संविलियन वेतनमान निर्धारण 2022 Pdf Download
आज के पोस्ट में हम जानेंगे–
- शिक्षक(LB) संवर्ग के लिये संविलियन वेतनमान का निर्धारण |
- मौजुदा 33% DA व GPF कटौती 12% के साथ वेतन चार्ट |
- अक्टूबर-2022 से नये DA के साथ वेतन निर्धारण |
- साथ ही जाने अपना सकल वेतन और प्राप्त वेतन की गणना करना |
- Increment, DA, HRA, MA, OA, CPS/GIS कटौती को समझें |
संविलियन वेतनमान निर्धारण 2022 Pdf Download
यदि आपको अपना 7th Pay फिक्सेशन के समय का Basic Pay मालूम है तो जुलाई-2022 में आपका Basic क्या होगा ?
HRA क्या होगा ? सभी के समाधान व मौजुदा 33% DA व GPF कटौती 12% के साथ वेतन चार्ट का पीडीऍफ़ प्राप्त करें Pay Matrix Table for Chhattisgarh Govt Employees
शिक्षक एल.बी.संवर्ग का साँतवा वेतनमान निर्धारण(DA-33%) :-
शिक्षक विवरण | वेतनमान चार्ट |
व्याख्याता एल.बी.संवर्ग वेतनमान चार्ट | CLICK HERE |
शिक्षक एल.बी.संवर्ग वेतनमान चार्ट | CLICK HERE |
सहायक शिक्षक एल.बी.संवर्ग वेतनमान चार्ट | CLICK HERE |
2021 में नवीन नियुक्ति पर प्रथम 3 वर्ष तक क्या होगा वेतनमान, क्या है शासन के आदेश व निर्देश।
शिक्षक विवरण | आदेश |
नवीन नियुक्ति पर शिक्षक संवर्ग वेतनमान चार्ट | CLICK HERE |
शिक्षक भर्ती नियम 2021 | CLICK HERE |
1 जुलाई 2018 से शिक्षक (पंचायत) संवर्ग का संविलियन शिक्षा विभाग में किया गया जिसके लिये अलग से कैडर LB संवर्ग बनाया गया | उसके आधार पर संविलियन वेतनमान का निर्धारण किया गया साथ ही संविलियन के समय कार्मिक संपदा व Employee Database फार्म के माध्यम से नया कर्मचारी कोड e-Kosh में जनरेट किया गया ।
सातवाँ वेतन का निर्धारण छठवाँ वेतनमान के पुनरीक्षण गुणांक के आधार पर किया गया । जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गयी है | इसी के आधार पर संविलियन पश्चात पंचायत विभाग द्वारा जारी LPC के मौजूदा मूलवेतन के आधार पर शिक्षक(LB) संवर्ग के संविलियन वेतनमान/सातवाँ वेतनमान का निर्धारण हुआ |
सातवाँ वेतनमान लेवल 1 से लेवल 7 का ग्रेड निर्धारण :-
ग्रेड पे 1300 रुपये से 2800 रुपये पाने वाले कर्मचारियों को लेवल-1 से लेवल-7 तक में रखा गया है।
क्रमांक | वेतन लेवल | ग्रेड पे |
01. | LEVEL-1 | 1300 |
02. | LEVEL-2 | 1400 |
03. | LEVEL-3 | 1800 |
04. | LEVEL-4 | 1900 |
05. | LEVEL-5 | 2200 |
06. | LEVEL-6 | 2400 |
07. | LEVEL-7 | 2800 |
लेवल-1 से लेवल-7 तक सातवाँ वेतनमान में मूल वेतन का निर्धारण छठवाँ वेतनमान के मूल का 2.57 गुणांक के आधार पर किया गया।जिसके तहत सहायक शिक्षक(LB) का मूलवेतन व वेतन लेवल का निर्धारण नीचे दिए अनुसार होगा…
Level-6 (2400) {Pay Band-5200-80500}
7440+2400=9840 (छठवाँ वेतनमान का मूल)
9840×2.57=25288
25288 का निकटतम पूर्ण संख्या सातवाँ वेतनमान का मुल वेतन=25300 हुआ ।
सातवाँ वेतनमान लेवल 8 से लेवल 11 का निर्धारण
ग्रेड पे 4200 रुपये से 5400 रुपये पाने वाले कर्मचारियों को लेवल-8 से लेवल-11 तक में रखा गया है।
क्रमांक | वेतन लेवल | ग्रेड पे |
01. | LEVEL-8 | 4200 |
02. | LEVEL-9 | 4300 |
03. | LEVEL-10 | 4400 |
04. | LEVEL-11 | 4800 |
जिसके तहत वेतन लेवल-8 से लेवल-11 तक सातवाँ वेतनमान में मूल वेतन का निर्धारण छठवाँ वेतनमान के मूल का 2.62 गुणांक के आधार पर किया गया | जिसके तहत शिक्षक(LB) का मूलवेतन व वेतन लेवल का निर्धारण नीचे दिए अनुसार होगा…...
Level-8 (4200) {Pay Band-35400-112400}
9300+4200=13500(छठवाँ वेतनमान मूल)
13500×2.62=35370
35370 का निकटतम पूर्ण संख्या सातवाँ वेतनमान का मूल वेतन=35400 होगा |
और व्याख्याता(LB) का मूलवेतन व लेवल का निर्धारण नीचे दिए अनुसार होगा….
