शिक्षक संबंधी आदेश व फॉर्म
शिक्षक संबंधी आदेश व फॉर्म (Teacher Order And Forms)
शिक्षक संबंधी आदेश
शिक्षक सेवा संबंधी आदेश –
- शिक्षक संविलियन आदेश व निर्देश (PDF Download)
- संभाग स्तरीय पदोन्नति आदेश ।
- संभाग स्तरीय वरिष्ठता सूची ।
- संभाग स्तरीय रिक्त पद ।
- संभाग स्तरीय पदोन्नति संबंधी जानकारी|
- शिक्षक अवकाश संबंधी आदेश
- समूह बीमा योजना (GIS)आदेश
- अनुग्रह राशि क्या है ?
- गतिरोध भत्ता संबंधी आदेश
- गृह भाड़ा भत्ता संबंधी आदेश
- अनुकम्पा नियुक्ति नियमावली
- वरिष्ठता निर्धारण आदेश
- अतिशेष शिक्षक आदेश
- वेतनवृद्धि कब व कैसे होती है ?
- वेतन विसंगति क्यों और कैसे ?
- तकनीकी त्यागपत्र संबंधी आदेश
- परीक्षा अनुमति आदेश
- व्याख्याता आहरण अधिकारी आदेश
- वाणिज्य का कला संकाय में पदोन्नति संबंधी
- स्नातक संबंधी आदेश
शिक्षक स्थानांतरण संबंधी आदेश –
शिक्षक पदोन्नति/क्रमोन्नति संबंधी आदेश –
- शिक्षक(UDT) पदोन्नति पर वेतन निर्धारण|
- प्रधान पाठक(मिडिल)/व्याख्याता पदोन्नति पर वेतन निर्धारण|
- शिक्षक पदोन्नति आदेश[PDF DOWNLOAD]
- शिक्षक संविलियन से क्या बदला ?
- संविलियन पश्चात पदोन्नति कैसे और कब होगी
- शिक्षक संविलियन से क्या कुछ बदला
- पदोन्नति में अनुभव 5 वर्ष से घटाकर 3 वर्ष संबंधी आदेश।
- पदोन्नति संबंधी विविध नियमावली|
- छत्तीसगढ़ पदोन्नति नियम, कैसे होगी वरिष्ठता का निर्धारण|
- क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान संबंधी आदेश
शिक्षक भर्ती संबंधी आदेश –
- शिक्षक भर्ती नियम-2019 के द्वारा नियुक्ति ?
- नई नियुक्ति में 3 वर्ष की परविक्षा अवधि व स्टायपेण्ड नियम।
- संविलियन पश्चात शिक्षक नियुक्ति कैसे होगी ।
- शाला में 2008 सेटअप अनुसार छात्र-शिक्षक अनुपात
- छत्तीसगढ़ संविलियन मध्यप्रदेश व राजस्थान से अलग
शिक्षक पेंशन संबंधी आदेश –
- पेंशन नियमावली व सेवानिवृत्ति या मृत्यु हितलाभ ।
- परिवार पेंशन संबंधी वित्त निर्देश-2022
- नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) 2015 के अंतर्गत निकास और प्रत्याहरण।
- नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के निवेशक को आवश्यक निर्देश
- NPS नॉमिनेशन [Nomination in NPS 2021]
- NPS खाता का संचालन कैसे करें ? क्या है प्रक्रिया आईये जानें
- अंशदायी पेंशन योजना का निवेश
- शासकीय सेवक के सेवा निवृत्ति अथवा मृत्यु होने पर क्या करें ?
- NPS पैसा निकासी में बड़ा बदलाव अब रिटायरमेंट के बाद पैसा निकालने में होगी आसानी
- GPF निकासी के क्या है नियम ?
- GPF Account (सामान्य भविष्य निधि खाता) खोलने क्या हैं निर्देश ?
शिक्षक संबंधी विविध आदेश –
शिक्षक संबंधी फॉर्म
अवकाश संबंधी फार्म :-
- आकस्मिक अवकाश फार्म (CL leave)
- अर्जित अवकाश फार्म (EL Leave)
- मातृत्व अवकाश फार्म
- पितृत्व अवकाश फार्म
- संतान पालन अवकाश फार्म
- चिकित्सा अवकाश फार्म
- मेडिकल अवकाश फार्म-1 (Medical Reimbursement)
- मेडिकल सर्टिफिकेट फार्म-3 (For Recommendation)
- मेडिकल सर्टिफिकेट फार्म-4 (For fitness)
- दत्तक संतान अवकाश
सेवा संबंधी फार्म :-
- शिक्षक उपस्थिति प्रपत्र
- कार्यभार ग्रहण प्रतिवेदन फार्म
- कार्यमुक्ति प्रतिवेदन फार्म
- गोपनीय चरित्रावली फार्म
- चल अचल संपत्ति प्रपत्र
- कार्य निष्पादन कार्य
- स्थानांनतरण फार्म
- अनुकंपा नियुक्ति संबंधी फार्म
- अंशदायी पेंशन योजना फार्म (Premature Exit)
- अंशदायी पेंशन योजना फार्म (Retirment Withdrawl)
- अंशदायी पेंशन योजना फार्म (Death Withdrawal)
- फैमली पेंशन फार्म
- कार्मिक संपदा फार्म
- एम्प्लाई डाटा फार्म
- LPC फार्म
- GPF Final संबंधी फार्म
- GPF खाता खोलने संबंधी फार्म
- GPF Sanction फार्म
- GPF अंतिम आहरण office फार्म
- GPF Advance आहरण फार्म
- GPF Advance Temporary आहरण फार्म
- त्योहार एडवांस फार्म
- परीक्षा अनुमति फार्म
- दो विषय में स्नातक सहमति पत्र
- दावा आपत्ति हेतु आवेदन
FOLLOW – Edudepart.com
शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया @WhatsApp @Twitter @Telegram@Facebook @ Youtube को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।
पंद्रह वर्ष हो गया है अभी तक प्रमोशन नहीं हुआ है। जबकि संविलियन1जुलाई 2018मे हो गया है और योग्यता एम ए (संस्कृत),डी.एड., पीजीडीसीए,बी.लिब,एन सी सी “सी”सर्टिफिकेट पास है। क्या काम के।
बहुत अच्छा sir
Aapko sadhuwad
यदि किसी महानुभावों के पास हो तो भेजने की कृपा कीजिए👇👇
कुछ वर्ष पूर्व शासन से एक निर्देश प्राप्त हुआ था…कि स्कूल भवन में किसी भी प्रकार के आयोजन जैसे बराती रूकना, गांव वालों की तरफ कोई पर्सनल आयोजन करना आदि के लिए मना किया गया था।
*अति आवश्यक है*🙏🏻🙏🏻
आप का यह प्रयास का कोई जवाब नही है। एल बी शिक्षक साथियो के लिए अनूठा संग्रह है एक लिंक में सब कुछ मिल जाता है और क्या चाहिए आप समय समय पर अपडेट करते रहिएगा। संविलियन आदेश सभी जिला का होता हो बहुत ही अच्छा होता।
बहुत जल्द अपडेट हो जायेगा………
बहुत अच्छा उम्दा बेहतरीन कलेक्शन है आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आभार इस साइट को रेगुलर अपडेट रखना यही विनती है आपसे बहुत ही वेबसाइट बहुत-बहुत धन्यवाद
बिलकुल सर आपको आने वाले हर update के बारे में update किया जायेगा……….