शाला अनुदान का उपयोगिता प्रमाण पत्र [PDF Download]

शाला स्तर पर विभिन्न मद में अनुदान की राशि अलग अलग स्कूलों के लिए अलग अलग दी जाती है। इस हेतु शाला अनुदान का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना होता है | कई मदों में राशि बच्चों के दर्ज संख्या के आधार पर जमा होती है। इसके लिए दर्ज संख्या का रेंज तैयार किया जाता है। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ.ग. रायपुर द्वारा राशि का व्यय जिला स्तर / विकासखंड स्तर एवं अन्य संस्थाओं हेतु निर्धारित आहरण सीमा के अंतर्गत PFMS के माध्यम से किया गया है ।

Government Grants
Government Grants

शाला अनुदान का उपयोगिता प्रमाण पत्र

  • PFMS के तहत 6 मदों में व्यय की गयी है राशि ।
  • विभिन्न मदों में देनी है उपयोगिता प्रमाण पत्र।
  • देखें मदवार राशि विवरण व बनाये नये फार्मेट में मदवार उपयोगिता प्रमाण पत्र।

शाला अनुदान का उपयोग –

स्कूलों को प्राप्त राशि का उपयोग विभिन्न मदों में नियमानुसार और निर्देशानुसार किया जाता है। राशि उपयोग के पश्चात सम्बंधित फर्म का बिल  बाउचर क्रय किये गए राशि के अनुसार पेस्टिंग फाइल में रखना होता है। सभी बिल को शाला प्रमुख द्वारा सर्टिफाई करते हुए Paid & Cancel का सील लगाना होता है। साथ ही राशि आहरण की सत्यता के लिए बैंक पासबुक की एंट्री जरुरी होती है।  अतः सभी शिक्षक इस बात का जरूर ध्यान रखें कि अपने स्कूल के बैंक खाता पासबुक में एंट्री जरूर करा लें। 

शाला अनुदान का उपयोगिता प्रमाण पत्र कैसे भरें ?

शासन द्वारा जारी राशि का उपयोग स्कूलों द्वारा मद अनुसार किया गया होगा जिसका विवरण नीचे दिया गया है । जिसके लिए उपयोगिता प्रमाण पत्र भी विभाग को दिया जाता है। ये प्रमाण पत्र आप अपने संकुलों में जमा कर सकते है। उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है।उपयोगिता प्रमाण पत्र में संबंधित मद की प्राप्त राशि ,व्यय किये गए राशि और शेष राशि को सावधानी से भरें। और इस प्रकार भरे हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र को मांगे जाने पर प्रस्तुत करें। उपयोगिता प्रमाण पत्र का प्रारुप नीचे download कर सकते है :-

एकजायी उपयोगिता प्रमाण पत्र :-

क्रमांकशाला का स्तरउपयोगिता प्रमाण पत्र PDF
01.प्राथमिक स्तर Click Here
02.उच्च प्राथमिक स्तर Click Here
03.हाई / हायर सेकंडरी स्तरClick Here

मदवार उपयोगिता प्रमाण पत्र :-

क्रमांकमदउपयोगिता प्रमाण पत्र PDF
01.शाला अनुदान राशि ( School Grant )Click Here
02.खेलगढ़िया ( Sports Grant )Click Here
03.एस.एम.सी.( SMC Grant )Click Here
04.शाला सुरक्षा अनुदान ( School Sefty Grant )Click Here
05.मिडिया एंड कम्युनिटी मोबिलाइजेशन ग्रांटClick Here
06.आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण (कराटे प्रशिक्षण)Click Here
07.योगा ओलम्पियाडClick Here

