Aaklan and Mulyankan : शिक्षा सत्र 2024-25 में आकलन एवं मूल्यांकन कैसे होगा ?

Aaklan and Mulyankan : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2024-25 के लिये आकलन एवं मूल्यांकन निर्धारण संबंधी दिशा निर्देश जारी किया गया है । जारी निर्देशों के अनुसार आकलन एवं मूल्यांकन संबंधी माहवार विवरण नीचे दिया जा रहा है ।

इसनिर्देशके अनुसार कक्षा 1 से 8 के लिए आकलन एवं ग्रेडिंग सिस्टम के तहत पूरे सत्र में 6 मासिक आकलन के अतिरिक्त त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक व वार्षिक आकलन किए जाएंगे।

5वी8वी केंद्रीकृत वार्षिक परीक्षा ब्लू प्रिंट

ब्लू प्रिंट 5वीं ब्लू प्रिंट
(हिन्दी माध्यम)
Open
ब्लू प्रिंट 5वीं ब्लू प्रिंट
(अंग्रेज़ी माध्यम)
Open
ब्लू प्रिंट 8वीं ब्लू प्रिंट
(हिन्दी माध्यम)
Open
ब्लू प्रिंट 8वीं ब्लू प्रिंट
(अंग्रेज़ी माध्यम)
Open
शैक्षणिक सत्र 2024-25

केंद्रीकृत वार्षिक परीक्षा निर्देश

केंद्रीकृत वार्षिक परीक्षा निर्देशOpen
शैक्षणिक सत्र 2024-25
  • विद्यार्थी का रोल नम्बर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा संस्था प्रमुख को उपलब्ध कराया जायेगा।
  • परीक्षाओं हेतु समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय परीक्षा केन्द्र होंगे।
  • अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए जिला पेपर शिक्षा अधिकारी द्वारा सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम के आधार पर दिया जाएगा ।
  • स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की परीक्षा इन्ही समय सारिणी के अनुसार होंगे।
  • केन्द्राध्यक्ष निकटतम अन्य विद्यालय के प्रधान पाठक/प्रभारी प्रधान पाठक/वरिष्ठ शिक्षक को नियुक्त होंगे।
  • केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति विकासखंड शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव पर जिला स्तरीय संचालन समिति द्वारा किया जाएगा।
  • समस्त संकुल केन्द्र प्रश्न पत्र वितरण केन्द्र होंगे।
  • संकुल प्राचार्य इसके प्रभारी होंगे।
  • जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त संकुल प्राचार्यों को उनके संकुल के अधीन परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्र सौपें जाएंगे।
  • संकुल प्राचार्य द्वारा प्रश्न पत्रों को सीलबंद पेटी में निकवर्ती थाना में रखा जाएगा तथा परीक्षा तिथि में थाने से प्रश्न पत्र प्राप्त करेंगे ।
  • प्राप्त प्रश्न पत्र केन्द्राध्यक्ष को परीक्षा आरम्भ होने के एक घण्टा पूर्व प्रश्न पत्र सौंपा जायेगा।
  • केन्द्राध्यक्ष सीलबन्द प्रश्न पत्र निकालते समय यह सुनिश्चित करें कि प्रश्न पत्र निर्धारित परीक्षा तिथि एवं विषय तथा माध्यम का ही है।
  • यदि प्रश्न पत्र किसी अन्य दिवस का है तो केन्द्राध्यक्ष लिफाफे को सीलबन्द कर तत्काल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को सूचित करेंगे तथा पैकेट सीलबंद कर थाना में जमा करेंगे।
  • ऐसी स्थिति में निकट के परीक्षा केन्द्र से आवश्यकतानुसार उस तिथि का प्रश्न पत्र प्राप्त कर फोटोकॉपी कराकर परीक्षा सम्पन्न करायेंगे।
  • परीक्षा उपरान्त उसी दिन केन्द्राध्यक्ष द्वारा सीलबंद उत्तर पुस्तिकाओं को संकुल प्राचार्य के पास जमा किया जाएगा।
  • संकुल प्राचार्य द्वारा सीलबन्द उत्तर पुस्तिकाओं के पैकेट को विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पास परीक्षा तिथि के दिन शाम 05:00 बजे तक अनिवार्यतः जमा किया जाएगा।
  • किसी भी विद्यार्थी को किसी भी स्थिति में परीक्षा से वंचित ना किया जाना है ।
  • बैठक व्यवस्था में विद्यार्थियों की बीच पर्याप्त दूरी रखा जाना है ।
  • प्रायोजना कार्य की वार्षिक परीक्षा विद्यालय स्तर पर 25.02.2025 तक ली जाये।
  • दिनांक 27.02.2025 से 15.03.2025 सेम्पल प्रश्न पत्रों का अभ्यास कराया जाये।
  • 5वीं एवं 8वीं का पाठ्यक्रम 15.02.2025 तक पूर्ण करने का निर्देश ।
  • मूल्यांकन कार्य 15 अप्रैल तक पूर्ण किया जाना है ।
  • अंकसूची विद्यालयवार 25 अप्रैल तक तैयार किया जाना है ।
  • 28 अप्रैल तक अंकसूचियां विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से विद्यालयों में भेजी जाएगी ।
  • 30 अप्रैल को संस्था प्रमुख परीक्षा परिणाम घोषित कर अंकसूची वितरण का कार्य किया जाना है ।
  • परीक्षाफल पंजी का संधारण जिला स्तर पर किया किया जाना है ।
  • वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा में बैठने की पात्रता होगी।
  • विषय शिक्षक अनुत्तीर्ण विषय की अतिरिक्त कक्षाएं लेकर तैयारी कराएंगे।
  • पूरक परीक्षा का आयोजन 01 जून 2025 से किया जायेगा ।
  • यदि कोई छात्र पूरक परीक्षा में अनुत्तीर्ण होता है तो उसे भी कक्षोन्नति देकर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाए।

