NVS Admission 2025-26 : नवोदय विद्यालय 9वीं चयन परीक्षा

NVS Admission : नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा NVS ADMISSION 2025-26 कक्षा 9वीं का प्रवेश परीक्षा तिथि जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं एवं Online आवेदन कर सकते है |

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-9वीं

[Nvs Admission 2025-26]

Online आवेदन की अंतिम तिथि30 अक्टूबर 2025
चयन परीक्षा तिथि 08 फरवरी 2025
(शनिवार)
नवोदय विद्यालय विवरणिकाOpen
Online रजिस्ट्रेशन हेतु लिंकOpen
Nvs Admission
  1. विद्यार्थी का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  2. विद्यार्थी का आधार कार्ड ( मोबाइल से लिंक हो )
  3. पालक का निवास प्रमाण पत्र दस्तावेज
  4. विद्यार्थी का हस्ताक्षर
  5. पालक का हस्ताक्षर
  1. उम्र सीमा- नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025-26 में जिनकी जन्मतिथी 01-05-2010 से 31-07-2012 के बीच है वही आवेदन कर सकते हैं ।
  2. दुसरी बार फार्म नहीं भर सकते- अगर पिछली बार बच्चे ने अपनी योग्यता जाँच के लिये या किसी भी तरीक़े से परीक्षा में शामिल हो चुका है तो वह बच्चा इस बार के नवोदय चयन परीक्षा के लिये आवेदन नहीं कर सकता । दोबारा चयन प्रकिया में शामिल होने क प्रावधान नहीं है।
  3. पढ़ाई व निवास एक ही जिला हो- बच्चे का मूलनिवास व अध्ययन शाला एक ही जिला में हो तभी वह बच्चा उस ज़िले के नवोदय विद्यालय प्रवेश प्रकिया में शामिल हो सकता है । इसका कारण यही हो सकता है कि उसी ज़िले के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा मौक़ा मिले क्योंकि नवोदय विद्यालय हर जिला में है तो अन्य ज़िलों के बच्चों के लिये अब अन्य ज़िले में प्रवेश लेना संभव नहीं है ।
क्रमांकआवश्यक दस्तावेज {Documents}संबंधित अधिकारी / संस्था
1आवेदन / पंजीयन फार्म HM से
2जाति प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC वालों का)तहसीलदार से
3ग्रामीण/शहरी क्षेत्र में अध्ययन प्रणामपत्र HM/BEO
4स्थानान्तरण प्रमाणपत्र काउँटर साईन के साथHM+BEO/ DEO
5कक्षा 3री, 4थी व 5वीं अंकसूची की छायाप्रतिपूर्व अध्ययनरत शाला से
6मेडिकल सर्टिफिकेटBMD/Medical Officer
7दिव्यांगता प्रमाणपत्र छायाप्रति (यदि हो तो) मेडिकल सर्टिफिकेट
8व्यक्तिगत विवरणMedical Certificate by Staff Nurse
9पालक का नोटरी से एफिडेविट (पात्रता के लिये) CSC सेंटर से
10निवास प्रमाण पत्रतहसीलदार से
11घोषणा पत्र (अनुशासन पालन के लिये)पालक से
12गरीबी रेखा हेतु दस्तावेज (यदि हो तो) बीपीएल कार्ड
13मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट (Sickling, ASO,Hb, Jaundice, Blood Group)सिविल सर्जन से
14पालक शासकीय कर्मचारी है तो विवरणतहसीलदार से आय प्रमाणपत्र द्वारा
15आधार कार्ड छाया प्रतिछात्र का-01 प्रति
16फोटोग्राफछात्र का-04 प्रति
17फोटोग्राफअभिभावक/आगन्तुक का
18परिवार का समूह फोटोपूरे परिवार का-01 प्रति
Nvs Admission
Nvs Admission
Nvs Admission
  • आधार कार्ड:- बच्चे का AADHAR CARD में यदि कोई त्रुटि हो तो उसे नियम समय में सही करवा लें ताकि प्रवेश के समय डाटा मिस मैच ना हो ।
  • निवास प्रमाणपत्र:- बच्चे के निवास प्रमाण की आवश्यकता होगी जो CSC सेंटर के माध्यम से बन जायेगा तो ये भी बनाके रेडी रखें ।
  • जाति प्रमाणपत्र:- जाति प्रमाण की भी आवश्यकता होती है तो ये भी CSC सेंटर के माध्यम से बच्चें का बनवा लें (सामान्य वर्ग के बच्चों के लिये आवश्यक नहीं है)
  • आय प्रमाणपत्र:- आय प्रमाणपत्र पत्र भी CSC सेंटर के माध्यम बनेगा । पर आय प्रमाणपत्र की आवश्यकता क्यों होती है क्योंकि नवोदय विद्यालय में प्रवेश के समय जाति के आधार पर शुल्क में छुट दी जाती है ।
वर्गशुल्क
कक्षा 6वीं से 12 वीं सभी बालिकाओं का कोई शुल्क नहीं
9 वीं से 12 वीं सभी SC/ST बालकों का कोई शुल्क नहीं
कक्षा 9 वीं से 12 वीं सभी OBC/GEN BPL बच्चों काकोई शुल्क नहीं
9 वीं से 12 वीं केवल OBC/GEN APL बच्चों का1500/- शासकीय कर्मचारी पालक के लिए
और 600/- सामान्य पालकों के लिये
Nvs Admission
  • मार्कशीट:- कक्षा-6वीं, 7वीं व 8वीं का मार्कशीट।
  • विकलांग प्रमाणपत्र पत्र:- कुल उपलब्ध सीट का 3% विकलांग अभ्यर्थियों के लिये रिजर्व रहता है तो उनके लिये विकलांगता प्रमाणपत्र ।
  • ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र:- यह प्रमाण पत्र प्रधान पाठक, विकासखंड शिक्षक अधिकारी व तहसीलदार का लगता है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में अध्ययन का प्रमाण होता है ।
  • स्थानान्तरण प्रमाणपत्र:-वर्तमान अध्ययनरत शाला का स्थानांतरण प्रमाणपत्र
  • मेडिकल सर्टिफिकेट:- नवोदय चयन के बाद सिविल सर्जन का मेडिकल सर्टिफिकेट देना होता है
  • शपथ पत्र:- पालक का शपथ पत्र जिसमें नवोदय विद्यालय के विभिन्न नियमावली होती है जो बच्चे के साथ पालक को भी स्वीकार होता है
विषयप्रश्नों कि
संख्या
अंक
अंग्रेजी1515
हिन्दी1515
गणित3535
विज्ञान3535
कुल 100100
Nvs Admission
नवोदय-विद्यालय Nvs Admission
नवोदय-विद्यालय Nvs Admission

edudepart.com

12 thoughts on “NVS Admission 2025-26 : नवोदय विद्यालय 9वीं चयन परीक्षा”

Comments are closed.

error: Content is protected !!