संविलियन वेतन निर्धारण नियमावली[Sanviliyan Pay Fixation Rules]

Sanviliyan Pay Fixation Rules : संविलियन वेतन निर्धारण नियमावली

  • शिक्षक(LB) संवर्ग के लिये संविलियन वेतनमान का निर्धारण नियमावली |
  • साथ ही जाने अपना सकल वेतन और प्राप्त वेतन की गणना करना |
  • Increment, DA, HRA, MA, OA, CPS/GIS कटौती को समझें |

संविलियन वेतन निर्धारण नियमावली

[Sanviliyan Pay Fixation Rules]

संविलियन-वेतनमान-नियमावली Sanviliyan Pay Fixation Rules
संविलियन-वेतनमान-नियमावली Sanviliyan Pay Fixation Rules

संविलियन पश्चात वेतन निर्धारण –

1 जुलाई 2018 से शिक्षक (पंचायत) संवर्ग का संविलियन शिक्षा विभाग में किया गया जिसके लिये अलग से कैडर LB संवर्ग बनाया गया | उसके आधार पर संविलियन वेतनमान का निर्धारण किया गया साथ ही संविलियन के समय कार्मिक संपदा व Employee Database फार्म के माध्यम से नया कर्मचारी कोड e-Kosh में जनरेट किया गया ।

सातवाँ वेतन का निर्धारण छठवाँ वेतनमान के पुनरीक्षण गुणांक के आधार पर किया गया । जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गयी है | इसी के आधार पर संविलियन पश्चात पंचायत विभाग द्वारा जारी LPC के मौजूदा मूलवेतन के आधार पर शिक्षक(LB) संवर्ग के संविलियन वेतनमान/सातवाँ वेतनमान का निर्धारण हुआ |

सातवाँ वेतनमान लेवल 1 से लेवल 7 का ग्रेड निर्धारण :-

ग्रेड पे 1300 रुपये से 2800 रुपये पाने वाले कर्मचारियों को लेवल-1 से लेवल-7 तक में रखा गया है।

क्रमांक वेतन लेवल ग्रेड पे
01.LEVEL-11300
02.LEVEL-21400
03.LEVEL-31800
04.LEVEL-41900
05.LEVEL-52200
06.LEVEL-62400
07.LEVEL-72800
Sanviliyan Pay Fixation Rules

लेवल-1 से लेवल-7 तक सातवाँ वेतनमान में मूल वेतन का निर्धारण छठवाँ वेतनमान के मूल का 2.57 गुणांक के आधार पर किया गया।जिसके तहत सहायक शिक्षक(LB) का मूलवेतन व वेतन लेवल का निर्धारण नीचे दिए अनुसार होगा…

Level-6 (2400) {Pay Band-5200-80500}

7440+2400=9840 (छठवाँ वेतनमान का मूल)
9840×2.57=25288
25288 का निकटतम पूर्ण संख्या सातवाँ वेतनमान का मुल वेतन=25300 हुआ ।

सातवाँ वेतनमान लेवल 8 से लेवल 11 का निर्धारण

ग्रेड पे 4200 रुपये से 5400 रुपये पाने वाले कर्मचारियों को लेवल-8 से लेवल-11 तक में रखा गया है।

क्रमांक वेतन लेवल ग्रेड पे
01. LEVEL-84200
02. LEVEL-94300
03. LEVEL-104400
04. LEVEL-114800
Sanviliyan Pay Fixation Rules

जिसके तहत वेतन लेवल-8 से लेवल-11 तक सातवाँ वेतनमान में मूल वेतन का निर्धारण छठवाँ वेतनमान के मूल का 2.62 गुणांक के आधार पर किया गया | जिसके तहत शिक्षक(LB) का मूलवेतन व वेतन लेवल का निर्धारण नीचे दिए अनुसार होगा…...