सत्रीय आकलन एवं मूल्यांकन

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए जारी दिशा निर्देश में कक्षा 6 से 8 के लिए नये आकलन एवं ग्रेडिंग सिस्टम के तहत पूरे सत्र में 6 मासिक आकलन के अतिरिक्त त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक व वार्षिक आकलन किए जाएंगे।

प्राथमिक स्तर

aaklan and mulyankan
aaklan and mulyankan

उच्च प्राथमिक स्तर

मासिक आकलन हेतु ब्लू प्रिंट:-

📚कक्षा लिखित+ प्रोजेक्ट / मौखिककुल अंक
1ली-2री15(लिखित)+ 10(प्रोजेक्ट)25अंक
3री-5वीं 20(लिखित)+ 05(प्रोजेक्ट)25अंक
6वीं-8वी 20(लिखित) + 05(प्रोजेक्ट)25अंक

त्रैमासिक, अर्धवार्षिक व वार्षिक ब्लू प्रिंट:-

📚कक्षा लिखित+ प्रोजेक्ट / मौखिककुल अंक
1ली-2री30(लिखित)+ 20(प्रोजेक्ट)50अंक
3री-5वीं 40(लिखित)+ 10(प्रोजेक्ट)50अंक
6वीं-8वी 80(लिखित) + 20(प्रोजेक्ट)100अंक

कक्षावार ग्रेड चार्ट विवरण:-

कक्षाग्रेड चार्ट
प्राथमिक शाला ग्रेड चार्टOpen
उच्च प्राथमिक शाला ग्रेड चार्टOpen
aaklan and mulyankan

