उपचारात्मक शिक्षण मद की राशि उपयोग निर्देश 2022-23

समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2022-23 में उपचारात्मक शिक्षण मद के अतंर्गत उपचारात्मक शिक्षण कराने वाले शिक्षक को 50.00 रूपये प्रतिछात्र प्रतिमाह की दर से तीन माह तक का मासिक मानदेय अतिरिक्त कक्षाएं लगाऐ जाने पर प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है-

उपचारात्मक शिक्षण मद की राशि उपयोग निर्देश 2022-23

उपचारात्मक शिक्षण मद प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति व निर्देश-

उपचारात्मक शिक्षण मद वित्तीय स्वीकृतिClick Here
उपयोगिता प्रमाण पत्रClick Here

उपचारात्मक शिक्षण मद Scheme Component-

  • [C] ENHANCING QUALITY (गुणवत्ता बढ़ाना)
  • [C.08] FLN

उपचारात्मक शिक्षण मद का उपयोग-

  • जांच पत्रक में बच्चों के उपलब्धि स्तर के अनुरूप विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा उपचारात्मक शिक्षण कराया जाएगा।
  • यह कार्य शाला समय से पृथक समय एवं अवकाश के दिनों में अतिरिक्त कक्षाएं लेकर कराया जाए।
  • प्रत्येक शाला के सभी बच्चों का उपचारात्मक शिक्षण तीन माह तक कराया जाएगा।
  • जिला स्तर से विषय विशेषज्ञ पीएलसी के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएं भी ली जाएगी।
  • शालाओं में निक्लिर एवं टेलीप्रेक्टिस का उपयोग कराया जाए।
  • इस हेतु आई.सी.टी. योजना के तहत शालाओं में बनाए गए कम्प्यूटर लेब / स्मार्ट क्लास का उपयोग किया जाए।
  • विगत सत्र में प्रदान की गई अभ्यास पुस्तिकाएं विद्यार्थियों को वितरित किया जाए एवं नियमित अभ्यास कराते हुए उसकी जांच की जाए।
  • उपचारात्मक शिक्षण करने वाले शिक्षक को 50.00 रूपये प्रतिछात्र प्रतिमाह की दर से मासिक मानदेय अतिरिक्त कक्षाएं लगाऐ जाने पर दी जाएगी।
  • यह राशि एंडलाइन टेस्ट परिणाम के बाद देय होगी।
  • जितने छात्र नियमित कक्षा में प्रतिदिन किसी कक्ष विशेष में बैठकर अध्यापन करते है, उतने ही छात्रों की अतिरिक्त कक्षाएं ली जाएगी।
  • अतिरिक्त कक्षाओं की एप्प के माध्यम से मॉनीटरिंग भी की जा सकती है।
  • विद्यार्थियों में सामाजिकता, मानसिक स्वास्थ्य एवं व्यक्तित्व के निखार हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे- इमला लेखन, श्रुति लेखन, निबंध लेखन, भाषण, वाद-विवाद, हस्तलेख प्रतिस्पर्धा, संगीत एवं नाटक आदि कराते हुए उन्हें अभिव्यक्ति का अवसर भी दिया जाए।
उपचारात्मक शिक्षण
उपचारात्मक शिक्षण

FOLLOW – Edudepart.com

शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया @WhatsApp @Twitter @Telegram@Facebook @ Youtube को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।