व्याख्याता पदोन्नति संबंधी

व्याख्याता पदोन्नति संबंधी विविध जानकारी|

  • शिक्षक/प्रधान पाठक(प्राथमिक) से व्याख्याता पद में होनी है पदोन्नति ।
  • राज्य स्तर से होनी है व्याख्याता पद पर पदोन्नति।
  • लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ द्वारा सभी संयुक्त संचालकों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों से मांगी गयी जानकारी।
  • जिसके लिये शिक्षक, शिक्षक (एल.बी.) तथा प्रधान पाठक(प्राथमिक शाला) स्नातकोत्तर (प्रशिक्षित ) की वरिष्ठता सूची दिनांक 01.04.2022 की स्थिति में राज्य स्तर पर जारी की गयी है ।
  • वन टाईम रिलेक्सेसन के तहत राजपत्र में व्याख्याता पद पर भी पदोन्नति हेतु दी गई है छुट।
  • राजपत्र में प्रकाशित कर एक बार के लिये पदोन्नति हेतु 5 वर्ष की सेवा को किया गया है 3 वर्ष।
  • सभी JD व DEO से जिले में कार्यरत शिक्षक , शिक्षक (एल.बी.) एवं प्रधान पाठक (प्राथमिक शाला ) स्नातकोत्तर प्रशिक्षित की संभागवार / जिलावार वरिष्ठता सूची मंगायी गयी है।
  • शिक्षक (एल.बी.) की वरीष्ठता सूची पृथक एवं शिक्षक व प्रधान पाठक (प्राथमिक शाला) की वरिष्ठता सूची पृथक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं ।
  • राज्य स्तर व्याख्याताओं के कुल स्वीकृत पद का 50% पद सीधी भर्ती से व 50% पद पदोन्नति से भरे जाने का है प्रावधान।
  • पदोन्नति से भरे जाने वाले 50% पदों में से आधे यानी कि 50% पद ई-संवर्ग(नियमित शिक्षकों) से व 50% पद (एल.बी.)संवर्ग से भरे जायेंगे।
  • यदि ई-संवर्ग में पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध नहीं होते हैं तो पदों को एल.बी.संवर्ग के शिक्षकों की पदोन्नति द्वारा भरा जायेगा।
  • यही प्रक्रिया टी-संवर्ग के लिये भी अपनाया जायेगा।
  • समस्त पदोन्नति विषयवार व सेटअप आधारित राज्य स्तर पर होगी।

राज्य स्तरीय व्याख्याता रिक्त पद:-

विषय(ई)(टी)
हिन्दी485275
अंग्रेजी233333
संस्कृत405444
गणित272675
भौतिक441492
रसायन222234
जीवविज्ञान239371
राजनीति विज्ञान340129
इतिहास21163
भूगोल234102
अर्थशास्त्र16849
वाणिज्य386409

टिप-रिक्त पदों कि जानकारी समय समय पर जारी विभिन्न जानकारी के आधार पर संकलन किया गया है | Edudepart रिक्त पद को प्रमाणित नहीं करता | अंतिम रूप से रिक्त पद राज्य सरकार जारी करेगी |

राज्य स्तरीय शिक्षक/प्रधान पाठक(प्रायमरी) वरिष्ठता सूची:-

संवर्गवरिष्ठता सूची
शिक्षक (एल.बी.) ई-संवर्गDownload Here
नियमित शिक्षक (ई-संवर्ग)Download Here

संभाग स्तरीय वरिष्ठता सूची (रायपुर संभाग):-

संवर्गआदेश
शिक्षक (एल.बी.) ई-संवर्गDownload Here
शिक्षक (एल.बी.) टी-संवर्गDownload Here
नियमित शिक्षक (ई-संवर्ग)
महासमुंद
Download Here
नियमित शिक्षक (टी-संवर्ग)
महासमुंद
Download Here

