समग्र शिक्षा द्वारा सत्र 2022-23 की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट के अतंर्गत राज्य के प्राथमिक शालाओं में बच्चों को अपने आसपास चारों ओर परिसर में सीखने-सिखाने का बेहतर माहौल मिल सके, इसके लिए प्राथमिक शालाओं में प्रिंट- रिच वातावरण उपलब्ध करवाया जाता है | राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रिंट रिच वातावरण निर्माण मद में छत्तीसगढ़ के वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2022-23 में स्वीकृत राशि में से रू. 2500/- विद्यालय स्तर पर व्यय के लिए PFMS के माध्यम से जारी किया गया है I इस वर्ष पहली बार प्राथमिक शालाओं में प्रिंट-रिच वातावरण तैयार करने हेतु प्रत्येक प्राथमिक शाला को राशि उपलब्ध करवाई गयी है |
प्रिंट-रिच वातावरण निर्माण मद [2022-23]
प्रिंट-रिच वातावरण निर्माण प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति व निर्देश
प्रिंट-रिच वातावरण निर्माण वित्तीय स्वीकृति Elementary | Open |
प्रिंट-रिच वातावरण निर्माण वित्तीय स्वीकृति Secondary | Open |
प्रिंट-रिच वातावरण निर्माण उपयोग निर्देश | Open |
प्रिंट-रिच वातावरण निर्माण राशि विवरण-
- प्राथमिक- ₹ 2500
प्रिंट रिच वातावरण निर्माण Scheme Component-
- [M] Quality/LEP/Project Innovation
प्रिंट रिच वातावरण निर्माण मद का उपयोग-
राज्य में इस वर्ष प्राथमिक शालाओं में फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमेरेसी के अंतर्गत प्रिंट-रिच वातावरण बनाए जाने हेतु निम्नलिखित मुद्दों को ध्यान में रखा जाएगा-
- प्रिंट- रिच वातावरण निपुण भारत के लर्निंग आउटकम के आधार पर होगा।
- प्रत्येक कक्षा के लिए निर्धारित लर्निंग आउटकम को उस कक्षा में प्रिंट करवाते हुए प्रदर्शित किया जाएगा।
- जमीन पर बैठकर खेलने हेतु कुछ फर्श पर खेलने हेतु भी सामग्री डिजाइन कर उपलब्ध करवाई जाएगी।
- एक भाषा शब्दकोष दीवार बनाकर वहां प्रतिदिन एक हिन्दी शब्द का अनुवाद अंग्रेजी में एवं स्थानीय भाषा में भी करते हुए उस शब्दकोष दीवार पर लिखा जाएगा और इसे अलग से कापी में नोट भी करते हुए रिकार्ड रखा जाएगा।
- समुदाय से संबंधित समाचार को शाला से बाहर की दीवार पर प्रदर्शित करने हेतु एक समाचार का कोना बनाकर उसमें प्रतिदिन समाचार लिखने की जिम्मेदारी बच्चों की टीम को देवें।
- प्रिंट-रिच वातावरण तैयार करते समय स्थानीय भाषा एवं संस्कृति के उपयोग का भी विशेष ध्यान रखेंगे कुछ स्थानीय कलाकारों का सहयोग लेकर शालाओं के लिए विशेष डिजाइन बनाकर भी भेजे जाने की व्यवस्था करें।
- समुदाय अथवा शाला में एक ऐसा स्थान चुना जाएगा जहां बच्चों के मूलभूत भाषाई एवं गणितीय कौशल की जाँच हेतु एक श्यामपट होगा जिसमें प्रति सप्ताह नए नए टूल अभ्यास हेतु उपलब्ध हो सकेंगे।
- जिले स्तर पर प्रिंट रिच माध्यम से FLN के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कुछ विशेष नवाचार करने की व्यवस्था भी की जाए।
- इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपने आसपास के वातावरण से मूलभूत भाषाई एवं गणितीय कौशल हासिल करवाना है शाला परिसर में इसके लिए बच्चों को अपने कार्यों को प्रदर्शित करने एवं लिखने के अभ्यास के लिए उनका अपना ग्रीन श्यामपट के रूप में रनिंग बोर्ड की व्यवस्था दीवार में की जाए।
- इन सबके अलावा अपने प्राथमिक शाला में आकर्षक एवं उपयोगी प्रिंट रिच वातावरण तैयार करने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय से एक डिज़ाइन बुकलेट बनाकर प्राथमिक शालाओं के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा । इनमें से डिजाइन का चयन कर शालाएं अपने दीवार में उन्हें स्थानीय पेंटर के सहयोग से उकेर सकेंगे।
साथ ही उक्त राशि का उपयोग किसी भी स्थिति में 23 फरवरी 2023 तक पूर्ण कर इसका उपयोगिता प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी, प्राचार्यों से प्राप्त कर राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ.ग. रायपुर को भेजने निर्देशित किया गया है ।
चन्द्रप्रकाश नायक , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .