Optical fiber मद 2023-24

समग्र शिक्षा द्वारा सत्र 2023-24 की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट के अतंर्गत राज्य के 4299 हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों हेतु आप्टिकल फाईबर मद में राशि राशि रू. 735.5589 लाख की राशि जारी कर व्यय के लिये प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान गयी है।

optical fiber मद [2023-24]

optical fiber
optical fiber

आप्टिकल फ़ाईबर मद प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति व निर्देश-

आप्टिकल फ़ाईबर नेट
मद वित्तीय स्वीकृति
Open

आप्टिकल फ़ाईबर नेट मद राशि विवरण-

  • हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 17110

आप्टिकल फ़ाईबर नेट मद Scheme Component-

  • [M]Quality/LEP/Project Innovation

आप्टिकल फ़ाईबर मद उपयोग दिशा निर्देश-

  • राशि का भुगतान PFMS के माध्यम से किया जाएगा तथा PFMS के माध्यम से निर्धारित आहरण अधिकार सीमा के अधीन होगा
  • उक्त राशि समग्र शिक्षा, छ.ग. रायपुर के Fibernet In School के अंतर्गत प्रावधानित राशि के विरूद्ध विकलनीय होगी।
  • राशि का व्यय समय सीमा में करना सुनिश्चित करें एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र इस कार्यालय को प्रेषित करें |
  • विस्तृत दिशा निर्देश पृथक से विभाग द्वारा जारी किए जायेंगे | निर्देश जारी होते ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा |

उपयोगिता प्रमाण पत्र-

उपयोगिता प्रमाण पत्रOpen

Leave a Comment