Book and Uniform Online Entry 2023-24

book and uniform online entry : इस वर्ष स्कूलों को मिलने वाली पाठ्यपुस्तक और गणवेश की Online Entry ssachhattisgarh.gov.in में कैसे करें जानते हैं। सबसे पहले तो हमें अपने पासवर्ड को प्राप्त कर Reset करना होगा तो जानते हैं कि इसे कैसे करें?

Book Entry Direct LinkOpen
Book and Uniform Online Entry

पाठ्यपुस्तक और गणवेश की Online Entry

[book and uniform online entry]

book and uniform online entry
book and uniform online entry

Book व Uniform Entry के लिये Password Reset कैसे करें?

पहली बार इस पोर्टल में जाने पर आपको अपने स्कूल का Profile Update करना होगा और Password को रिसेट करना होगा उसके बाद ही आप पुस्तक व गणवेश की Entry कर सकते हैं जिसका पूरा Process आगे step-by-step दिया गया है ।

👉 आपका User ID व Password आपके स्कूल का UDise Code होगा जिससे पहली बार login करके Pssword को Reset करना होगा |

👉फिर भी login नहीं हो रहा हो तो सबसे पहले Forget Password करके नीचे दिये गये Interface की तरह अपना Udise Code व HM का मोबाइल नम्बर दर्ज कर नीचे दिये गये Screen Shot की तरह अपना पासवर्ड देख सकते हैं।

👉Password प्राप्त कर सबसे पहले login करने पर आपको नीचे दिये गये Screen Shot की तरह अपने स्कूल का profile update व Password change करने के लिये कहेगा ।

book and uniform online entry

Book and Uniform Online Entry 2023-24

book and uniform online entry

👉अब पुन: login करने पर Book entry व Uniform entry का Option आ जायेगा।

Book व Uniform Entry कैसे करें?

  • सबसे पहले ऊपर दिये गये लिंक से सर्व शिक्षा अभियान के पोर्टल पर जायें।
  • आपकी सुविधा के लिए ऊपर Book Entry का Direct लिंक दिया गया है |
  • या स्कूल शिक्षा विभाग के सर्व शिक्षा अभियान के मुख्य पेज पर पहुँच जाकर Right Side में दिए गए विकल्प Book व Uniform Entry Section में जा सकते हैं |
  • यहाँ दो विकल्प दिये गये हैं
    1. School Login
    2. Cluster Login
  • जहां School Login पर जाकर Book व Uniform विकल्प पर जाकर अपने स्कूल की जानकारी दर्ज कर सकते हैं।
  • User Name और Password की सहायता से पोर्टल पर Login करें।
  • यहाँ आपको left side में Text Book(PS/MS) और Uniform का Option दिखाई देगा |

Text Book Entry

Text Book entry में चार अन्य विकल्प दिए गया है-

  1. Enrollment Entry 
  2. Verify Books Received From Sankul 
  3. Book Distribution To Students 
  4. Book Distribution Report 

1. Enrollment Entry – इस Options में जाके अपने स्कूल की दर्ज संख्या कक्षावार और बालक बालिका वार दर्ज करनी है।

2. Verify Books Received From Sankul – इस Options में जाके संकुल से प्राप्त पुस्तकों का सत्यापन (Verify) करनी है।

3. Book Distribution To Student – इस Options में संकुल से प्राप्त पुस्तकों को कक्षावार वितरण करनी है ।

4. Book Distribution Report –इस Options संकुल से प्राप्त पुस्तकों की जानकारी, वितरण की जानकारी, शेष बचत की जानकारी देख सकते है।

Uniform Entry

Uniform विकल्प में तीन विकल्प दिया गया है-

  1. Verify Uniform Received From Sankul 
  2. Uniform Distribution To Students 
  3. Uniform Distribution Reports

1. Verify Uniform Received From Sankul – इस Options में संकुल से प्राप्त गणवेश का सत्यापन (Verify) करनी है।

2 .Uniform Distribution To Students – इस Options में संकुल से प्राप्त गणवेश को कक्षावार वितरण करनी है ।

3. Uniform  Distribution Reports – इस Options संकुल से प्राप्त गणवेश की जानकारी, वितरण की जानकारी, शेष बचत की जानकारी देख सकते है।

  • सभी CAC User Name और Password की सहायता से पोर्टल पर Login कर सकते हैं ।
  • Login से पहले इनको भी अपना Profile Update व Password Update कर लेना होगा |
  • यहाँ आपको left side में Text Book और Uniform का Option दिखाई देगा |

Text Book Entry

Text Book entry में तीन अन्य विकल्प दिए गया है-

  1. Books Received From TBC 
  2. Book Distribution To School 
  3. Book Distribution Report 

1. Books Received From TBC  इस Options में जाके पाठ्य पुस्तक निगम से प्राप्त पुस्तकों की Entry करनी है।

2.Book Distribution To School इस Options में पाठ्य पुस्तक निगम से प्राप्त पुस्तकों को स्कूलों को कक्षावार वितरण करनी है ।

3. Book Distribution Report –इस Options पाठ्य पुस्तक निगम से प्राप्त पुस्तकों की जानकारी, स्कूलों को पुस्तक वितरण की जानकारी, शेष बचत की जानकारी को देख सकते है।

Uniform Entry

Uniform विकल्प में तीन विकल्प दिया गया है-

  1. Uniform Received From Hathkargha
  2. Uniform Distribution To School 
  3. Uniform Distribution Reports

1. Uniform Received From Hathkargha इस Options में जाके हाथकरघा से प्राप्त गणवेश की Entry करनी है।

2 .Uniform Distribution To School इस Options में हाथकरघा से प्राप्त गणवेश को स्कूलों को कक्षावार वितरण करनी है ।

3. Uniform Distribution Reports – इस Options संकुल से प्राप्त गणवेश की जानकारी, वितरण की जानकारी, शेष बचत की जानकारी को देख सकते है।

edudepart.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.