शाला अनुदान मद की राशि उपयोग निर्देश।

समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट वर्ष 2023-24 में राज्य के 4692 हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शासकीय विद्यालयों हेतु शाला अनुदान की राशि रू. 2518.4 लाख (पच्चीस करोड अठ्ठारह लाख चालीस हजार रू. मात्र) की स्वीकृति प्राप्त हुई है।हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शासकीय विद्यालयों में शत् प्रतिशत राशि संबंधि विद्यालय को जारी किये जाने हेतु एतद् द्वारा प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाती विवरण निम्नानुसार है-

प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक वार्षिक शाला अनुदान राशि का उपयोग / व्यय हेतु दिशा-निर्देश

  1. अनुदान राशि का उपयोग किये जाने के पूर्व शाला प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की ज एवं बैठक में समिति के सदस्यों को प्राप्त राशि की जानकारी दी जायें। राशि व्यय किये ज हेतु शाला प्रबंध समिति से चर्चा कर अनुमोदन प्राप्त किया जाए। इसके पश्चात् उक्त राशि। आवश्यकतानुसार एवं प्राथमिकता तय करते हुए व्यय किया जाए।
  2. छ.ग. भंडार क्रय नियम का पालन करते हुए राशि व्यय किया जाना सुनिश्चित करें। 3. सामग्री क्रय के उपरांत विद्यालयीन भंडार पंजी में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए।
  3. प्रदायित राशि का उपयोग आवश्यकतानुसार स्टेशनरी एवं अन्य कार्यालयीन उपयोग की सामग्री हेतु व्यय की जावें।
  4. शाला के सूचना पटल / अहाता में प्राप्त अनुदान राशि एवं व्यय का उल्लेख किया जावे

ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण कराया जायें।

  1. प्रदायित अनुदान राशि में से 10 प्रतिशत् राशि का उपयोग स्वच्छता एक्शन प्लान (स्वच्छ क्रियान्वयन योजना) हेतु व्यय किया जाना है। इस मद की राशि का उपयोग हेतु शाला प्रबंध समिति से अनुमोदन उपरांत व्यय किया जायें। जैसे शौचालय की स्वच्छता हेतु रनिंग वाटर को उपलब्धता, फिनाईल, मग, बाल्टी, हाथ धुलाई हेतु साबुन इत्यादि की व्यवस्था निम्न सारणी में दिए गए गतिविधि अनुसार स्वच्छता एक्शन में व्यय किया जाना एवं व्यय विवरण संधारित करना सुनिश्चित करें।

Details of activities undertaken under Swachta Action Plan (SAP)

Water

Toilet

Handwash with Soap

Operations and Maintance

Behavioural changes & Capecity building

  1. शाला अनुदान राशि के उपयोग के लिए प्राथमिकता बच्चों को सीखने से संबंधित माहौल बनान हेतु की जाए। इस दिशा में आप निम्नलिखित बिन्दुओं में कार्य कर सकते है – • शाला का रंग-रोगन कर आकर्षक बनाना।

शाला में प्रिंट रिच वातावरण एवं आसपास से सीखने का माहौल बनाना।

बच्चों के लिए लर्निंग कॉर्नर्स / मुस्कान पुस्तकालय तैयार करना। • प्रत्येक बच्चों की उपलब्धि के रिकार्ड रखने पोर्टफोलियों संधारण

  • बच्चों को सीखने में सहायता करने विभिन्न सहायक शिक्षण सामग्री एवं आडियो-वीडियो सामग्री विगत वर्षों में विभाग द्वारा प्रदायित टेबलेट का मरम्मत एवं शाला में कम्प्यूटर उपलब् होने पर इंटरनेट की कनेक्शन हेतु आवश्यक व्यय
  • बच्चों को अभ्यास के लिए कोरे कागज जिसे प्रत्येक बच्चे के नाम से पोर्टफोलियो बना

संधारित रखा जाए ताकि वैकल्पिक केन्द्रों में बच्चों की नियमित पढाई की स्थिति से अव हुआ जा सके।

● बच्चों के लिए कार्य पत्रक / वर्कशीट्स / अभ्यास कार्य की प्रतियां निकाल कर साझा करना • बच्चों से विभिन्न रचनात्मक कार्यों के लिए कलर पेंसिल क्रेयान, ड्रॉइंगशीट, रबर, पेंसिल, स्ल आदि।