aaklan and mulyankan

आकलन एवं मूल्यांकन दिशा निर्देश {कक्षा 1ली से 8वीं तक}

  • प्रत्येक माह के प्रश्न पत्र निर्धारित पाठ्यक्रम एवं ब्लूप्रिंट के आधार पर शिक्षक स्वयं बनाएंगे।
  • इस हेतु परिषद् द्वारा कक्षावार, विषयवार प्रश्न बैंक भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • मासिक आकलन प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा
  • आकलन पश्चात अगले माह के प्रथम सप्ताह में विद्यार्थियों एवं उनके पालकों को आकलन परिणाम एवं प्रगतिपत्रक दिया जाएगा ।
  • प्रत्येक माह पालकों से हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे।
  • मासिक आकलन लगातार पांच दिन संबंधित विषय के कालखंड में संपादित किया जाएगा
  • यथा संभव एक दिन में एक विषय का ही आकलन किया जाएगा।
  • मासिक आकलन प्रत्येक विषय के लिए 25 अंक का होगा, जिसमें :-
    • कक्षा 1 एवं 2 के लिए 15 अंक लिखित एवं 10 अंक प्रायोगिक / प्रदत्त कार्य / प्रोजेक्ट कार्य पर होंगे।
    • कक्षा 3 से 8 तक 20 अंक लिखित एवं 05 अंक प्रायोगिक / प्रदत्त कार्य / प्रोजेक्ट कार्य पर होंगे।
  • समस्त आकलन के प्रश्न ब्लू प्रिंट के अनुरूप LOS आधारित वस्तुनिष्ठ, अति लघु उत्तरीय लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय बनाए जाएंगे।
  • त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक आकलन हेतु कक्षा 1 से 8 तक के प्रश्न पत्रों का निर्माण परिषद् द्वारा किया जाएगा।
    • कक्षा 1 एवं 2 के लिए त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक आकलन 50-50 अंक का होगा।
    • इसमें 30 अंक लिखित एवं 20 अंक प्रायोगिक / प्रदत्त कार्य / प्रोजेक्ट कार्य पर आधारित होंगे।
    • कक्षा 3 से 5 तक के लिए त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक आकलन 50-50अंक का होगा।
    • इसमें 40 अंक लिखित एवं 10 अंक प्रायोगिक / प्रदत्तकार्य / प्रोजेक्ट कार्य पर आधारित होंगे।
    • कक्षा 6 से 8 तक के लिए त्रैमासिक अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक आकलन 100-100 अंक का होगा।
    • इसमें 80 अंक लिखित एवं 20 अंक प्रायोगिक / प्रदत्त कार्य / प्रोजेक्ट कार्य पर आधारित होंगे।
  • त्रैमासिक आकलन:- जून से सितम्बर माह तक विषयांतर्गत निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।
  • अर्द्धवार्षिक आकलन:- जून से दिसम्बर माह तक निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।
  • वार्षिक आकलन:- सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।
  • कक्षा 1 से 5 तक विद्यार्थियों के प्रगति पत्रक में केवल ग्रेड लिखना होगा |
  • कक्षा 6 से 8 तक विद्यार्थियों के प्रगति पत्रक में विषयवार अंक, ग्रेड व प्रतिशत होंगे।
  • इसके अतिरिक्त रैंक (कक्षा में स्थान ) भी दिया जाएगा|
  • कक्षा में स्थान अंक के आधार पर न देकर ग्रेड के आधार पर दिया जाएगा

विषयवार प्रश्न बैंक :-

विषय 3री4थी5वीं6-8वीं
हिन्दीOpenOpenOpenOpen
अंग्रेजीOpenOpenOpenOpen
गणितOpenOpenOpenOpen
पर्यावरणOpenOpenOpen
विज्ञानOpen
सा.विज्ञानOpen

परीक्षाफल पंजी कक्षा 3री से 5वीं-

प्रगति पत्र कक्षा 3वीं से 5वीं-

प्रगति पत्र कक्षा 6वीं से 8वीं-

शैक्षणिक कैलेण्डर 2024-25Open
आकलन एवं ब्लू प्रिंट 2024-25Open
पाठ्यक्रम कक्षा 1-5वीं 2024-25Open
पाठ्यक्रम कक्षा 6-8वीं 2024-25Open
शैक्षणिक सत्र 2024-25

आकलन एवं मूल्यांकन दिशा निर्देश {कक्षा 9 से 12 तक}

  • प्रत्येक माह के प्रश्न पत्र निर्धारित पाठ्यक्रम एवं ब्लूप्रिंट के आधार पर शिक्षक स्वयं बनाएंगे।
  • एवं कक्षा 9 से 12 तक के प्रश्न पत्रों का निर्माण माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा किया जाएगा।
  • हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्तर की आकलन प्रक्रिया में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित ब्लू प्रिंट का उपयोग किया जाएगा।
  • त्रैमासिक आकलन:- जून से सितम्बर माह तक विषयांतर्गत निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।
  • अर्द्धवार्षिक आकलन:- जून से दिसम्बर माह तक निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।
  • वार्षिक आकलन:- सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।
  • कक्षा 9 से 12 तक माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित अंक योजना काउपयोग किया जाएगा।
आकलन-एवं-मूल्यांकन aaklan and mulyankan
आकलन-एवं-मूल्यांकन aaklan and mulyankan

2 thoughts on “Aaklan and Mulyankan : शिक्षा सत्र 2024-25 में आकलन एवं मूल्यांकन कैसे होगा ?”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page