Level-8 (4200) {Pay Band-35400-112400}

9300+4200=13500(छठवाँ वेतनमान मूल)
13500×2.62=35370
35370 का निकटतम पूर्ण संख्या सातवाँ वेतनमान का मूल वेतन=35400 होगा |


और व्याख्याता(LB) का मूलवेतन व लेवल का निर्धारण नीचे दिए अनुसार होगा….

Level-9 (4300) {Pay Band-38100-120400}

9300+4300=14530(छठवाँ मूल वेतनमान)
14530×2.62=38068
38068 का निकटतम पूर्ण संख्या सातवाँ वेतनमान का मुल वेतन=38100 होगा |


सातवाँ वेतनमान पर महँगाई भत्ता(DA), गृह भत्ता(HRA), मेडिकल भत्ता(MA), गतिरोध भत्ता(OA)व सामान्य भविष्य निधि(GPF) कटौती की गणना का निर्धारण :

वेतनवृद्धि {Increment} का निर्धारण:-

  • इंक्रीमेंट का निर्धारण छठवें वेतनमान के मूलवेतन+ग्रेड पे का 3% होती है ।
  • जिसको मुलवेतन से जोड़ने पर अगले साल का 6th Basic बनता है ।

सहायक शिक्षक (LB) का इंक्रीमेंट-

7440+2400=9840(छठवाँ वेतनमान)
9840×3%=295
295 का निकटतम पूर्ण पूर्ण संख्या=300
7440+300=7740

महँगाई भत्ता {Dearness Allowance} का निर्धारण:-

  • DA का निर्धारण सातवाँ वेतनमान के मूल पर होता है ।
  • वर्तमान में DA 42% दिया जा रहा है ।

🎟️सहायक शिक्षक (LB) का DA
7440+2400=9840
9840×2.57=25288
25288 का निकटतम पूर्ण पूर्णांक संख्या-25300
25300×42%=10626

गृहभत्ता {Home Rent Allowance} का निर्धारण :-

  • HRA का निर्धारण सातवाँ पे के मूल पर किया जाता है ।
  • मौजुदा HRA दर 6% है ।

सहायक शिक्षक (LB) का गृह भत्ता (HRA)
7th Basic-25300
25300×6%=1518

गतिरोध भत्ता {Other Allowance} का निर्धारण :-

  • यह नये वेतनमान के साथ fix रहता है ।
  • मौजुदा OA-600 रुपये निर्धारित है ।

मेडिकल भत्ता {Medical Allowance} का निर्धारण :-

  • शिक्षक(LB)/सहायक शिक्षक(LB) के लिये मेडिकल भत्ता का प्रावधान है ।
  • व्याख्याता(LB) के लिये मेडिकल भत्ता का प्रावधान नहीं है
  • मौजुदा MA-200 रुपये निर्धारित है ।

GPF कटौती का निर्धारण:-

  • GPF का निर्धारण सातवाँ पे के मूल वेतन पर की जाती है ।
  • मौजुदा GPF कटौती 12% निर्धारित है ।

🎟️सहायक शिक्षक (LB) का GPF
25300×12% =3036

समूह बीमा योजना {Group Insurance Scheme} का निर्धारण :-

  • सभी नियमित कर्मचारियों के लिये समूह बीमा का प्रावधान है ।
  • मौजुदा GIS व्याख्याता(LB)-360 व शिक्षक(LB)/सहायक शिक्षक(LB) का 300 निर्धारित है ।
  • आदेश व्याख्याता(LB)-720 व शिक्षक(LB)/स.शि.(LB) का 600 का जारी हो चुका है पर देय नहीं है ।

तत्संबंधित आवश्यक फॉर्म का पीडीऍफ़ डाउनलोड करें

कार्मिक संपदा फार्म [ PDF DOWNLOAD ]

LPC फार्म [ PDF DOWNLOAD]

एम्प्लाई डाटाबेस फार्म [ PDF DOWNLOAD]

Follow us : Edudepart.com

Leave a Comment