इंटरनेट कनेक्शन मद की राशि उपयोग निर्देश।
समग्र शिक्षा द्वारा सत्र 2022-23 की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट के अतंर्गत राज्य के 30572 प्राथमिक शालाओं में 1000.00 रूपये (एक हजार रूपये मात्र) एवं 13173 उच्च प्राथमिक शालाओं में इंटरनेट की सुविधा हेतु 2800.00 रूपये (दो हजार आठ सौ रूपये मात्र)से राशि जारी कर व्यय के लिये प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।
इंटरनेट कनेक्शन प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति
इंटरनेट कनेक्शन राशि विवरण
- – ₹ 1000
- – ₹ 2800
वित्तीय वर्ष 2022-23 | ₹ 1000 – प्राथमिक शाला ₹ 2800 – पूर्व माध्यमिक |
इंटरनेट कनेक्शन Scheme Component
- [M] Quality/LEP/Project Innovation
इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग-
- इस राशि से संस्था प्रमुख द्वारा शाला में ऑनलाइन कक्षा की सुविधा, टेलीप्रेक्टिस, निक्लिर एप्प के उपयोग, वाई-फाई सुविधा आदि हेतु किया जाएगा।
- यदि शाला चाहे तो अपने शाला अनुदान या सामुदायिक सहभागिता लेते हुए शाला में वाई-फाई डिवाइस भी लगाकर उपयोग में ला सकते है।
[M] Quality/LEP/Project Innovation
स्कूल को प्राप्त समस्त वित्तीय निर्देश की PDF प्राप्त करने के लिये यहाँ CLICK करें
इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग-
- बच्चों को विभिन्न आनलाइन शैक्षिक सामग्री दिखलाए जाने बाबत।
- स्मार्ट कक्षाओं, टेली- प्रेक्टीज / निक्लर एप्प के कक्षा में उपयोग की पायलटिंग करने।
- शिक्षकों द्वारा विभिन्न क्षमता विकास संबंधी कार्यक्रमों में सहभागिता लिए जाने हेतु।
- विभिन्न विभागीय जानकारियों को साझा किए जाने के संबंध में।
- पीएलसी के रूप में सक्रिय सहयोग देते हुए एक दूसरे से सीखना।
साथ ही उक्त राशि का उपयोग किसी भी स्थिति में 23 फरवरी 2023 तक पूर्ण कर इसका उपयोगिता प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी, प्राचार्यों से प्राप्त कर राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ.ग. रायपुर को भेजने निर्देशित किया गया है ।
उपयोगिता प्रमाण पत्र डाउनलोड करें [ Download Now]
चन्द्रप्रकाश नायक , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .