एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय [Eklavya Model Residential School 2023-24]

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतर्गत वर्ष 2023-24 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा के आयोजन संबंधी दिशा-निर्देश आईये जानें विस्तार से –

प्रवेश हेतु काउन्सिलिंग सूचना

EMRS प्रवेश सूचना विज्ञप्तिOpen
जिला स्तरीय मेरिट सूची हेतु सूचनाOpen
अंतिम परीक्षा परिणामOpen
परीक्षा परिणाम रोके गये छात्र सूचीOpen
जवाहर उत्कर्ष योजना 2024-25

प्रवेश हेतु मेरिट सूची-

टीप-सूची देखते समय pdf के प्रथम page में अन्य जिले का नाम दिख सकता है तों आपको घबराना नही है क्योंकि राज्य लेवल के 1 pdf को जिलावार अलग अलग pdf बनाया गया है | तो आपको जिस जिले का लिस्ट देखना है उसी लिस्ट में नीचे देखते जायें |

जिलापरिणाम
बालोदOpen
बलौदाबादार Open
बलरामपुर Open
बस्तरOpen
बीजापुरOpen
दंतेवाड़ा Open
धमतरी Open
गरियाबंद Open
गोरिला पेंड्रा मरवाहीOpen
जशपुरOpen
कबीरधामOpen
कांकेरOpen
कोंडागाँवOpen
कोरबाOpen
महासमुन्दOpen
मोहला मानपुर चौकीOpen
मुंगेलीOpen
नारायणपुरOpen
रायगढ़Open
राजनंदगाँवOpen
सक्तीOpen
सुकमाOpen
सूरजपुरOpen
सरगुजाOpen

एकलव्य विद्यालय प्रवेश संशोधित परीक्षा परिणाम 2023-24

जिलापरिणाम
बालोदOpen
बलौदाबादार Open
बलरामपुर Open
बस्तरOpen
बीजापुरOpen
बिलासपुर Open
दंतेवाड़ा Open
धमतरी Open
गरियाबंद Open
गोरिला पेंड्रा मरवाहीOpen
जशपुरOpen
कबीरधामOpen
कांकेरOpen
कोंडागाँवOpen
कोरबाOpen
कोरियाOpen
महासमुन्दOpen
मोहला मानपुर चौकीOpen
मुंगेलीOpen
नारायणपुरOpen
रायगढ़Open
राजनंदगाँवOpen
सक्तीOpen
सुकमाOpen
सूरजपुरOpen
सरगुजाOpen

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय योजना के उद्देश्य –

  • अनुसूचित जनजाति के बालक एवं बालिकाओं के लिए आवासीय शिक्षण संस्थाएँ स्थापित करना उनका संचालन करना तथा इस उद्देश्य के पूर्ति हेतु समस्त अनुषांगिक कार्य करना|
  • इन संस्थाओं में अध्ययनरत् बालक एवं बालिकाओं के शैक्षणिक, मानसिक, शारीरिक तथा सांस्कृतिक एवं नैतिक विकास की गतिविधियां को बढ़ावा देना
  • अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियो को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा उपलब्ध कराकर सामान्य जाति के समकक्ष लाना ।
  • विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु सक्षम बनाना ।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम 2024-25:-

ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु लिंकClick here
Online आवेदन करने की अंतिम तिथिNot yet Decleard……
Online आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथिNot yet Decleard……
प्रवेश पत्र जारी तिथिNot yet Decleard……
एकलव्य विद्यालय प्रवेश परीक्षा तिथिNot yet Decleard……
एकलव्य विद्यालय वेबसाईटClick Here
आवेदन के संबंध में दिशा निर्देशClick here
जवाहर उत्कर्ष योजना 2022-23

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु पात्रता :-

  • विद्यार्थी की आयु 01 जुलाई 2022 को 10 से 13 वर्ष के मध्य हो।
  • प्रवेश के समय कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए ।
  • छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

परीक्षा आवेदन हेतु फार्म 2024-25 :-

एकलव्य प्रवेश HM FormClick Here
एकलव्य विद्यालय आवेदन पत्र प्रारुपClick here
एकलव्य प्रवेश चिकित्सा प्रमाणपत्रClick Here
एकलव्य प्रवेश नक्सल प्रभावितClick Here
एकलव्य प्रवेश विधवा माता होने पर प्रमाण पत्रClick Here
एकलव्य प्रवेश सिकल सेल होने पर प्रमाण पत्रClick Here
जवाहर उत्कर्ष योजना 2024-25

परीक्षा आवेदन फार्म भरने हेतु विशेष व्यवस्था:-

भारत सरकार, जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के जगरूप एल आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु परीक्षा पध्दति में परिवर्तन किया है।

