आपसी स्थानांतरण लिस्ट व पंजीयन ( MUTUAL TRANSFER )

यहां पर हम आपको आपसी स्थानांतरण हेतु मेचुवल लिस्ट व पंजीयन (List and registration for mutual transfer) का लिंक प्रदान कर रहे हैं। यह कार्य शिक्षकों को सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है। हम आपको किसी प्रकार का स्थानांतरण की गारंटी नहीं दे रहे हैं ना ही दो कर्मचारियों के बीच मध्यस्ता की भूमिका निभाते हैं।

आपसी स्थानांतरण MUTUAL TRANSFER हेतु पंजीयन

पंजीयन के दौरान दी जाने वाली जानकारी का उपयोग हम लिस्ट बनाने के लिए ही कर रहे हैं। जिसका प्रयोजन अन्य किसी मंशा के लिए भविष्य में उपयोग नहीं लाई जाएगी। ना ही हमारे द्वारा किसी प्रकार का संपर्क किया जायेगा। अतः आप आगामी निर्णय स्वविवेक से ही लेवें।

आपसी स्थानांतरण हेतु अपना मेचुवल खोजें

  • Edudepart वेबसाइट में अब आपसी स्थानांतरण खोजने की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
  • आपके वांछित जिले में मेचुवल की खोज के लिये लिंक में जाके अपना विवरण दर्ज करें।
  • फिर आपको आपसे Related मेचुवल शिक्षकों का लिस्ट दिखेगा।
  • जिनसे संपर्क करके अपना मेचुवल ट्रान्सफर करा सकते हैं।

11 thoughts on “आपसी स्थानांतरण लिस्ट व पंजीयन ( MUTUAL TRANSFER )”

Leave a Comment