प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा

प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023-24

प्रयास विद्यालय चयन सूची परीक्षा दिनाँक 25 जून 2023-

  • 📚नवीन प्रयास विद्यालय प्रवेश Selection list जारी।
  • 25 जून 2023 को हुई थी नवीन प्रयास विद्यालय की प्रवेश परीक्षा।
  • 10 अगस्त को जारी किया गया है Selection list.
  • 18 अगस्त 2023 तक लेना है संबंधित विद्यालय में प्रवेश।
वर्गप्रवेश सूची
OBC-बालक (रायपुर)Open
OBC-बालिका (बिलासपुर)Open
SC-बालक (दुर्ग-पाटन)Open
SC-बालिका (रायपुर)Open

प्रयास विद्यालय परीक्षा परिणाम दिनाँक 30 अप्रैल 2023-

जिलापरिणाम
बलौदाबादार Download Here
महासमुन्दDownload Here
गरियाबंद Download Here
धमतरी Download Here
बेमेतरा Download Here
दंतेवाड़ा Download Here
बिलासपुर Download Here
बलरामपुर Download Here
बालोदDownload Here
दुर्गDownload Here
सूरजपुरDownload Here
सूरजपुर अंबिकापुरDownload Here
सुकमाDownload Here
सारंगढ़ बिलाईगढ़Download Here
सक्तीDownload Here
रायगढ़Download Here
राजनंदगाँवDownload Here
मोहला मानपुर चौकीDownload Here
मुंगेलीDownload Here
मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरीDownload Here
बीजापुरDownload Here
बस्तरDownload Here
कोंडागाँवDownload Here
नारायणपुरDownload Here
गोरिला पेंड्रा मरवाहीDownload Here
कोरियाDownload Here
कोरबाDownload Here
कांकेरDownload Here
कबीरधामDownload Here
जशपुरDownload Here
रायपुरDownload Here
जांजगीर चांपाDownload Here
खैरागढ़ छुईखदान गंडईDownload Here

प्रयास विद्यालय एक परिचय :-

प्रयास विद्यालय प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीडित / प्रभावित क्षेत्रों के शालाओं से पूर्व माध्यमिक (कक्षा 8वी) उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए पूर्णतया आवासीय एवं निःशुल्क गुणवत्तापरक हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल (यथा कक्षा 9वीं, 10वीं एवं 11वीं 12वीं) स्तर की स्कूल शिक्षा के साथ-साथ इंजीनियरिंग, मेडिकल, क्लेट, सी.ए./ सी. एस / सी. एम. ए. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु राज्य / राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने सक्षम / प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए कोचिंग के माध्यम से विद्यार्थियों को तैयार करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023-24 में परीक्षा कार्यक्रम :-

ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि27 फरवरी 2023
ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि29 मार्च 2023 (रात्रि 12:00 बजे तक)
ऑनलाईन भरे गये आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार30 मार्च से 03 अप्रैल 2023 तक
(रात्रि 12:00 बजे तक)
प्रवेश परीक्षा की तिथि-30 अप्रैल 2023 दिन रविवार
(प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक)
प्रयास विद्यालय आवेदन पत्र प्रारुपClick Here
ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु लिंकClick Here
प्रयास विद्यालय विभागीय वेबसाइटwww.tribal.cg.gov.in

प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा सत्र 2023-24 आवेदन कैसे करें :-

विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in या जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय से प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर कार्यालय में offline जमा करना होगा….

प्रयास आवासीय विद्यालय आदेश व फार्मClick Here

प्रयास विद्यालय योजनांतर्गत शामिल क्षेत्र :-

  • प्रदेश के सम्पूर्ण अनुसूचित क्षेत्र में स्थित शासकीय / अशासकीय शालाएं।
  • नक्सल प्रभावित शासकीय / अशासकीय शालाएं
  • विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (कमर, बैगा, बिरहोर, पहाड़ी कोरवा, अबूझमारिया, पंडो तथा भुजिया))

प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा सत्र 2023-24 में चयन हेतु मापदण्ड :

  • विद्यार्थी को प्रयास के निर्धारित विद्यालय से कक्षा 8वीं प्रथम श्रेणी / समकक्ष ग्रेड में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक से उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा |
  • नक्सल प्रभावित परिवार के बच्चों को सर्व-प्राथमिकता देते हुये चयन किया जायेगा |

प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा सत्र 2024-24 में चयन प्रक्रिया :-

विस्तृत जानकारी के लिये प्रयास आवासीय विद्यालय नियमावली 2023-24 देखें…

प्रयास आवासीय विद्यालय नियमावली-2023-24Click Here
Police Verified CertificateClick Here
प्रवेश परीक्षा Form DownloadClick Here

प्रयास विद्यालय प्रवेश में आरक्षण :-

अनुसूचित क्षेत्रों / उपयोजना क्षेत्रों में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग हेतु निम्नानुसार सीटें निर्धारित होंगी |

  • अनुसूचित जन जाति – 53%,
  • विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (PVPTG) 04%
  • अनुसूचित जाति 13%,
  • अन्य पिछड़ा वर्ग 20%
  • सामान्य वर्ग 10%
  • सीट रिक्त रहने पर अनुसूचित जाति तथा अनुसूचति जनजाति वर्ग परस्पर परिवर्तनशील होगा । इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग परस्पर परिवर्तनशील होगा।

प्रयास विद्यालय प्रवेश हेतु दस्तावेज सूची :-

  1. स्थायी जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  2. निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  3. शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र ।
  4. कक्षा 8वी की अंकसूची (नक्सल प्रभावित जिलें / अनुसूचित क्षेत्र से कक्षा-8वीं उत्तीर्ण)
  5. मेडिकल प्रमाण पत्र (कोई गंभीर बीमारी नहीं इस आशय से संबंधित)
  6. शाला में प्रवेश हेतु पालक / अभिभावक का घोषणा पत्र |
शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी हेतु Edudepart.com के सभी पोस्ट को पढ़े. हमने सभी पोस्ट को मुख पृष्ठ पर वर्गीकृत कर दिया है. शिक्षा विभाग से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करें.हमारी कोशिश रहेगी कि सम्बंधित जानकारी या आदेश का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराएँ . सभी पोस्ट को सभी शिक्षकों के साथ भी शेयर करें. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें नीचे links उपलब्ध है.
Share this post

You cannot copy content of this page