संविलियन वेतन निर्धारण नियमावली
- शिक्षक(LB) संवर्ग के लिये संविलियन वेतनमान का निर्धारण नियमावली |
- साथ ही जाने अपना सकल वेतन और प्राप्त वेतन की गणना करना |
- Increment, DA, HRA, MA, OA, CPS/GIS कटौती को समझें |
संविलियन पश्चात वेतन निर्धारण –
1 जुलाई 2018 से शिक्षक (पंचायत) संवर्ग का संविलियन शिक्षा विभाग में किया गया जिसके लिये अलग से कैडर LB संवर्ग बनाया गया | उसके आधार पर संविलियन वेतनमान का निर्धारण किया गया साथ ही संविलियन के समय कार्मिक संपदा व Employee Database फार्म के माध्यम से नया कर्मचारी कोड e-Kosh में जनरेट किया गया ।
सातवाँ वेतन का निर्धारण छठवाँ वेतनमान के पुनरीक्षण गुणांक के आधार पर किया गया । जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गयी है | इसी के आधार पर संविलियन पश्चात पंचायत विभाग द्वारा जारी LPC के मौजूदा मूलवेतन के आधार पर शिक्षक(LB) संवर्ग के संविलियन वेतनमान/सातवाँ वेतनमान का निर्धारण हुआ |
सातवाँ वेतनमान लेवल 1 से लेवल 7 का ग्रेड निर्धारण :-
ग्रेड पे 1300 रुपये से 2800 रुपये पाने वाले कर्मचारियों को लेवल-1 से लेवल-7 तक में रखा गया है।
क्रमांक | वेतन लेवल | ग्रेड पे |
01. | LEVEL-1 | 1300 |
02. | LEVEL-2 | 1400 |
03. | LEVEL-3 | 1800 |
04. | LEVEL-4 | 1900 |
05. | LEVEL-5 | 2200 |
06. | LEVEL-6 | 2400 |
07. | LEVEL-7 | 2800 |
लेवल-1 से लेवल-7 तक सातवाँ वेतनमान में मूल वेतन का निर्धारण छठवाँ वेतनमान के मूल का 2.57 गुणांक के आधार पर किया गया।जिसके तहत सहायक शिक्षक(LB) का मूलवेतन व वेतन लेवल का निर्धारण नीचे दिए अनुसार होगा…
Level-6 (2400) {Pay Band-5200-80500}
7440+2400=9840 (छठवाँ वेतनमान का मूल)
9840×2.57=25288
25288 का निकटतम पूर्ण संख्या सातवाँ वेतनमान का मुल वेतन=25300 हुआ ।
सातवाँ वेतनमान लेवल 8 से लेवल 11 का निर्धारण
ग्रेड पे 4200 रुपये से 5400 रुपये पाने वाले कर्मचारियों को लेवल-8 से लेवल-11 तक में रखा गया है।
क्रमांक | वेतन लेवल | ग्रेड पे |
01. | LEVEL-8 | 4200 |
02. | LEVEL-9 | 4300 |
03. | LEVEL-10 | 4400 |
04. | LEVEL-11 | 4800 |
जिसके तहत वेतन लेवल-8 से लेवल-11 तक सातवाँ वेतनमान में मूल वेतन का निर्धारण छठवाँ वेतनमान के मूल का 2.62 गुणांक के आधार पर किया गया | जिसके तहत शिक्षक(LB) का मूलवेतन व वेतन लेवल का निर्धारण नीचे दिए अनुसार होगा…...
Level-8 (4200) {Pay Band-35400-112400}
9300+4200=13500(छठवाँ वेतनमान मूल)
13500×2.62=35370
35370 का निकटतम पूर्ण संख्या सातवाँ वेतनमान का मूल वेतन=35400 होगा |
और व्याख्याता(LB) का मूलवेतन व लेवल का निर्धारण नीचे दिए अनुसार होगा….
Level-9 (4300) {Pay Band-38100-120400}
9300+4300=14530(छठवाँ मूल वेतनमान)
14530×2.62=38068
38068 का निकटतम पूर्ण संख्या सातवाँ वेतनमान का मुल वेतन=38100 होगा |
सातवाँ वेतनमान पर महँगाई भत्ता(DA), गृह भत्ता(HRA), मेडिकल भत्ता(MA), गतिरोध भत्ता(OA)व सामान्य भविष्य निधि(GPF) कटौती की गणना का निर्धारण :
वेतनवृद्धि {Increment} का निर्धारण:-
- इंक्रीमेंट का निर्धारण छठवें वेतनमान के मूलवेतन+ग्रेड पे का 3% होती है ।
- जिसको मुलवेतन से जोड़ने पर अगले साल का 6th Basic बनता है ।
सहायक शिक्षक (LB) का इंक्रीमेंट-
7440+2400=9840(छठवाँ वेतनमान)
9840×3%=295
295 का निकटतम पूर्ण पूर्ण संख्या=300
7440+300=7740
महँगाई भत्ता {Dearness Allowance} का निर्धारण:-
- DA का निर्धारण सातवाँ वेतनमान के मूल पर होता है ।
- वर्तमान में DA 42% दिया जा रहा है ।
🎟️सहायक शिक्षक (LB) का DA
7440+2400=9840
9840×2.57=25288
25288 का निकटतम पूर्ण पूर्णांक संख्या-25300
25300×42%=10626
गृहभत्ता {Home Rent Allowance} का निर्धारण :-
सहायक शिक्षक (LB) का गृह भत्ता (HRA)
7th Basic-25300
25300×6%=1518
गतिरोध भत्ता {Other Allowance} का निर्धारण :-
- यह नये वेतनमान के साथ fix रहता है ।
- मौजुदा OA-600 रुपये निर्धारित है ।
मेडिकल भत्ता {Medical Allowance} का निर्धारण :-
- शिक्षक(LB)/सहायक शिक्षक(LB) के लिये मेडिकल भत्ता का प्रावधान है ।
- व्याख्याता(LB) के लिये मेडिकल भत्ता का प्रावधान नहीं है
- मौजुदा MA-200 रुपये निर्धारित है ।
GPF कटौती का निर्धारण:-
- GPF का निर्धारण सातवाँ पे के मूल वेतन पर की जाती है ।
- मौजुदा GPF कटौती 12% निर्धारित है ।
🎟️सहायक शिक्षक (LB) का GPF
25300×12% =3036
समूह बीमा योजना {Group Insurance Scheme} का निर्धारण :-
- सभी नियमित कर्मचारियों के लिये समूह बीमा का प्रावधान है ।
- मौजुदा GIS व्याख्याता(LB)-360 व शिक्षक(LB)/सहायक शिक्षक(LB) का 300 निर्धारित है ।
- आदेश व्याख्याता(LB)-720 व शिक्षक(LB)/स.शि.(LB) का 600 का जारी हो चुका है पर देय नहीं है ।
तत्संबंधित आवश्यक फॉर्म का पीडीऍफ़ डाउनलोड करें
कार्मिक संपदा फार्म [ PDF DOWNLOAD ]
LPC फार्म [ PDF DOWNLOAD]
एम्प्लाई डाटाबेस फार्म [ PDF DOWNLOAD]
शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी हेतु Edudepart.com के सभी पोस्ट को पढ़े. हमने सभी पोस्ट को मुख पृष्ठ पर वर्गीकृत कर दिया है. शिक्षा विभाग से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करें.हमारी कोशिश रहेगी कि सम्बंधित जानकारी या आदेश का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराएँ . सभी पोस्ट को सभी शिक्षकों के साथ भी शेयर करें. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें नीचे links उपलब्ध है.