Level-9 (4300) {Pay Band-38100-120400}
9300+4300=14530(छठवाँ मूल वेतनमान)
14530×2.62=38068
38068 का निकटतम पूर्ण संख्या सातवाँ वेतनमान का मुल वेतन=38100 होगा |
–
सातवाँ वेतनमान पर महँगाई भत्ता(DA), गृह भत्ता(HRA), मेडिकल भत्ता(MA), गतिरोध भत्ता(OA)व सामान्य भविष्य निधि(GPF) कटौती की गणना का निर्धारण :
वेतनवृद्धि {Increment} का निर्धारण:-
- इंक्रीमेंट का निर्धारण छठवें वेतनमान के मूलवेतन+ग्रेड पे का 3% होती है ।
- जिसको मुलवेतन से जोड़ने पर अगले साल का 6th Basic बनता है ।
सहायक शिक्षक (LB) का इंक्रीमेंट-
7440+2400=9840(छठवाँ वेतनमान)
9840×3%=295
295 का निकटतम पूर्ण पूर्ण संख्या=300
7440+300=7740
महँगाई भत्ता {Dearness Allowance} का निर्धारण:-
- DA का निर्धारण सातवाँ वेतनमान के मूल पर होता है ।
- वर्तमान में DA 28% दिया जा रहा है ।
🎟️सहायक शिक्षक (LB) का DA
7440+2400=9840
9840×2.57=25288
25288 का निकटतम पूर्ण पूर्णांक संख्या-25300
25300×28%=7084
गृहभत्ता {Home Rent Allowance} का निर्धारण :-
सहायक शिक्षक (LB) का गृह भत्ता (HRA)
7440+2400=9840
9840×7%=689
गतिरोध भत्ता {Other Allowance} का निर्धारण :-
- यह नये वेतनमान के साथ fix रहता है ।
- मौजुदा OA-600 रुपये निर्धारित है ।
मेडिकल भत्ता {Medical Allowance} का निर्धारण :-
- शिक्षक(LB)/सहायक शिक्षक(LB) के लिये मेडिकल भत्ता का प्रावधान है ।
- व्याख्याता(LB) के लिये मेडिकल भत्ता का प्रावधान नहीं है
- मौजुदा MA-200 रुपये निर्धारित है ।
GPF कटौती का निर्धारण:-
- GPF का निर्धारण सातवाँ पे के मूल वेतन पर की जाती है ।
- मौजुदा GPF कटौती 12% निर्धारित है ।
🎟️सहायक शिक्षक (LB) का GPF
25300×12% =3036
समूह बीमा योजना {Group Insurance Scheme} का निर्धारण :-
- सभी नियमित कर्मचारियों के लिये समूह बीमा का प्रावधान है ।
- मौजुदा GIS व्याख्याता(LB)-360 व शिक्षक(LB)/सहायक शिक्षक(LB) का 300 निर्धारित है ।
- आदेश व्याख्याता(LB)-720 व शिक्षक(LB)/स.शि.(LB) का 600 का जारी हो चुका है पर देय नहीं है ।
तत्संबंधित आवश्यक फॉर्म का पीडीऍफ़ डाउनलोड करें
कार्मिक संपदा फार्म [ PDF DOWNLOAD ]
LPC फार्म [ PDF DOWNLOAD]
एम्प्लाई डाटाबेस फार्म [ PDF DOWNLOAD]
FOLLOW – Edudepart.com
शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया @WhatsApp @Twitter @Telegram@Facebook @ Youtube को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।
Very nice
अर्जित अवकाश की क्या प्रक्रिया है सर बताएंगे , फॉर्म का पीडीएफ सेंड कीजियेगा ।
सहायक शिक्षक का 25300 बेसिक से 28 % DA के साथ वेतन चार्ट नहीं दिखाया जा रहा। मो. 8770155576
यदि पति और पत्नी दोनों सरकारी सेवा में है परंतु दोनों अलग-अलग विकासखंड में कार्यरत हैं तो क्या उनको HRA ही पात्रता होगी
वर्तमान में पदोन्नति सहायक शिक्षक से शिक्षक पद पर जिले के वरिष्ठता के आधार पर DEO द्वारा किया जाएगा कि जिले की वरिष्ठता को संभाग स्तर पर मर्ज कर संभाग से पदोन्नति प्रक्रिया किया जाएगा इस संबंध में जानकारी प्रेसित करे का कष्ट करें कुछ बोलते है कि संभाग ही नए पदोन्नति नियम के तहत सहायक शिक्षक से शिक्षक में करेंगे मढ़ दर्शन करे।
सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक(प्रायमरी) – जिला स्तर प
सहायक शिक्षक से शिक्षक – संभाग स्तर पर
शिक्षक से प्रधान पाठक(मिडिल) – संभाग स्तर पर
Hello Sir
यदि पति – पत्नि दोनों शासकीय सेवा में , एक ही विभाग और एक ही विकासखंड में पदस्थ हों तो HRA की पात्रता संबंधी क्या नियम वा शर्तें हैं ? कृपया बताइए कि क्या दोनों HRA हेतु पात्र हैं?
नहीं…पति या पत्नि में से किसी एक को ही HRA की पात्रता है….
दोनो मे से एक को ही मिलेगी HRA