समूह बीमा योजना [Group Insurance Scheme] (GIS 1985, 2003, 2017, 2020) के अंतर्गत जमा राशि का 70 प्रतिशत राशि की भुगतान का प्रावधान है वही मृत्त्यु हो जाने पर तृतीय श्रेणी कर्मचारी को 6 लाख वही द्वितीय श्रेणी के कर्मचारी को 7 लाख 20 हजार रूपये 1 जनवरी 2021 से दिए जाने का प्रस्ताव है ।
समूह बीमा योजना (GIS) 1985, 2003, 2017, 2020

समूह बीमा योजना (GIS) क्या है ?
समूह बीमा योजना ,GIS के अंतर्गत एक समूह बीमा पॉलिसी में नियोक्ता एक पॉलिसी खरीदने के द्वारा कर्मचारियों को सेवा लाभ प्रदान करता है। ऐसे में नियोक्ता ही पॉलिसीधारक होता है, तथा कर्मचारीगण पॉलिसी प्रावधानों एवं लाभों के लिए लाभार्थी बन जाते हैं। समूह बीमा योजना के अन्तर्गत आने वाले सभी समूह सदस्य एकसमान जोखिम के विरुद्ध कवर्ड रहते हैं।
GIS कब से लागू है ?
👉छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी समूह बीमा योजना, 1985 से लागू है
👉कुल कटौती का 30 प्रतिशत भाग बीमा निधि और शेष 70 प्रतिशत भाग बचत निधि में जमा होता है ।
अभी तक कुल 3 बार हो चुकी है राशि में वृद्धि –
- 01 जुलाई 2003
- 25 मई 2017
- 15 अक्टूबर 2020
01. 01 जुलाई 2003 की दर….

📑 समूह बीमा स्कीम आदेश वित्त निर्देश 17-2003
📑 वित्त निर्देश 22-2004 (समूह बीमा ब्याज पुनरीक्षण आदेश)
📑 वित्त निर्देश 08-2006 (समूह बीमा ब्याज पुनरीक्षण आदेश)
📑 वित्त निर्देश 11-2006 (समूह बीमा ब्याज पुनरीक्षण आदेश)
02. 25 मई 2017 की दर….

03 . 15 अक्टूबर 2020 की दर….

शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी हेतु Edudepart.com के सभी पोस्ट को पढ़े. हमने सभी पोस्ट को मुख पृष्ठ पर वर्गीकृत कर दिया है. शिक्षा विभाग से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करें.हमारी कोशिश रहेगी कि सम्बंधित जानकारी या आदेश का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराएँ . सभी पोस्ट को सभी शिक्षकों के साथ भी शेयर करें. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें नीचे links उपलब्ध है.