राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSE 2023-24)

23,509

NMMSE : भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) के अन्तर्गत राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति (National Means-cum- Merit Scholarship) प्राप्ति हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित शासकीय ( State Government) विद्यालय, शासकीय अनुदान प्राप्त ( Govt. Aided ) विद्यालय, स्थानीय निकाय (Local body) विद्यालय के कक्षा 8वीं (सत्र 2023-24 ) में अध्ययनरत विद्यार्थी जो पिछली कक्षा (7वीं) में 55% ( SC / ST हेतु 5% छूट) अंक के साथ उत्तीर्ण हों एवं उनके पिता / पालक की कुल वार्षिक आय रु 3.5 लाख (रु. तीन लाख पचास हजार) से अधिक न हों, आवेदन कर सकते है। NMMS परीक्षा के लिए निःशुल्क ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित है। NMMS के लिए छत्तीसगढ़ राज्य हेतु कुल आबंटित कोटा 2246 है।

राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा

[NMMSE 2023-24]

NMMSE
NMMSE

राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति (NMMSE) क्या है ?

नोट केन्द्रीय विद्यालय / नवोदय विद्यालय / अशासकीय विद्यालय / आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को NMMSE हेतु पात्रता नहीं हैं।

आवेदन में संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज :

  1. सभी आवेदकों हेतु अनिवार्य :
  • आय प्रमाण पत्र – विद्यार्थी के पिता / पालक की सभी स्रोतों से सत्र 2022-23 अर्थात 31 मार्च 2022 के पश्चात सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र । पिता / पालक शासकीय या अर्द्ध शासकीय कर्मचारी हों तो उनके विभागीय सक्षम अधिकारी द्वारा जारी सत्र 2022-23 का आय प्रमाण-पत्र |
  • अंक सूची – कक्षा 7वीं उत्तीर्ण अंकसूची ।
  1. जाति प्रमाण पत्र – अनुसुचित जाति (SC) एवं अनुसुचित जनजाति (ST) विद्यार्थियों के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा विद्यार्थी के नाम पर जारी जाति प्रमाण पत्र |

नोट – सक्षम अधिकारी (कलेक्टर / अनुविभागीय अधिकारी / तहसीलदार / नायब तहसीलदार आदि)

NMMSE परीक्षा आवेदन संबंधी विवरण :-

प्राचार्य के पास आवेदन कि अंतिम तिथि08 सितम्बर 2023 तक
विकासखंड परीक्षा केन्द्र में फॉर्म जमा कि अंतिम तिथि11 सितम्बर 2023
परीक्षा तिथि10 दिसम्बर 2023
प्रथम पेपरप्रात: 10:00 से 11:30 तक(1:30 घंटा)
द्वितीय पेपरप्रात:-01:00 बजे से 02:30 बजे तक(1:30 घंटा)
आवेदन निर्देश व विवरणिका :-Open
आवेदन संबंधी आदेश :-Open
Offline आवेदन फार्म Open
NMMSE

NMMSE परीक्षा के लिये पात्रता :-

  • छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित शासकीय (State Government ) विद्यालय शासकीय अनुदान प्राप्त (Govt. Aided) विद्यालय, स्थानीय निकाय (Local body) विद्यालय के कक्षा 8वीं (सत्र 2023-24 ) में अध्ययनरत विद्यार्थी हो।
  • पिछली कक्षा अर्थात कक्षा-7वीं में 55% (SC/ST हेतु 5% छूट) अंक के साथ उत्तीर्ण हों।
  • विद्यार्थी के पिता / पालक की वार्षिक सकल आय ₹3.5 लाख (तीन लाख पचास हजार रुपये) से अधिक न हो।
  • शासन द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत चयनित विद्यार्थियों को किसी एक छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकेगा।
  • NMMSE के लिए छत्तीसगढ़ राज्य हेतु कुल आवंटित कोटा 2246 हैं।
  • केन्द्रीय विद्यालय / नवोदय विद्यालय / अशासकीय विद्यालय / आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र को NMMSE हेतु पात्रता नहीं है।

NMMSE में छात्रवृत्ति :-

छात्रवृत्ति उक्त योजना के अन्तर्गत NMMS परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक प्रति माह रु.1000 ( रु. एक हजार) छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

NMMSE परीक्षा के लिये आवश्यक दस्तावेज :-

  • आय प्रमाण पत्र – विद्यार्थी के पिता / पालक की सभी स्रोतों से सत्र 2022-23 अर्थात 31 मार्च 2022 के पश्चात सक्षम अधिकारी (कलेक्टर / अनुविभागीय अधिकारी / तहसीलदार / नायब तहसीलदार आदि) द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र पिता / पालक शासकीय या अर्द्ध शासकीय कर्मचारी हों तो उनके विभागीय सक्षम अधिकारी द्वारा जारी सत्र 2022-23 का आय प्रमाण-पत्र।
  • अंक सूची – कक्षा 7वीं उत्तीर्ण अंकसूची ।
  • जाति प्रमाण पत्र – अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) विद्यार्थियों के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा विद्यार्थी के नाम पर जारी जाति प्रमाण पत्र ।

NMMSE परीक्षा के लिये आवेदन प्रक्रिया :-

  • विद्यार्थी हेतु ( 08 सितम्बर 2023 तक ) – प्राचार्य / प्रधान पाठक द्वारा सत्यापित किए, पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र में आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर प्रवेश पत्र के साथ अध्ययनरत विद्यालय में 08 सितम्बर 2023 तक जमा करना होगा।
  • प्राचार्य / प्रधान पाठक हेतु (11 सितम्बर 2023 तक) – प्राचार्य / प्रधान पाठक को प्राप्त आवेदन पत्र सह दस्तावेज एवं सूची अपने विकासखण्ड के निर्धारित परीक्षा केन्द्र (संलग्न सूची) में 11 सितम्बर 2023 तक जमा करना होगा।
  • परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष हेतु ( 15 सितम्बर 2022 तक ) परीक्षा केन्द्र में जमा आवेदन में केन्द्राध्यक्ष द्वारा केन्द्र कोड (संलग्न सूची से) एवं सरल क्रमांक यथा 0001 0002, 0003.0004 आवंटित किया जायेगा।डोल नम्बर आमंटित (उदाहरण देखें) युक्त नोमिनल रोल (संलग्न प्रपत्र के अनुरूप) की हार्ड कॉपी एवं साफ्ट कॉपी (एक्सल सीट की सी.डी.) दिनांक 15 सितम्बर 2023 तक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्(SCERT), छत्तीसगढ़ रायपुर में अनिवार्यतः जमा करना होगा।
  • अपूर्ण एवं सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दस्तावेज रहित आवेदनों को निरस्त करें / परीक्षा केन्द्र में जमा ना करें।

Download

NMMSE परीक्षा का माध्यम :-

  • हिन्दी / अंग्रेजी

NMMSE परीक्षा का पाठ्यक्रम :-

  • NMMSE – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड (CGBSE) के कक्षा 8 तक पाठ्यक्रम पर

NMMSE परीक्षा का प्रश्न पत्र :-

  • PAPER (1) बौद्धिक योग्यता परीक्षण (MAT) | प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित
  • PAPER (II) शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT)। प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित

NMMSE परीक्षा का ऋणात्मक अंकन (Negative marking) :-

  • ऋणात्मक अकन (Negative marking) नहीं है।
NMMSE अभ्यास प्रश्न पत्र – सामाजिक विज्ञानPDF Download
NMMSE अभ्यास प्रश्न पत्र – विज्ञानPDF Download
NMMSE

FOLLOW US – Edudepart.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.