मध्यान्ह भोजन संबंधी जानकारी [Mid Day Meal]

मध्यान्ह भोजन संबंधी जानकारी पोस्ट में हम जानेंगे :-

  • शाला में कार्यरत रसोइया का विवरण।
  • शाला में MDM संचालन कर्ता समूह का विवरण।
  • पोर्टल में दर्ज शाला की दर्ज संख्या।
  • शाला को जारी होने वाले चावल का माहवार आबंटन।
  • रसोइया व समूह के परिवर्तन पर Updation संबंधी वार्षिक प्रपत्र।
  • साथ ही Download करे माह के अंत में देय Monthly Data Format व मासिक MDM प्रपत्र।

मध्यान्ह भोजन संबंधी जानकारी

मध्यान्ह भोजन योजना क्या है :-

मध्याह्न भोजन योजना( Mid Day Meal Scheme) – भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके अन्तर्गत पूरे देश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों को दोपहर का भोजन निःशुल्क प्रदान किया जाता है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये पूरक पोषण की आवश्यकता होती है इस आशय से पुरे देश में यह योजना चलाई जा रही है जिससे बच्चों को दोपहर का भोजन दिया जा सके।

मध्यान्ह भोजन (MDM) का शालावार आबंटन कैसे पता करें – MDM allotment report

मध्यान्ह भोजन योजना का उद्देश्य :-

  • मध्यान्ह भोजन योजना 15 अगस्त 1995 से प्रारम्भ हुई ।
  • इस योजना के अंतर्गत सितम्बर 2004 से छात्र-छात्राओं को पका हुआ भोजन देने का प्रावधान किया गया ।
  • 3 अक्टूबर 2007 से इस योजना का विस्तार करते हुए उच्च प्राथमिक शाला (कक्षा 6वीं से 8वीं तक) के विद्यार्थियों को भी मध्यान्ह भोजन की सुविधा दी गई ।
  • तथा 01 अप्रैल 2008 से यह योजना राज्य के समस्त शासकीय अनुदान प्राप्त अशासकीय शालाओं में संचालित है ।
  • 01 दिसम्बर 2009 से रसोइयों को प्रतिमाह 1000/- रूपये प्रतिमाह मानदेय वर्ष में कुल 10 माह के लिए दिया जाता है ।
  • जिसमें केन्द्रांश 600/- तथा राज्यांश 400/ रूपये है ।
  • दिनांक 01.04.2013 से 200/- प्रतिमाह अतिरिक्त राज्यांश के साथ 1200 रूपये प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा है ।

MDM संबंधी समस्त आदेश निर्देश Download

मध्यान्ह भोजन रसोइया [MDM Cook Rule] Download

मध्यान्ह भोजन योजना कूकिंग कास्ट विवरण

MDM Cooking Cast Order 25-01-2023 Download

शाला का स्तर=>प्राथमिक शालाउच्च प्राथमिक शाला
केन्द्रांश राशि₹ 3.27₹ 4.90
राज्यांश राशि₹ 2.42₹ 3.27
कुल योग₹ 5.69₹ 8.17
LPG गैस हेतु
(यदि हो तो)
₹ 0.20₹ 0.30

मध्यान्ह भोजन योजना खाद्य सामग्री विवरण

क्र.खाद्य
सामग्री
प्राथमिक शाला
(प्रति छात्र मात्रा)
उच्च प्राथमिक शाला
(प्रति छात्र मात्रा)
01.चावल100 ग्राम150 ग्राम
02.दाल20 ग्राम30 ग्राम
03.आचार7.93 ग्राम11.90 ग्राम
04.सोया बड़ी10 ग्राम15 ग्राम
05.तेल5 ग्राम7.94 ग्राम
06.नमक6.35 ग्राम9.52 ग्राम

मध्यान्ह भोजन संबंधी विविध जानकारी

सभी जानकारी mdm.cg.nic.in वेबसाइट में उपलब्ध डाटा के आधार पर दी गयी है। और आपकी जानकारी के लिये व संबंधित सेवा का Direct Link create करने के लिये एक ब्लॉक का उदाहरण दिया गयी है। आप अपने शाला की जानकारी के लिये Link में जाने के बाद संबंधित पेज के ऊपर में दिये Back बटन के द्वारा अपने जिले, ब्लाक व स्कूल का चयन कर जानकारी देख सकते हैं।