मुख्य परिवर्तन –

  1. वर्ष 2023-24 से प्रथम बार प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाईन पंजीयन www.eklavya.cg.nic.in के माध्यम से किया जा रहा है।
  2. प्रवेश परीक्षा द्वारा राज्य स्तरीय मेरिट सूची तैयार कर विद्यार्थी द्वारा चयन किए गये स्कूलों के प्राथमिकता के आधार पर स्कूल आबंटित किया जाना है।
  3. विद्यालय में प्रवेश हेतु अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के अतिरिक्त विशेष पिछड़ी जनजातीय समुदाय, DNT/NT / SNT समुदाय, वामपंथ उग्रवाद / विद्रोह / कोविड-19 में माता-पिता को खोने वाले बच्चे, विधवा माता के बच्चे, दिव्यांग माता-पिता के बच्चे तथा अन्य जैसे भूमि दान, अनाथ वर्ग के बच्चे आदि इसके साथ ही जिस विकासखंड में विद्यालय स्थित है उस विकासखंड के शासकीय अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक / पैरामेडिकल स्टॉफ / CES / एकलव्य विद्यालयों के स्टॉफ के बच्चों को प्रवेश में सीट का प्रावधान किया गया है।
  4. प्रवेश परीक्षा में प्रश्नपत्रों की संरचना में मानसिक क्षमता विकास, अंकगणित परीक्षा, भाषा हिन्दी, अंग्रेजी व क्षेत्रीय भाषा को शामिल करते हुए 100 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जायेंगे |
  5. उत्तर पुस्तिका के लिए ओ. एम. आर. शीट होगा जिस पर उत्तर दर्ज किए जायेंगे |
  6. इस बार ऑनलाईन आवेदन फार्म में प्रधान पाठक द्वारा विद्यार्थी के संबंध में एक प्रपत्र है जिसे भरकर ऑनलाई आवेदन में अपलोड किया जाना है अतः संबंधित प्रधान पाठक परिक्षण कर सही तरीके से जानकारी भर कर हस्ताक्षर कर विद्यार्थी एवं पालक को उपलब्ध कराया जाना है ।

प्रवेश पत्र जारी किया जाना :-

  • जिला स्तर से ऑनलाईन विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जायेगा या स्कूल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा |
  • इसके अतिरिक्त मोबाईल पर प्रवेश पत्र एवं परीक्षा की जानकारी दी जायेगी।

ऑनलाईन प्रवेश चयन प्रक्रिया:-

  • विद्यार्थी के प्रवेश परीक्षा में शामिल होने हेतु ऑनलाईन फॉर्म में अपलोड करने हेतु निर्धारित साईज का फोटो तथा प्रधानपाठक द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र प्रविष्ट करना होगा|
  • कक्षा 6वीं में प्रवेश एक प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जायेगा। जिसे Eklavya Model Residential School Selection Test (EMRSST) कहा जायेगा। प्रवेश लेने वाले इच्छुक विद्यार्थियों को EMRSST में शामिल होना पड़ेगा तथा अर्हता अर्जित करनी होगी ।

EMRSST हेतु प्रश्न पत्रों की संरचना :-

EMRSST ऑफलाईन मोड में आयोजित होगा परीक्षा की अवधि 02 घण्टे की होगी। कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जो 03 खण्डों में विभाजित होंगे। प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। प्रश्न पत्र का स्तर एनसीईआरटी / एससीईआरटी / सीबीएसई द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप कक्षा 5वीं के स्तर का हो सकेगा परीक्षा के विषय निम्नानुसार है:-

परीक्षा का पैटर्न-

परीक्षा का प्रकार प्रश्नों की संख्याअंक
मानसिक क्षमता विकास5050
अंकगणित परीक्षा2525
भाषा (हिन्दी, अंग्रेजी एवं क्षेत्रीय भाषा)2525
कुल 100100

टीप:- दिव्यांग छात्रों के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

उत्तर लिखने की विधि:-

  1. विद्यार्थी को ओ. एम. आर. पत्र द्वारा उचित स्थान पर उत्तर अंकित करने होंगे ।
  2. ओ. एम. आर. सीट पर लिखने के लिए केवल नीले / काले बॉल पॉईन्ट पेन का ही प्रयोग करना होगा। जो उनको स्वयं परीक्षा तिथि के दिन लाना होगा। पेंसिल का प्रयोग सख्ती से निषेध होगा।
  3. प्रत्येक प्रश्न के 04 संभावित उत्तर होंगे। जिसमें से केवल एक ही सही होगा। उम्मीदवार को सही उत्तर का चयन कर चुने गये उत्तर के संगत गोले को पूर्ण रूप से भरना होगा । उदाहरण के लिए यदि आपका उत्तर प्रश्न संख्या 10 के लिए B है तो B गोले को ही भरना होगा ।

परीक्षा केन्द्र पर विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र / OMR संबंधी प्रशिक्षण

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व सभी परीक्षार्थियों को OMR शीट में जानकारी कैसे भरे के संबंध में जानकारी दिया जाए। विद्यार्थी सही ढंग से OMR शीट में जानकारी भर सकें, जिसकी जिम्मेदारी पर्यवेक्षकों की होगी।

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन –

  • सभी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन राज्य स्तर पर किया जायेगा ।
  • मूल्यांकन के बादआयुक्त के अनुमोदन पश्चात् परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा |
  • मूल्यांकन में 02 विद्यार्थी समान अंक प्राप्त करने पर जन्मतिथि में वरीयता प्रदान की जायेगी ।

