शाला संचालन का समय सारणी [ NEW School Timing 2024]

शाला संचालन का समय :- वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही तेज गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के सभी शासकीय/अशासकीय स्कूली, शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में निम्नानुसार परिर्वतन किया जाता है।


1/ एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शालाएं/हाई-हायर सेकेण्डरी शालाएँ सोमवार से शनिवार तक प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक।
2/ ऐसी शालाएँ जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती है, वहां प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाएँ – 07:00 बजे से 11:00 बजे तक। हाई-हायर सेकेण्डरी शालाएँ – 11:00 बजे से 03:00 बजे तक।
यह आदेश दिनांक- 04/04/2024 से दिनांक- 30/04/2024 तक प्रभावशील होगा।

शाला संचालन आदेश [School Timing]

शाला संचालन का समय सारणी [ NEW School Timing 2024]

शिक्षा सत्र में पूर्व शाला संचालन [School Timing]

School Timing : स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए अभी तक शाला संचालन के संबंध में कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है | तो फ़िलहाल सत्र 2022-23 में जारी सोमवार से शुक्रवार के लिए दिशा निर्देश के आधार पर शाला संचालन कर सकते हैं । जिसके तहत स्कूल कि शुरुआत प्रात: 9:45 बजे प्रार्थना सभा से और अंतिम कालखंड 4:00 बजे खेलकूद से समाप्त होगी।

सोमवार से शुक्रवार शाला संचालन दिशा निर्देशCLICK HERE
स्कूल शिक्षा विभाग का शाला संचालन आदेश CLICK HERE

सोमवार से शुक्रवार शाला समय सारणी (प्रथम पाली):-

प्राथमिक शाला :-
School Timing
school-timing-order
उच्च प्राथमिक शाला :-

सोमवार से शुक्रवार शाला समय सारणी (द्वितीय पाली):-

प्राथमिक शाला :-
समय सारणी कक्षा 1ली से 5वीं
school-timing-order
उच्च प्राथमिक शाला :-

कक्षा अध्यापन समय-सारिणी –

शाला संचालन का समय सारणी [ NEW School Timing 2024]
शाला संचालन का समय सारणी [ NEW School Timing 2024]

टीप-शिक्षक अपने शालानुसार शिक्षक अनुसार समय सारणी का निर्धारण किया जा सकता है | ऊपर के सारे समय सारणी आपकी सामान्य जानकारी प्रदान करने के लिये है | आप स्वविवेक से अपने शाला का संचालन कर सकते हैं| Team Edudepart.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.