बालवाड़ी मद की राशि उपयोग निर्देश।

राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा में ECCE (बालवाड़ी) के अंतर्गत वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2022-23 में बालवाड़ी राशि व्यय 15000/- रूपए (अनावर्ती) प्राथमिक शालाओं को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी किया गया है।

Government Grants
Government Grants

बालवाड़ी मद की राशि उपयोग निर्देश।

बालवाड़ी राशि का भुगतान PFMS के माध्यम से करना है। उक्त राशि का व्यय निर्धारित आहरण अधिकार सीमा के अधीन होगी।

बालवाड़ी अंतर्गत बाला फीचर्स प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति व निर्देश-

बाला फीचर्स वित्तीय स्वीकृतिClick Here
बाला फीचर्स आहरण निर्देशClick Here

बाला फीचर्स अंतर्गत प्रिंटरिच निर्माण टूल्स –

सीखने के लिए सजावट(आयु वर्ष 5-6)Click Here
सीखने के लिए सजावट(कक्षा 1-3)Click Here
सीखने के लिए सजावट(कक्षा 4-5)Click Here
सीखने के लिए सजावट(प्रिंटरिच)Click Here
सीखने के लिए सजावट(प्रिंटरिच)Click Here

बालवाड़ी अंतर्गत बाला फीचर्स का उद्देश्य-

विद्यालय में उपलब्ध प्रत्येक स्थान एवं वस्तु का शिक्षण अधिगम सामग्री के रूप में उपयोग करना ही बाला फीचर्स का उद्देश्य है।

जैसे- कक्ष का फर्श, चारों दीवारें, फर्नीचर, दरवाजे-खिड़कियाँ, पंखे, बरामदा, सीढ़ी, आंगन या मैदान, पेड़ पौधे एवं भवन की चार दिवारी आदि की ऐसे साज-सज्जा करना, जिसे देखकर बच्चे सीख सकें।

उदाहरणार्थ- बरामदे की सीढ़ी पर गिनती अंकित करना या विभिन्न रंगों में पेंट करना, साथ ही उन रंगों के नाम लिखना इससे बच्चे आसानी से गिनती या रंगों की पहचान कर सकते हैं।

  • विद्यालय भवन को भी सिखाने एवं सीखने का माध्यम बनाना|
  • बच्चे की शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकाश पर जोर |
  • बच्चे की अधिगम क्षमता में सतत विकाश ।
  • बच्चों के साथ ही समुदाय की भी रूचि इस ओर बढ़े।
  • जिनका प्रयोग भवन, कक्ष का फर्श, चारों दीवारें, फर्नीचर, दरवाजे-खिड़कियाँ, पंखे, बरामदा, सीढ़ी, आंगन या मैदान, पेड़-पौधे एवं भवन की चार दिवारी की साज-सज्जा में किया जा सकता है।
शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी हेतु Edudepart.com के सभी पोस्ट को पढ़े. हमने सभी पोस्ट को मुख पृष्ठ पर वर्गीकृत कर दिया है. शिक्षा विभाग से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करें.हमारी कोशिश रहेगी कि सम्बंधित जानकारी या आदेश का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराएँ . सभी पोस्ट को सभी शिक्षकों के साथ भी शेयर करें. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें नीचे links उपलब्ध है.
Share this post

You cannot copy content of this page