राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन

शिक्षक सम्मान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है  इस पोस्ट में पूरा विवरण बताया जायेगा आप ध्यान से और पूरा इस पोस्ट को पढ़ें तभी समझ में आएगा क्योकि प्रक्रिया काफी लम्बी है ,आवेदन में आपको बहुत सी जानकारी अपलोड भी करनी है , इस संबंध में आपकी पूरी सहायता की जायेगी आप ध्यान से इस आर्टिकल को पढें।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

सभी सम्माननीय शिक्षकों के लिए उनके सम्मान हेतु राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमे पुरे भारत वर्ष के शिक्षक गण अपनी सभी जानकारी ऑनलाइन भरते है और विभाग द्वारा सभी के डाटा कलेक्ट कर शिक्षकों का चयन किया जाता है।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए ऑनलाइनआवेदन (National Award To Teacher ) मंगाए जाते है जिसके अंतर्गत  भारत शासन नई दिल्ली द्वारा प्राप्त पत्र में कुछ दिशा निर्देश जारी किया गया है जिसका अध्ययन आप निचे चित्र के माध्यम से कर सकते है। वर्ष 2023 के लिए राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 05 जून 2023 से प्रारम्भ हो गया है।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार Time table ScheduleOpen

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए समय सारणी:-

आवेदन प्रक्रियाआवेदन तिथि
आवेदन प्राम्भ तिथि05 जून 2023
आवेदन की अंतिम तिथि15 जुलाई 2023
जिला चयन समिति द्वारा राज्य समिति को रिपोर्ट 16 जुलाई से 25 जुलाई 2023
राज्य समिति द्वारा शॉर्टलिस्ट करना26 जुलाई से 2 अगस्त 2023
शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवार को सूचना4 से 5 अगस्त 2023
चयन प्रक्रिया Jury द्वारा7 से 14 अगस्त 2023
अनुमोदन के बाद चयनित उम्मीदवार को सूचना16-18 अगस्त 2023
पूर्वाभ्यास और पुरस्कार समारोह4 & 5 सितंबर 2023

शिक्षक (राष्ट्रीय) सम्मान के लिए आवेदन – (National Award To Teacher 2023) आपको ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से करना है जिसका वेब एड्रेस है  https://nationalawardstoteachers.education.gov.in/

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन प्रक्रिया:-

  • राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन करने हेतु मानव संसाधन विकास मंत्रालय के Website पर जाना होगा |
  • Website का लिंक ऊपर दिया गया है।
  • सबसे पहले होम पेज पर मौजूद Login button पर क्लिक करेंगे.
  • पहली बार Nomination करने पर New Registration पर क्लिक करेंगे एवं संस्थान का प्रकार, आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा को अंकित कर Next पर क्लिक करेंगे |
  • अंकित किए गए ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा, जिस पर क्लिक करके वेरीफाई कर लेंगे|
  • दोबारा लॉगिन पर क्लिक कर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासवर्ड अंकित करेंगे एवं फॉर्म के बाकी सभी स्टेप्स में अपनी सभी जानकारी भरते जायेंगे | जिसमें :-
    1. Login as Applicant
    2. list of forms to be filled
    3. Insrtuction
    4. Presonal Detail Entry Form
    5. School Detail SChool Forms
    6. Service Record Entry Form
    7. Objective Criteria Details Entry Form
    8. Criteria Based on Performance
    9. Upload Supporting Documents
    10. Preview the application
    11. Final Submission
  • Registration की पूरी प्रक्रिया के लिए ऊपर दिए गए User Manual देखें |
  • National Teachers awards के लिए सरकारी व निजी विद्यालयों के शिक्षक सभी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए कोचिंग व ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक आवेदन नहीं कर सकेंगे।
  • इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को भी पुरस्कार के लिए आवेदन देने का अवसर दिया गया है।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन की पात्रता:-