संभाग स्तरीय वरिष्ठता सूची (बिलासपुर संभाग):-

संवर्गआदेश
शिक्षक (एल.बी.) ई-संवर्गDownload Here
शिक्षक (एल.बी.) टी-संवर्गDownload Here
नियमित शिक्षक (ई-संवर्ग)Download Here
नियमित शिक्षक (टी-संवर्ग)Download Here

संभाग स्तरीय वरिष्ठता सूची (दुर्ग संभाग):-

संवर्गआदेश
शिक्षक (एल.बी.) ई-संवर्गDownload Here
शिक्षक (एल.बी.) टी-संवर्गDownload Here

संभाग स्तरीय वरिष्ठता सूची (सरगुजा संभाग):-

संवर्गआदेश
शिक्षक (एल.बी.) ई-संवर्गDownload Here
शिक्षक (एल.बी.) टी-संवर्गDownload Here

पदोन्नति हेतु लगने वाले प्रपत्र:-

प्रपत्र विवरणPdf Download
कार्यभार ग्रहण प्रतिवेदन Click Here
कार्यमुक्ति प्रतिवेदनClick Here
गोपनीय प्रतिवेदन/
कार्य निष्पादन प्रपत्र/
चल अचल संपत्ति
Click Here-1
Click Here-2
गोपनीय प्रतिवेदन नमुनार्थClick Here
प्रधान पाठक पदोन्नति हेतु प्रपत्र

पदोन्नति हेतु लगने वाले दस्तावेज:-

  • गोपनीय प्रतिवेदन:- एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों के लिये विगत 3 साल व नियमित शिक्षकों के लिये विगत 5 साल गोपनीय प्रतिवेदन।
  • कार्य निष्पादन प्रपत्र:- एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों के लिये विगत 3 साल व नियमित शिक्षकों के लिये विगत 5 साल का कार्य निष्पादन प्रपत्र जमा करना है।
  • चल अचल संपत्ति:- एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों के लिये विगत 3 साल व नियमित शिक्षकों के लिये विगत 5 साल चल अचल संपत्त संपत्ति विवरण।
  • शैक्षिक योग्यता की छायाप्रति:- कर्मचारी ने अपने सेवाकाल में स्नातक (बीए, बीएससी आदि) या स्नातकोत्तर (एम, एमएससी आदि) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो उनकी अंकसूची की छायाप्रति |
  • व्यावसायिक योग्यता की छायाप्रति :- व्यावसायिक योग्यता (डी.एड.,डी.पी.ई.,बी.टी.आई.,बी.एड) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो उनकी अंकसूची की छायाप्रति।
  • सर्विस बुक की छायाप्रति:- प्राधिकृत अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित सेवापुस्तिका में इन्द्राज किये गये शैक्षिक योग्यताव्यावसायिक योग्यता के पृष्ठ की छायाप्रति ।
  • परीक्षा अनुमति की छायाप्रति:-उपरोक्त योग्यता स्नातक (बीए, बीएससी आदि) या स्नातकोत्तर (एम, एमएससी आदि) हेतु परीक्षा में बैठने की अनुमति हेतु प्राप्त प्राधिकृत अधिकारी का अनुमति पत्रक ।
  • स्थानांतरण आदेश की छायाप्रति:-यदि किसी कर्मचारी का स्थानांतरण प्रशासनिक हुआ हो तो स्थानांतरण आदेश की छायाप्रति ।
शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी हेतु Edudepart.com के सभी पोस्ट को पढ़े. हमने सभी पोस्ट को मुख पृष्ठ पर वर्गीकृत कर दिया है. शिक्षा विभाग से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करें.हमारी कोशिश रहेगी कि सम्बंधित जानकारी या आदेश का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराएँ . सभी पोस्ट को सभी शिक्षकों के साथ भी शेयर करें. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें नीचे links उपलब्ध है.
Share this post

You cannot copy content of this page