सत्र 2022-23 के लिये शाला अनुदान जारी [School Grant]

18,663

सत्र 2022-23 के लिये शासकीय शालाओं हेतु शाला अनुदान जारी

समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2022- 2023 में राज्य के 43645 शासकीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक शाला एवं 4645 हाई/हायर सेकेण्डरी शालाओं को शाला अनुदान की राशि क्रमश: Rs. 11109.55 लाख एवं Rs. 2499.25 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है । शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शालाओं एवं हाई/हायर सेकेण्डरी शालाओं में शत् प्रतिशत निम्नानुसार राशि संबंधित विद्यालय को जारी किये जाने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है ।

शाला को प्राप्त कुल राशि विवरण:-

दर्ज संख्यास्कूल को प्राप्त
कुल राशि(PS)
स्कूल को प्राप्त
कुल राशि(MS)
01 से 30
तक
@16580.00@18080.00
31 से
100 तक
@31580.00@33080.00
101 से
250 तक
@56580.00@58080.00
251 से
1000 तक
@81580.00@83080.00
1000 से
अधिक
@106580.00@108080.00
शाला अनुदान

स्कूल को प्राप्त समस्त वित्तीय निर्देश की PDF प्राप्त करने के लिये यहाँ CLICK करें

नोटशीट का प्रारुप

सत्र 2022-2023 में प्राप्त शाला अनुदान – 

सत्र 2022-2023 में स्कूलों को विभिन्न मदों में राशि प्रदान किया गया है। जिसका उपयोग मद अनुसार आपके द्वारा किया जाना है । नीचे विभिन्न मदों में प्राप्त राशि का विवरण दिया जा रहा है। सत्र 2022-2023 में सभी प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक शाला एवं हाई/हायर सेकेण्डरी शालाओं को निम्नानुसार अनुदान राशि प्राप्त हुई है। इन मदों में राशि अलग अलग किस्तों में स्कूलों को जारी किये गए है – जिसका विवरण नीचे बताया गया है। यहाँ पर प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला एवं हाई/हायर सेकेण्डरी शालाओं को जारी किये गए अनुदान की राशि का विवरण बताया जा रहा है। जो इस प्रकार है –

आपके विद्यालय को कितनी शाला अनुदान राशि जारी की गई है आईये जानते हैं –

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ.ग. रायपुर द्वारा उक्त राशि समग्र शिक्षा के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्तर के अनावर्ती मद में कंपोजिट ग्रांट मद से विकलनीय होगी, प्रशासकीय स्वीकृति में उल्लेखित राशि का व्यय जिला स्तर / विकासखंड स्तर एवं अन्य संस्थाओं हेतु निर्धारित आहरण सीमा के अंतर्गत PFMS के माध्यम से किया जाना है । राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ.ग. रायपुर द्वारा यह राशि एक सप्ताह में क्रियान्वयन एजेंसी (Implementation Agency) को प्रदाय करने आदेशित किया है ।

शाला को प्राप्त मदवार राशि व व्यय विवरण :-

(1) शाला अनुदान ( School Grant )

दर्ज संख्याजारी राशि
01 से 30 तक@10000.00
31 से 100 तक@25000.00
101 से 250 तक@50000.00
251 से 1000 तक@75000.00
1000 से अधिक@100000.00
शाला अनुदान

(2) कम्युनिटी मोबालाईजेशन

  • प्राथमिक- ₹ 800
  • पूर्व माध्यमिक- ₹ 800
  • हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 800

(3) शाला प्रबंधन समिति बैठक

Download

  • प्राथमिक – ₹ 1080 (शाला स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण व्यय) + ₹ 1200 (मासिक एवं त्रैमासिक बैठक हेतु) = ₹ 2280
  • पूर्व माध्यमिक – ₹ 1080 (शाला स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण व्यय) + ₹ 1200 (मासिक एवं त्रैमासिक बैठक हेतु) = ₹ 2280
  • हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 3000

(4) रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण

  • पूर्व माध्यमिक- ₹ 5000
  • हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 5000

(5) प्रिंट रिच वातावरण

  • प्राथमिक- ₹ 2500

(6) इंटरनेट कनेक्शन

  • प्राथमिक- ₹ 1000
  • पूर्व माध्यमिक- ₹ 2800

(7) Innovation Project (Selected MS)

  • पूर्व माध्यमिक- ₹ 10000

(8) राष्ट्रीय अविष्कार अभियान(RAA)

  • हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 5000

(9) बालवाड़ी मद (Selected PS)

  • प्राथमिक- ₹ 15000

(10) उपचारात्मक शिक्षण मद

  • पूर्व माध्यमिक- ₹ 50 प्रति छात्र

Edudepart.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.