नई शिक्षा नीति 2020 में पालक शिक्षक बैठक के उद्देश्य व समय सारणी

नई शिक्षा नीति 2020 में पालक शिक्षक बैठक के उद्देश्य व समय सारणी

पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने, उन्हें बच्चे की प्रगति से अवगत कराने एवं बच्चों में भविष्य की सम्भावनाओं का आकलन कर पालकों के साथ समन्वय साधते हुए संयुक्त रूप से परिणामउन्मुखी प्रयास करने हेतु पालक-शिक्षक बैठक अति आवश्यक है। यद्यपि प्रत्येक शासकीय विद्यालयों में पालक शिक्षक बैठक होती रही है, तथापि उपरोक्त लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित कर नई शिक्षा नीति 2020 के मंशानुरूप राज्य के प्रत्येक शासकीय विद्यालयों में पालक-शिक्षक बैठक नियमित रूप से कराए जाने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया है।
विद्यालयों में आयोजित की जाने वाली पालक-शिक्षक बैठक के प्राथमिक उद्देश्य निम्नानुसार हैं-

  • बच्चों के शारीरिक-मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय एवं पालको के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना।
  • बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालको को अवगत कराना जिससे कि बच्चों को सतत् प्रेरणा एवं उचित मार्गदर्शन मिल सके।
  • शिक्षक एवं पालकों के संयुक्त प्रयास से बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाना।
  • बच्चों की काउंसिलिंग कर उन्हे परीक्षा के तनाव से मुक्त कराना।
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ड्राप आउट रोकने के लिए पालकों की भूमिका सुनिश्चित करना।

उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति हेतु शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पालक-शिक्षक की अहम बैठक आयोजित करने हेतु निम्नानुसार समय सारणी निर्धारित की जाती है-

पालक-शिक्षक बैठकआयोजन का स्तरआयोजन दिनांक/अवधि
प्रथम मेगा बैठकसंकुल स्तर पर09/08/ 2024
द्वितीय बैठकविद्यालय स्तर परतिमाही परीक्षा पश्चात् 10 दिवस के भीतर
तृतीय बैठकविद्यालय स्तर परछःमाही परीक्षा पश्चात् 10 दिवस के भीतर


ज्यादा जानकारी हेतु पीडीऍफ़ डाउनलोड करें

Leave a Comment

You cannot copy content of this page