  • मान्यता प्राप्त प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक/ माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत स्कूल शिक्षक और स्कूलों के प्रधानाध्यापक निम्न शर्तों के साथ आवेदन कर सकते हैं।
  • राज्य सरकार / केंद्र शासित प्रदेश द्वारा संचालित स्कूल, स्थानीय निकायों द्वारा संचालित स्कूल, राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूल के शिक्षक हों।
  • केंद्र सरकार स्कूल यानी केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, AEESद्वारा संचालित स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के शिक्षक हों।
  • CBSE द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल के शिक्षक हों।
  • CISCE द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल के शिक्षक।
  • आम तौर पर सेवानिवृत्त शिक्षक पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होते हैं, लेकिन जिन शिक्षकों ने कम से कम चार महीने यानी 30 अप्रैल तक सेवा की हो, जिस वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार संबंधित हैं) अगर वे सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आवेदन कर सकते हैं।

कौन पात्र नहीं होंगे ?

  • शैक्षिक प्रशासक, शिक्षा निरीक्षक और प्रशिक्षण संस्थानों के कर्मचारी इन पुरस्कारों के लिए पात्र नहीं हैं।
  • ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक / प्रधानाध्यापक इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते।
  • केवल नियमित शिक्षक और प्रधानाध्यापक ही पात्र होंगे।
  • संविदा पर बहाल शिक्षक एवं शिक्षा मित्र पात्र नहीं होंगे |

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार हेतु चयन के लिए मापदंड:-

Category A: Objective Criteria उद्देश्य मापदंड:-

क्रमाँकObjective Criteria उद्देश्य मानदंडअधिकतम अंक
01.शिक्षक द्वारा समुदाय, माता-पिता, पूर्व छात्रों आदि को स्कूल में किसी भी तरह से योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया गया कार्य उदा। भौतिक आधारभूत संरचना, कंप्यूटर, मध्याह्न भोजन, धन, पुस्तकें आदि।3
02.पिछले 5 वर्षों में प्रकाशन (अंतर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय पत्रिकाओं में शोध पत्र/लेख (आईएसएसएन के साथ), पुस्तकें (आईएसबीएन के साथ), आदि)3
03.पिछले 3 वर्षों की वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट या अन्य प्रदर्शन मूल्यांकन उपकरण3
04.पिछले 3 वर्षों की वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट या अन्य प्रदर्शन मूल्यांकन उपकरण3
05.क्या शिक्षक बिना किसी शिकायत के नियमित रूप से स्कूल आ रहा है?2
06.क्या शिक्षक नियमित रूप से सेवाकालीन प्रशिक्षण में भाग ले रहा है जिसमें वह प्रतिनियुक्त है?2
07.क्या शिक्षक SWAYAM या किसी अन्य MOOCS प्लेटफॉर्म के तहत किसी भी पाठ्यक्रम के लिए नामांकित है2
08.एससीईआरटी, बोर्ड या एनसीईआरटी के लिए ई-सामग्री, पाठ्यपुस्तकों, शिक्षक पुस्तिकाओं का विकास2
Subtotal20

Category B: Criteria based on performance (Indicative and illustrative only) प्रदर्शन के आधार पर मानदंड (केवल सांकेतिक और उदाहरणात्मक):-

क्रमाँकperformance Criteria प्रदर्शन मापदंडअधिकतम अंक
01.छात्रों पर अपने शिक्षण के अधिक प्रभाव के लिए शिक्षक द्वारा किए गए अभिनव प्रयोग (जैसे आईसीटी, आनंदमय शिक्षण तकनीक का उपयोग)। शिक्षण शिक्षण सामग्री, कम लागत वाली शिक्षण सहायक सामग्री आदि सहित दैनिक शिक्षण गतिविधियों में उपयुक्त शैक्षणिक दृष्टिकोण का विकास और उपयोग (नवाचारों/प्रयोगों की संख्या, पैमाने और प्रभाव के आधार पर)30
02.पाठ्येतर गतिविधियों का संगठन (संख्या, पैमाने और प्रयोगों के प्रभाव के आधार पर)25
03.(a)स्कूल के बुनियादी ढांचे और बच्चों में सामाजिक जागरूकता फैलाने के लिए समाज को संगठित करना।
(b) राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना |
25
Subtotal80
GrandTotal100

Edudepart.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.