प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया –

  • मेरिट सूची के आधार पर आबंटित विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश समिति गठित की जावेगी।
  • प्रवेश समिति द्वारा विद्यार्थियों के आवश्यक अभिलेख के आधार पर प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की काउंसलिंग तथा प्रवेश की कार्यवाही सम्पन्न की जावेगी।
  • प्रवेश उपरांत प्रवेश सूची जिला समिति द्वारा अनुमोदन कराया जायेगा।
  • रिक्त सीटों पर प्रतिक्षा सूची से प्रवेश नीति 2023-24 के नियमानुसार प्रवेश दिया जावेगा ।

सीटों की संख्या:-

Not yet Decleard……

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु पात्रता :-

  • जिस शैक्षणिक सत्र में प्रवेश हो रहा है उस वर्ष में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु न्यूनतम आयु 10 वर्ष एवं अधिकतम आयु 13 वर्ष होना चाहिए ।
  • कक्षा 6वीं में प्रत्येक कक्षा के 02 शिक्षक होंगे जिसमें प्रत्येक कक्षा में 30 विद्यार्थी प्रवेशित होंगे। प्रवेश देने हेतु विद्यालय के प्राचार्य सक्षम प्राधिकार होंगे।
  • विद्यार्थी की आयु 10 से 13 वर्ष के मध्य हो। (दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये आयु सीमा में अधिकतम 02 वर्ष की छूट रहेगी)
  • प्रवेश के समय कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए ।
  • छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो ।
  • छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा घोषित जनजातीय वर्ग / समुदाय का सदस्य हो ।
  • विद्यार्थी को किसी अन्य विद्यालय से निष्काषित न किया गया हो ।
प्रवेश में आरक्षणClick Here

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया:-

चयन परीक्षा के लिए निर्धारित आवेदन पत्र निम्न स्थानों निःशुल्क प्राप्त किये जा सकेंगे –

  1. कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास शाखा) सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, छ.ग.
  2. संबंधित कार्यालय प्राचार्य, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छ.ग.
  3. आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से डाउनलोड कर प्राप्त की जा सकती है।
  4. यदि किसी कारणवश आवेदन पत्र की मूलप्रति उपलब्ध नहीं हो तो समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन (आवेदन पत्र ) को टकित कराकर भी आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।

परीक्षा केन्द्र :-

  • एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हैं, वहां के जिला मुख्यालयों / विकासखंड मुख्यालय स्तरीय हायर सेकेण्डरी / संकुल स्तरीय हायर सेकेण्ड्ररी में किया जायेगा।
  • इसके अतिरिक्त अन्य केन्द्र बनाने के संबंध में कलेक्टर अपने स्तर से निर्णय ले सकेंगे।
  • परीक्षा केन्द्रों को निर्धारण इस प्रकार से किया जाये कि किसी भी केन्द्र पर उतनी ही छात्र हो सके जिससे सोशल डिस्टेरिंग का पालन हो सके।
  • चयन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में अंकित केन्द्र में परीक्षा दे सकेंगे।
  • परीक्षा केन्द्र में संशोधन करने का आवेदन किसी भी परिस्थिति मान्य नहीं किया जायेगा।
  • बिना प्रवेश पत्र के कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।
  • प्रवेश पत्र जारी करने का अधिकार सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं संस्था प्रमुख होंगे।
  • परीक्षा केन्द्र में प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र, आधार कार्ड या परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाएं:-

  • निःशुल्क मेस सुविधा
  • पोषण आहार
  • शाला गणवेश (टी शर्ट, शार्ट्स एवं ब्लेजर, पी. टी. शूज, जूता, मोजा, टाई, बेल्ट, ट्रैक सूट)
  • स्कूल बैग
  • डेली यूज आयटम (अंडर वियर, बनियान, टॉवेल, टूथब्रश पेस्ट, नारियल तेल एवं साबुन (नहाने / कपड़ा धोने)
  • स्वच्छता प्रसाधन हेतु (सेनेटरी नेपकिन)
  • पाठ्य पुस्तक / कापियां एवं लेखन सामग्री
  • यात्रा व्यय (घर से स्कूल आने जाने )
  • यात्रा व्यय (विभिन्न गतिविधयों में विद्यार्थियों के बाहर जाने पर दैनिक भत्ता)
  • चिकित्सा व्यय

परीक्षा का माध्यम :-

चयन परीक्षा का माध्यम हिन्दी एवं अंग्रेजी होगा।

शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी हेतु Edudepart.com के सभी पोस्ट को पढ़े. हमने सभी पोस्ट को मुख पृष्ठ पर वर्गीकृत कर दिया है. शिक्षा विभाग से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करें.हमारी कोशिश रहेगी कि सम्बंधित जानकारी या आदेश का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराएँ . सभी पोस्ट को सभी शिक्षकों के साथ भी शेयर करें. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें नीचे links उपलब्ध है.
Share this post

You cannot copy content of this page