छत्तीसगढ़ अनुकंपा नियुक्ति नियम [Chhattisgarh Compassionate Appointment Rules ]

21,108

छत्तीसगढ़ अनुकंपा नियुक्ति नियम [Chhattisgarh Compassionate Appointment Rules ] : प्रावधान व शासनादेश के बारे में अद्यतन जानकारी दी गई है . यदि किसी को तत्संबंधित कोई बात पुछनी हो तो नीचे कमेंट जरुर करें |

छत्तीसगढ़ अनुकंपा नियुक्ति नियम [Chhattisgarh Compassionate Appointment Rules ]

अनुकंपा नियुक्ति क्या है ?

अनुकम्पा नाम का अर्थ “भगवान की कृपा” होता है। पर यहाँ अनुकंपा नियुक्ति जब मृतक कर्मचारी के परिवार की वित्‍तीय स्थिति उसके ना रहने पर दयनीय होने लगती है उसी को ध्‍यान में रखकर नियुक्ति किया जाता है .

अनुकंपा नियुक्ति का उद्देश्‍य

अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने का उद्देश्‍य शोक-संतप्‍त परिवार को वित्‍तीय संकट से उभारने के लिए तुरंत वित्‍तीय सहायता देना है।

Chhattisgarh Compassionate Appointment Rules
Chhattisgarh Compassionate Appointment Rules

छत्तीसगढ़ अनुकंपा नियुक्ति नियम

प्रावधान व शासनादेश

सेवाकाल के दौरान शासकीय सेवक की असामयिक निधन पर उसके आश्रित परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति

( मूल आदेश दिनाँक 14-06-2013 के आधार पर ) देने का प्रावधान है ।

अनुकंपा नियुक्ति संबंधी मूल आदेश दिनाँक-14-06-2013👇

📑अनुकंपा नियुक्ति का मूल आदेश

अनुकंपा नियुक्ति के पद :-

अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन की प्रक्रिया :-

अनुकंपा नियुक्ति हेतु विभागीय प्रक्रिया :-

अनुकंपा नियुक्ति में सबसे बड़ी समस्या

अनुकंपा नियुक्ति में सबसे बड़ी समस्या मौजूदा नियुक्ति के लिये योग्यता की है। दिवंगत शिक्षकों की पत्नियां 12वीं पास हैं, जबकि नियुक्ति के लिये TET व D.ED की अनीवार्यता बतायी जा रही है और इसके बिना अनुकंपा नियुक्ति नहीं हो पा रही है ।

निर्धारित योग्यता न होने पर चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्ति देने का प्रावधान है ।

अनुकंपा नियुक्ति हेतु भरती प्रक्रिया में छूट :-

अनुकम्पा नियुक्ति शासन द्वारा दिवंगत शासकीय सेवक के आश्रित परिवार को तात्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है, इसमें इच्छानुरूप पद पर नियुक्ति दिया जाये, यह आवश्यक नहीं है।

न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पर छुट की सीमा राज्य शासन के द्वारा तय की जायेगी।

अनुकंपा नियुक्ति संबंधी आदेश

अनुकंपा नियुक्ति संबंधी मूल आदेश दिनाँक-14-06-2013👇

📑अनुकंपा नियुक्ति का मूल आदेश

अनुकंपा नियुक्ति संबंधी मूल आदेश 2013 का संशोधित आदेश दिनाँक-23-02-2019👇

📑अनुकंपा संबंधी 2013 का मूल आदेश

पंचायत सचिव के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने संबंधी आदेश दिनाँक-08-01-2016👇

📑पंचायत सचिव के पद पर अनुकंपा नियुक्ति संबंधी

पंचायत सचिव के पद पर नियुक्ति नहीं देने संबंधी पुन:आदेश दिनाँक-28-06-2017👇

📑अनुकंपा नियुक्ति संबंधी

पंचायत विभाग का योग्यता में 3 वर्ष की छुट संबंधी आदेश दिनाँक-02-11-2011👇

📑अनुकंपा नियुक्ति संबंधी आदेश

अनुकंपा नियुक्ति में 10% की सीमा बंधन में शिथिलीकरण संबंधी आदेश आदेश दिनाँक – 22-05-2021👇

📑अनुकंपा नियुक्ति संबंधी आदेश

निर्धारित योग्यता के आधार पर अनुकंपा नियुक्ति देने संबंधी लोक शिक्षण संचालनालय का आदेश दिनाँक – 01-06-2021👇

📑अनुकंपा नियुक्ति संबंधी आदेश

सेवाकाल के दौरान शासकीय सेवक की मृत्यु होने पर अनुकम्पा नियुक्ति जारी एकजाई पुनरीक्षित निर्देश 07 march 2024

📑अनुकंपा नियुक्ति संबंधी आदेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.