मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना से स्कूलों का होगा जीर्णोद्धार

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत प्रथम किस्त के तौर पर स्कूलों के रखरखाव के लिए 168 करोड रुपए जारी

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत राज्य सरकार ने स्कूलों की मरम्मत और अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए पहली किस्त के तौर पर 168 करोड रुपए जारी कर दिया है । बता दे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूलों के रखरखाव कार्य के लिए 60 करोड देने का ऐलान किया था । पहली किस्त के तौर पर सरकार ने स्वीकृत राशि का 27.12 प्रतिशत कुल 16864.00 लाख जारी कर दिया है । यह उन में जिलों के अतिरिक्त होगा जहाँ डीएमएफ से यह काम कराए जाते हैं । इसके लिए कलेक्टरों ने राशि जारी कर भी दी है ।

योजना का नाम, मरम्मत जीर्णोद्धार एवं अतिरिक्त निर्माण हेतु क्या है दिशा निर्देश –

  • इस योजना का नाम मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना रखा गया है ।
  • इसका अलग से लोगों की बनाया गया है ।
  • इस योजना हेतु विभाग के पोर्टल cgschool.in में पृथक से Page निर्मित किया गया है । जिसमें जिले द्वारा पोर्टल में की गई प्रविष्टि के अनुसार शासकीय शाला भवनों का मरम्मत एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु स्वीकृति जारी की जाती है ।
  • पोर्टल में प्रविष्ट कुल 1024 शालाओं के लिए मरम्मत कार्य की स्वीकृति समग्र शिक्षा द्वारा जारी कर दी गई है ।
  • इन शालाओं के लिए संपूर्ण राशि नियम निर्देश समग्र शिक्षा द्वारा जारी किया गया है ।
  • यह योजना शासन की महत्वकांक्षी योजना है अतः इसके लिए समय सीमा निर्धारित की गई है –
    • जिसके अनुसार पोर्टल में प्रविष्टि कार्य का प्रति परीक्षण उपरांत संबंधित अधिकारी द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति आदेश 31 जनवरी 2023 तक जारी करना होगा ।
    • 28 फरवरी 2023 तक निविदा उपरांत कार्य प्रारंभ कर देना होगा ।
    • 30 मई 2023 तक निर्माण कार्य को पूर्ण करना होगा ।
  • इस कार्य हेतु निर्माण एजेंसी का चयन जिला कलेक्टर द्वारा किया जाएगा प्रशासकीय स्वीकृति उपरांत पोर्टल में शाला का नाम , यू डायस कोड, आवश्यक निर्माण कार्य का विवरण, स्वीकृत राशि, निर्माण एजेंसी का नाम, तकनीकी स्वीकृति, कार्य प्रारंभ होने के पूर्व का फोटोग्राफ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा अपडेट एवं अपलोड किया जाएगा ।

मरम्मत एवं अतिरिक्त निर्माण कार्य प्रारंभ होने के साथ-साथ कार्य स्थल पर बोर्ड लगाया जाएगा जो निम्नानुसार प्रदर्शित होगा –

क्रमांककार्य विवरणविवरण
1योजना का नाम –
2शाला का नाम –
3स्वीकृत राशि (लाख में) –
4निर्माण एजेंसी का नाम –
5स्वीकृत वर्ष/तिथि –
6कार्य पूर्णता तिथि –
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना


कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश जारी किए गए हैं –

  • इसके लिए प्रत्येक टीएल बैठक में नियमित समीक्षा की भी की जाएगी ।
  • मरम्मत एवं अतिरिक्त निर्माण कार्य के पूर्व का फोटोग्राफ पोर्टल में अपलोड किया जाएगा ।
  • मरम्मत एवं अतिरिक्त निर्माण की प्रगति के दौरान फोटोग्राफ पोर्टल में अपलोड किया जाएगा ।
  • कार्य पूर्णता का फोटोग्राफ पोर्टल में अपलोड किया जाएगा उक्त राशि मरम्मत एवं अतिरिक्त निर्माण हेतु है अतः किसी भी स्थिति में अन्य निर्माण हेतु उपयोग नहीं किया जा सकेगा ।
  • प्रथम किस्त की राशि का 70% उपयोग कर ले जाने के उपरांत द्वितीय किस्त की मांग की जाएगी ।
  • अंतिम किस्त की मांग के साथ पूर्ण हुए कार्यों की पूर्णता प्रमाण पत्र मूल्यांकन पुस्तिका की छाया प्रति पूर्ण कार्य का नाम सहित सत्यापित फोटोग्राफ पोर्टल में अपलोड किए जाएंगे तथा आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Edudepart.com