बालवाड़ी(BaLA Features) राशि के उपयोग / व्यय हेतु क्या हैं दिशा-निर्देश ?
बालवाड़ी(BaLA Features) राशि के उपयोग / व्यय हेतु क्या हैं दिशा-निर्देश ?
भारत सरकार, मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, नई दिल्ली द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा में ECCE (बालवाड़ी) के अंतर्गत वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2022-23 में बालवाड़ी के लिए BaLA Features मद में प्रति बालवाड़ी 15000/- रूपए (अनावर्ती) प्राथमिक शालाओं को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी किय गया है।
राशि का भुगतान PFMS के माध्यम से करना है। उक्त राशि का व्यय निर्धारित आहरण अधिकार सीमा के अधीन होगी।
बालवाड़ी अंतर्गत बाला फीचर्स प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति व निर्देश–
बाला फीचर्स वित्तीय स्वीकृति | Click Here |
बाला फीचर्स आहरण निर्देश | Click Here |
बालवाड़ी अंतर्गत बाला फीचर्स Scheme Component-
[M] Quality/LEP/Project Innovation
बाला फीचर्स अंतर्गत प्रिंटरिच निर्माण टूल्स –
सीखने के लिए सजावट(आयु वर्ष 5-6) | Click Here |
सीखने के लिए सजावट(कक्षा 1-3) | Click Here |
सीखने के लिए सजावट(कक्षा 4-5) | Click Here |
सीखने के लिए सजावट(प्रिंटरिच) | Click Here |
सीखने के लिए सजावट(प्रिंटरिच) | Click Here |
बालवाड़ी अंतर्गत बाला फीचर्स का उद्देश्य-
विद्यालय में उपलब्ध प्रत्येक स्थान एवं वस्तु का शिक्षण अधिगम सामग्री के रूप में उपयोग करना ही बाला फीचर्स का उद्देश्य है।
जैसे- कक्ष का फर्श, चारों दीवारें, फर्नीचर, दरवाजे-खिड़कियाँ, पंखे, बरामदा, सीढ़ी, आंगन या मैदान, पेड़ पौधे एवं भवन की चार दिवारी आदि की ऐसे साज-सज्जा करना, जिसे देखकर बच्चे सीख सकें।
उदाहरणार्थ- बरामदे की सीढ़ी पर गिनती अंकित करना या विभिन्न रंगों में पेंट करना, साथ ही उन रंगों के नाम लिखना इससे बच्चे आसानी से गिनती या रंगों की पहचान कर सकते हैं।
- विद्यालय भवन को भी सिखाने एवं सीखने का माध्यम बनाना|
- बच्चे की शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकाश पर जोर |
- बच्चे की अधिगम क्षमता में सतत विकाश ।
- बच्चों के साथ ही समुदाय की भी रूचि इस ओर बढ़े।
- जिनका प्रयोग भवन, कक्ष का फर्श, चारों दीवारें, फर्नीचर, दरवाजे-खिड़कियाँ, पंखे, बरामदा, सीढ़ी, आंगन या मैदान, पेड़-पौधे एवं भवन की चार दिवारी की साज-सज्जा में किया जा सकता है।
FOLLOW – Edudepart.com
शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया @WhatsApp @Twitter @Telegram@Facebook @ Youtube को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।