सत्र 2023-24 के लिये शाला अनुदान जारी [School Grant]

समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2023-24 में राज्य के शासकीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक शाला एवं 4645 हाई/हायर सेकेण्डरी शालाओं को शाला अनुदान की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है । शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शालाओं एवं हाई/हायर सेकेण्डरी शालाओं में शत् प्रतिशत निम्नानुसार राशि संबंधित विद्यालय को जारी किये जाने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है ।

शाला को प्राप्त कुल राशि विवरण:-

स्कूल को प्राप्त समस्त वित्तीय निर्देश की PDF प्राप्त करने के लिये यहाँ CLICK करें

सत्र 2023-24 में प्राप्त शाला अनुदान –

सत्र 2023-24 में स्कूलों को विभिन्न मदों में राशि प्रदान किया गया है। जिसका उपयोग मद अनुसार आपके द्वारा किया जाना है । नीचे विभिन्न मदों में प्राप्त राशि का विवरण दिया जा रहा है। सत्र 2023-24 में सभी प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक शाला एवं हाई/हायर सेकेण्डरी शालाओं को निम्नानुसार अनुदान राशि प्राप्त हुई है। इन मदों में राशि अलग अलग किस्तों में स्कूलों को जारी किये गए है – जिसका विवरण नीचे बताया गया है। यहाँ पर प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला एवं हाई/हायर सेकेण्डरी शालाओं को जारी किये गए अनुदान की राशि का विवरण बताया जा रहा है। जो इस प्रकार है –

शाला को प्राप्त मदवार राशि व व्यय विवरण :-

(1) शाला अनुदान ( School Grant )

दर्ज संख्याजारी राशि
01 से 30 तक@10000.00
31 से 100 तक@25000.00
101 से 250 तक @50000.00
251 से 1000 तक @75000.00
1000 से अधिक@100000.00
शाला अनुदान

(2) कम्युनिटी मोबालाईजेशन

  • प्राथमिक- ₹ 400
  • पूर्व माध्यमिक- ₹ 400
  • हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 400

(3) यूथ व ईको क्लब –

  • पूर्व माध्यमिक- ₹ 3000
  • हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 5000

(4) SMC/SMDC मद-

  • प्राथमिक- ₹ 1600
  • पूर्व माध्यमिक- ₹ 1600
  • हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 1600

(5) रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण मद

  • पूर्व माध्यमिक- ₹ 15000
  • हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 15000

(6) RAA(राष्ट्रीय अविष्कार अभियान) मद

  • हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 5000
  • प्रति संकुल- ₹ 5000
शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी हेतु Edudepart.com के सभी पोस्ट को पढ़े. हमने सभी पोस्ट को मुख पृष्ठ पर वर्गीकृत कर दिया है. शिक्षा विभाग से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करें.हमारी कोशिश रहेगी कि सम्बंधित जानकारी या आदेश का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराएँ . सभी पोस्ट को सभी शिक्षकों के साथ भी शेयर करें. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें नीचे links उपलब्ध है.
Share this post

You cannot copy content of this page