शाला अनुदान का उपयोग –

स्कूलों को प्राप्त राशि का उपयोग विभिन्न मदों में नियमानुसार और निर्देशानुसार किया जाता है। राशि उपयोग के पश्चात सम्बंधित फर्म का बिल  बाउचर क्रय किये गए राशि के अनुसार पेस्टिंग फाइल में रखना होता है। सभी बिल को शाला प्रमुख द्वारा सर्टिफाई करते हुए Paid & Cancel का सील लगाना होता है। साथ ही राशि आहरण की सत्यता के लिए बैंक पासबुक की एंट्री जरुरी होती है।  अतः सभी शिक्षक इस बात का जरूर ध्यान रखें कि अपने स्कूल के बैंक खाता पासबुक में एंट्री जरूर करा लें। 

PFMS के तहत निर्मित PPA कि जानकारी

वित्तीय वर्ष में निर्मित PPA से सम्बंधित जानकारी में निम्न विवरण देनी है-

  1. कुल निर्मित पीपीए की संख्या व राशि
  2. बैंक द्वारा रिजेक्टेड पीपीए की संख्या व राशि
  3. एक्सापयर पीपीए की संख्या व राशि
  4. एक्सापयर पीपीए की संख्या व राशि
  5. भुगतान पीपीए की संख्या व राशि
PFMS के तहत PPA प्रपत्रClick Here

सत्र 2021-22 में प्राप्त शाला अनुदान – 

सत्र 2021-22 में स्कूलों लो विभिन्न मदों में राशि प्रदान किया गया था। जिसका उपयोग मद अनुसार आपके द्वारा किया गया होगा। नीचे विभिन्न मदों में प्राप्त राशि का विवरण दिया जा रहा है। सत्र 2021-22 में सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला को निम्नानुसार अनुदान राशि प्राप्त हुई है, अनुदान राशि 5 मदों में प्राप्त हुआ है। इन मदों में राशि अलग अलग किस्तों में स्कूलों को जारी किये गए है -जिसका विवरण नीचे बताया गया है। यहाँ पर प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला को जारी किये गए शाला अनुदान की राशि का विवरण बताया जा रहा है। जो इस प्रकार है –

(1) शाला अनुदान ( School Grant ) –

दर्ज संख्याजारी राशि
01 से 30 तक@10000.00
31 से 100 तक@25000.00
101 से 250 तक @50000.00
251 से 1000 तक @75000.00

(2)  खेलगढ़िया ( Sports Grant ) –

  • प्राथमिक (कुल स्वीकृत ₹ 5000 का वर्तमान में 30% की दर से) – ₹ 1500
  • पूर्व माध्यमिक (कुल स्वीकृत ₹ 10000 का वर्तमान में 30% की दर से) -₹ 3000
  • हाई/हायर सेकेण्डरी (कुल स्वीकृत ₹ 25000 का वर्तमान में 30% की दर से) -₹ 7500

(3) एस एम सी अनुदान (SMC Training & Meeting) –

  • प्राथमिक- ₹ 2000
  • पूर्व माध्यमिक-₹ 2000
  • हाई/हायर सेकेण्डरी – (कुल स्वीकृत ₹ 3000 का वर्तमान में ) ₹ 2410

(4) शाला सुरक्षा अनुदान (School Sefty Grant) –

  • प्राथमिक- ₹ 1000
  • पूर्व माध्यमिक-₹ 1000
  • हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 1000

(5) मीडिया एवं कम्युनिटी मोबालाईजेशन –

  • प्राथमिक- ₹ 1500
  • पूर्व माध्यमिक- ₹ 1500
  • हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 1500

(6) आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण (कराटे प्रशिक्षण) चयनित विद्यालयों को –

  • पूर्व माध्यमिक – ₹ 5000
  • हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 5000

(7) योगा ओलम्पियाड –

  • हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 1000
शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी हेतु Edudepart.com के सभी पोस्ट को पढ़े. हमने सभी पोस्ट को मुख पृष्ठ पर वर्गीकृत कर दिया है. शिक्षा विभाग से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करें.हमारी कोशिश रहेगी कि सम्बंधित जानकारी या आदेश का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराएँ . सभी पोस्ट को सभी शिक्षकों के साथ भी शेयर करें. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें नीचे links उपलब्ध है.
Share this post

You cannot copy content of this page