मध्यान्ह भोजन संबंधी सेवायेंजानकारी देखें
मध्यान्ह भोजन अंतर्गत अपने शाला में कार्यरत रसोइया की जानकारी देखेंClick Here
मध्यान्ह भोजन संचालन कर्ता समूह की जानकारी देखेंClick Here
मध्यान्ह भोजन पोर्टल के अनुसार अपने शाला की वर्तमान दर्ज संख्या देखेंClick Here
मध्यान्ह भोजन माहवार आबंटन की जानकारी देखें Click Here
शाला की मध्यान्ह भोजन संबंधी समस्त जानकारी देखेंClick Here
मध्यान्ह भोजन योजना का मुख्य वेबसाइट लिंकClick Here
मध्यान्ह भोजन योजना संबंधी राष्ट्रीय वेबसाइट का लिंकClick Here
अपने संकुल की UDISE ID देखें Click Here
मध्यान्ह भोजन योजना मासिक प्रपत्र MDCF (अंग्रेजी)Click Here
मध्यान्ह भोजन योजना मासिक प्रपत्र Click Here
मध्यान्ह भोजन योजना अन्तर्गत रसोइया, समूह का विवरण व दर्ज संख्या सुधार संबंधी वार्षिक प्रपत्रClick Here

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अन्तर्गत रसोईया मानदेय एवं कुकिंग कास्ट की राशि भुगतान संबंधी निर्देश

सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कुकिंग कास्ट की राशि एवं रसोईया मानदेय भुगतान प्रक्रिया नवीन निर्देश दिया गया है। जिसके द्वारा सभी विकासखण्डों को एक्सिस बैंक के Login एवं Password के द्वारा जिसके द्वारा SNA System के तहत कार्यवाही की जा सके ।

सभी जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल अपने जिले के कुकिंग कास्ट की राशि राज्य कार्यालय को अग्रेषित करने के निर्देश दिये गये हैं जिससे संचालनकर्ता समूहों के देयकों का भुगतान SNA Account से किया जा सके।

देयक अग्रेषित करने में देरी होने से संचालनकर्ता समूहों के देयकों के भुगतान में भी देरी होगी जिसके लिये समस्त DEO की जिम्मेदार होंगी ।

  • मध्यान्ह भोजन रसोइया एवं कुकिंग कास्ट भुगतान संबंधी आदेश दिनाँक 21-10-2021Download
  • SNA Account से भुगतान की प्रकिया संबंधी आदेश दिनाँक 21-10-2021Download

SNA Account System क्या है :-

SNA (Singal Nodel Accounts) का उद्देश्य सभी महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधियों की खातों की एक एकीकृत, पूर्ण प्रणाली प्रदान करना है। जिसके तहत भुगतान प्रक्रिया में सुगमता आयेगी। सुझाव यह है कि अलग-अलग देश अंतरराष्ट्रीय तुलनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए अपनी राष्ट्रीय लेखा प्रणाली के निर्माण में एक गाइड के रूप में SNA का उपयोग करते हैं

SNA भुगतान प्रक्रिया

हम जानते हैं कि रसोइया मानदेय व कुकिंग कास्ट की राशि में केन्द्र व राज्य का अंश होता था जिसे ट्रेजरी के माध्यम से देय होता था। अब इसके लिये SNA (Singal Nodel Accounts या State Nodal Agency) बनाया गया है जिसमें एक ही खाता रहेगा जिसे District Level Agency व Block level Agency Use करेगी। इस पुरी प्रक्रिया में फंड केवल State Level Agency के पास रहेगी जिसके द्वारा भुगतान की पुरी प्रक्रिया होगी।

रसोईया मानदेय एवं कुकिंग कास्ट मानदेय के भुगतान की प्रक्रिया ।

मध्याहन भोजन योजना अंतर्गत भविष्य में सभी देयकों का भुगतान SNA Account के माध्यम से किया जाना है। इस हेतु देयक BEO (मेकर) के Login से बनाकर DEO को अग्रेषित किया जाना है इसके पश्चात् DEO (चेकर) द्वारा आवश्यक जांच कर उसे भगतान हेतु राज्य कार्यालय को अग्रेषित किया जाना है। तत्पश्चात् SNA Account से सभी संबंधितों के Account में भुगतान RTGS / NEFT के माध्यम से किया जायेगा।

राज्य कार्यालय से भुगतान की कार्यवाही हेतु बैंक को जानकारी भेजे जाने के उपरान्त उसकी 01 कॉपी संबंधित BEO को प्राप्त होगी, जिसकी Hard Copy निकालकर कार्यालय में लेखा संधारण के रूप में रखा जाना है।

FOLLOW – Edudepart.com

शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया @WhatsApp @Twitter @Telegram@Facebook @ Youtube को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply