्रति वर्ष ₹75,000 छात्रवृत्ति दिया जायेगा ।
  • कक्षा-11वीं कक्षा के छात्रों को सालाना ₹125,000 छात्रवृत्ति प्रदान किया जायेगा।
  • पूरे देश से 15000/- छात्रों को यह छात्रवृत्ति प्रदान किया जायेगा।
  • हर राज्य के लिये छात्रों की संख्या अलग अलग निर्धारित है।

PM–YASASVI योजना में आवेदन करने की पात्रता :-

  • यह योजना कक्षा 9वीं और कक्षा 11 में पढ़ने वाले OBC, EBC और DNT छात्रों के लिये है |
  • उन्हें निर्धारित Top Class Schools में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • ऐसे विद्यालयों की सूची वेबसाइट https://yet.nta.ac.in पर उपलब्ध है|
  • उन्हें 2022-23 में कक्षा 8 या कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए ।
  • माता-पिता/अभिभावक की सभी स्रोतों से आय 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • कक्षा 9 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जन्म 01-04-2007 31-03-2011 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच होना चाहिए।
  • कक्षा 11 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जन्म 01-04-2005 से 31-03-2009 ( दोनों दिन सम्मिलित) के बीच होना चाहिए।

PM–YASASVI योजना हेतु जाति विवरण :-

Download

  • OBC-इस वर्ग के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्ग में आने वाले समुदायों और लोगों को शामिल किया गया है। इस वर्ग में ज्यादातर किसान, मजदूर और गरीब जातियों को शामिल किया गया है। भारतीय संविधान द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सरकारी नौकरी, सभी शिक्षण संस्थानों और अन्य सरकार द्वारा निर्देशित कार्यक्रम में आरक्षण दिया जाता है।
  • EBC-भारत में Economically Backward Class, लोगों की एक उपश्रेणी होती है जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रूपये से कम होती है तथा जो अन्य किसी श्रेणी जैसे SC/ST/OBC में न आते हो। उन्हें Economically Backward Class की उपश्रेणी में रखा जाता है।
  • DNT-राष्ट्रीय विमुक्त / घुमन्तू / अर्द्ध घुमन्तू जनजाति योग (Denotified, Nomadic and Semi-Nomadic Tribes) भारत सरकार द्वारा विमुक्त / घुमन्तू / अर्ध घुमन्तू जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग का गठन किया गया है। अर्द्ध-घुमंतू समुदायों को उन लोगों के रूप में परिभाषित किया जाता है, जो हर समय एक ही स्थान पर रहने के बजाय एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं।अधिकांश विमुक्त समुदाय, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणियों में वितरित हैं, वहीं कुछ विमुक्त समुदाय SC, ST या OBC श्रेणियों में से किसी में भी शामिल नहीं हैं।

PM–YASASVI योजना चयन परीक्षा हेतु दस्तावेज-

  • एक नवीनतम फोटो (10 kb – 200 kb)
  • अभ्यर्थी के हस्ताक्षर (4kb – 30kb )
  • आय प्रमाण पत्र (50kb – 300kb )
  • जाति प्रमाणपत्र ((50kb – 300kb )
  • आधार कार्ड (50kb – 300kb )
  • मोबाइल नंबर
  • Email ID
  • 8वीं मार्कशीट
  • 10वीं मार्कशीट

परीक्षा की पद्धति

YET 2023 पेपर पेन मोड (OMR आधारित) में वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे आयोजित किया जाएगा

PM–YASASVI योजना 2023 पात्रता हेतु अंक निर्धारण सारणी:-

विषयपूर्णांक (Maximum Marks)
गणित 30
विज्ञान25
सामाजिक विज्ञान25
सामान्य ज्ञान20
योग (Total)100
PM–YASASVI

edudepart.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.