  1. शाला में सुरक्षा संबंधी संसाधन भी आवश्यक रूप से रखा जाना चाहिए। भवन में दरार, बिजली से खुले तार पानी की टंकी की सफाई के साथ साथ सुरक्षा ऑडिट कराते हुए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने चाहिए।
  2. शाला अनुदान की राशि को सही तरीके से शाला विकास में व्यय करने हेतु दीर्घ अवधि कार्ययोजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से कार्य को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
  • शाला अनुदान मद का दो भागों में देना है विवरण ।
  • SNA में जमा से पहले का विवरण व SNA जमा में के बाद का विवरण ।
  • PFMS के तहत प्राथमिक में 5 व उच्च प्राथमिक में 6 मदों में व्यय की गयी थी राशि ।
  • वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये देना है विभिन्न मदों में आय व्यय विवरण।
  • देखें मदवार पुरे सत्र का व्यय विवरण।
Government Grants
Government Grants

शाला अनुदान का व्यय विवरण

एकजायी उपयोगिता प्रमाण पत्र :-

क्रमांकशाला के लियेव्यय विवरण प्रपत्र PDFनमुनार्थ प्रपत्र PDF
01.Format-1(SNA में राशि जमा के पहले)Click HereClick Here
02.Format-2(SNA में राशि जमा के पहले)Click HereClick Here
संकुल के लिये
03.Format3(SNA में राशि जमा के पहले)Click HereClick Here
04.Format-4(SNA में राशि जमा के पहले)Click HereClick Here

उपयोगिता प्रमाण पत्र भरे जाने हेतु निर्देश:-

इस बार राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र विवरण 2 Format में देना है ।

Format-1

  • Format-1 (SNA में राशि जमा के पहले)
  • सत्र 2021-22 से PFMS के तहत भुगतान की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई थी |
  • PFMS के तहत भुगतान की प्रक्रिया अक्टूबर-नवम्बर 2021 में प्रारम्भ हुई थी |
  • तो 30 नवम्बर 2021 को राज्य सरकार द्वारा पर्व खाते की राशि को जमा करने का आदेश जारी किया गया था |
  • जिसे राज्य की SNA खाते में जमा किया गया था |
  • जिसके चलते 1 अप्रैल 2021 से SNA खाते में जमा किये जाने तक का विवरण Format-1 में देना है |
  • यहाँ आपके स्कूल में 31 मार्च 2021 की तिथि में शाला में बचत राशि, उक्त अवधि में शाला को प्राप्त राशि, प्राप्त ब्याज राशि, के साथ उक्त अवधि में शाला द्वारा व्यय राशि व SNA खाते में जमा राशि का विवरण देना है |

Format-2

  • Format-2 (SNA में राशि जमा के पहले)
  • SNA खाते में जमा करने के बाद विवरण Format-2 में देना है |
  • यहाँ आपके स्कूल को जारी Limit को व उसमें से खर्च का विवरण देना है |

(1) शाला अनुदान ( School Grant ) –

दर्ज संख्याजारी राशि
01 से 30 तक@10000.00
31 से 100 तक@25000.00
101 से 250 तक @50000.00
251 से 1000 तक @75000.00

(2)  खेलगढ़िया ( Sports Grant ) –

  • प्राथमिक (कुल स्वीकृत ₹ 5000 का वर्तमान में 30% की दर से) – ₹ 1500
  • पूर्व माध्यमिक (कुल स्वीकृत ₹ 10000 का वर्तमान में 30% की दर से) -₹ 3000

(3) एस एम सी अनुदान (SMC Training & Meeting) –

  • प्राथमिक- ₹ 2000
  • पूर्व माध्यमिक-₹ 2000

(4) शाला सुरक्षा अनुदान (School Sefty Grant) –

  • प्राथमिक- ₹ 1000
  • पूर्व माध्यमिक-₹ 1000

(5) मीडिया एवं कम्युनिटी मोबालाईजेशन –

  • प्राथमिक- ₹ 1500
  • पूर्व माध्यमिक- ₹ 1500

(6) आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण (कराटे प्रशिक्षण) चयनित विद्यालयों को –

  • पूर्व माध्यमिक – ₹ 5000
  • हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 5000

For More Details Clik Here

शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी हेतु Edudepart.com के सभी पोस्ट को पढ़े. हमने सभी पोस्ट को मुख पृष्ठ पर वर्गीकृत कर दिया है. शिक्षा विभाग से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करें.हमारी कोशिश रहेगी कि सम्बंधित जानकारी या आदेश का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराएँ . सभी पोस्ट को सभी शिक्षकों के साथ भी शेयर करें. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें नीचे links उपलब्ध है.
Share this post

You cannot copy content of this page