CAS (Chhattisgarh Achievement Survey) राज्य स्तरीय उपलब्धि मूल्यांकन
CAS Practice Paper -राज्य में NAS (National Achievement Survey) के समान CAS (Chhattisgarh Achievement Survey) माह नवम्बर 2023 में होने वाली है । जैसे की हमें ज्ञात ही है की वर्ष 2021 के NAS में हमारी राज्य की स्थिति अच्छी नहीं है । चूकि NAS के समान ही नवम्बर 2023 में राज्य स्तरीय उपलब्धि मूल्यांकन होने वाला है । अत: सभी शिक्षकों को विद्यालयों में समग्र शिक्षा/ SCERT द्वारा दिये गये (WhatsApp ग्रुप/मेल आदि के द्वारा) पूर्व वषों में हुए NAS के सैंपल/मॉडल पेपर के द्वारा बच्चों में अधिक से अधिक अभ्यास कराने कहा गया है।
SEAS (STATE EDUCATIONAL ACHIEVEMENT SURVEY) – बच्चों को इसी प्रकार के सोच समझकर जवाब देने वाले प्रश्नों ( HOTS – Higher-Order Thinking Skills ) का अधिक से अधिक अभ्यास कराने हेतु हमारे टीम द्वारा भी Sample Paper उपलब्ध कराये जा रहे हैं । आप इनका उपयोग कर सकते हैं, जिससे हम इस उपलब्धि परीक्षण में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य को टॉप -10 में जगह बनाने सफलता प्राप्त कर सके ।
शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी हेतु Edudepart.com के सभी पोस्ट को पढ़े. हमने सभी पोस्ट को मुख पृष्ठ पर वर्गीकृत कर दिया है. शिक्षा विभाग से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करें.हमारी कोशिश रहेगी कि सम्बंधित जानकारी या आदेश का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराएँ . सभी पोस्ट को सभी शिक्षकों के साथ भी शेयर करें. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें नीचे links उपलब्ध है.