ePA Activation – PPA की जगह ePA से DSC द्वारा Payment की क्या है प्रक्रिया ?
ePA Activation – PPA की जगह ePA से DSC द्वारा Payment की प्रक्रिया नीचे विस्तार से दिया गया है उससे पहले क्या होगा पेमेंट प्रक्रिया उसको जानते हैं । आपको बता दें कि PFMS में PPA की जगह ePA System को लागु करने की प्रक्रिया जनवरी-2021 से ही प्रारंभ हो गया था जिसका आदेश दिनाँक-13/01/2021 नीचे दिया गया है | तब से लेकर अब तक यह प्रक्रिया जारी है विभाग इस ओर लगातार काम कर रहा है | कई जिलों में यह काम पूरा हो गया है | वहाँ अब Payment DSC द्वारा हो रहा है | पर जहाँ नहीं हुआ है वंहाँ अभी PPA Genrate करके ही भुगतान करते रहना है | 25 नवम्बर 2022 को जो आदेश जारी हुआ है उसके अनुसार- ”PFMS अंतर्गत PPA द्वारा भुगतान हेतु नियत तिथि 30 नवम्बर 2022 तक किया जा सकता है उसके बाद केवल DSC/ePA के माध्यम से ही भुगतान किया जाना होगा | यहाँ कंही भी ये नहीं लिखा है कि आगे भुगतान नहीं होगा हाँ यह एक नयी प्रक्रिया है जिसकी प्रक्रिया चल रही है और जब तक सबका संयुक्त हस्ताक्षरकर्ता का (DSC ENCRYPTED SINGNED ONLY) तैयार नहीं हो जाता तब तक इसी प्रक्रिया से Payment करना है |
इस संबंध में भारत सरकार के अब तक के सारे आदेश को नीचे पोस्ट कर रहें है जिसमें इसे लागु करने की तिथि में अब तक कितने बार वृद्धि हुआ है को बताया गया है-
DSC/ePA संबंधी आदेश | Orders |
ePA System Activation Orders-13/01/2021 | Click Here |
ePA Activation Orders-15/03/2021 | Click Here |
ePA Activation Orders-30/09/2022 | Click Here |
ePA Activation Orders-31/10/2022 | Click Here |
ePA Activation Orders-15/11/2022 | Click Here |
ePA Activation Orders-30/11/2022 | Click Here |
- पीएफएमएस में प्रिंट पेमेंट एडवाइस (पीपीए) पेमेंट मोड को नए पेमेंट मोड ‘इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट एडवाइस (ईपीए)’ से बदला जा रहा है। इसके माध्यम से, कार्यक्रम कार्यान्वयन एजेंसियां योजना संबंधी भुगतान करने के लिए अपने बैंक द्वारा प्रस्तावित इंटरनेट बैंकिंग विकल्प/मोबाइल बैंकिंग विकल्प का उपयोग कर सकती हैं।
- इस संबंध में, यह निर्णय लिया गया है कि PFMS में सभी DSC (डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट) सक्षम बैंकों के लिए भुगतान का ePA मोड शुरू किया जाए। तकनीकी दस्तावेज जो ईपीए मोड को लागू करने के लिए बैंकों द्वारा अपनाए जाने वाले प्रोटोकॉल के विवरण को निर्दिष्ट करता है (संदेशों के प्रारूपों/बैंकों द्वारा विकसित की जाने वाली प्रतिक्रियाओं की पावती सहित) पत्र के साथ संलग्न है।
- ईपीए के लिए प्रस्तावित कार्य प्रवाह इस प्रकार है:-
- DSC सक्षम बैंकों को अब विभिन्न नामकरण परिपाटी (ईपीए की पहचान करने के लिए) के साथ एक सर्वर हस्ताक्षरित ईपीए एक्सएमएल फाइल (मौजूदा पीपीए फाइल के स्थान पर) मिलेगी।
- कार्यान्वयन एजेंसी के लिए पीपीए/ईपीए जनरेशन इंटरफेस में कोई बदलाव नहीं होगा ।
- जैसे ही एजेंसी पीएफएमएस पोर्टल पर ईपीए भुगतान को मंजूरी दे देती है, एजेंसी के डेबिट बैंक (डीएससी सक्षम) को सर्वर द्वारा हस्ताक्षरित ईपीए भुगतान अनुरोध प्राप्त होगा।
- फ़ाइल एक्सएमएल। सी. एक बार डेबिट बैंक को ईपीए फ़ाइल प्राप्त हो जाने के बाद, पीएफएमएस को एकैक/नैक प्रदान करने की आवश्यकता होती है। यह स्वचालित फ़ाइल सामंजस्य सुनिश्चित करेगा।
- डेबिट बैंकों को अनुमोदन के लिए एजेंसियों (बैंक शाखाओं के अलावा) के इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन (और यदि उपलब्ध हो – मोबाइल बैंकिंग) में डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित इलेक्ट्रॉनिक भुगतान सलाह (ईपीए नंबर, डेबिट राशि) दिखाना आवश्यक है। यह सुनिश्चित करेगा कि भुगतान सलाह के संचलन में कोई मानवीय हस्तक्षेप न हो।
- कार्यान्वयन एजेंसियों के पास इन ईपीए नंबरों को अपने इंटरनेट बैंकिंग पर लॉग इन करके या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से अनुमोदित करने का विकल्प होगा (या बैंक शाखा में एक स्याही वाला प्रिंटआउट ले सकते हैं जहां एजेंसी का डेबिट खाता है और इसे शाखा द्वारा संसाधित किया जा सकता है) सीबीएस में)।
- डेबिट बैंकों को इन सभी तीन चैनलों में इन ईपीए नंबरों को दिखाना आवश्यक है और एक बार किसी एक चैनल के माध्यम से ईपीए नंबर स्वीकृत हो जाने के बाद, इसे अन्य दो चैनलों में अनुमोदन और आगे की प्रक्रिया के लिए अक्षम कर दिया जाएगा। यानी एक बार किसी के माध्यम से अनुमोदित
PFMS अंतर्गत भुगतान हेतु संयुक्त हस्ताक्षरकर्ता का (DSC ENCRYPTED SINGNED ONLY) तैयार करने संबंधी निर्देश राज्य पर्योजना कार्यालय रायपुर द्वारा जारी किया गया है | जिसके तहत PFMS अंतर्गत भुगतान हेतु समस्त एजेन्सियों (प्राथमिक / माध्यमिक / हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूल / संकुल केन्द्र) को DSC/ EPA का उपयोग भविष्य में अनिवार्य होगा। तदनुसार अधिकृत संयुक्त हस्ताक्षरकर्ता का DSC ENCRYPTED SINGNED ONLY तैयार किया जाना है। DSC ENCRYPTED SINGNED ONLY तैयार करने के लिए रायपुर के चार्टड एकाउन्टेन्ट के सदस्य विकासखण्ड स्तर में उपस्थित होकर PFMS पोर्टल में DCS Active करेंगे।
- एक संस्था के लिए दो (एक मेकर एवं दूसरा चेकर के लिए) DSC ENCRYPTED SINGNED ONLY तैयार किया जाएगा। इसलिए दोनों हस्ताक्षरकर्ता निर्धारित तिथि में उपस्थिति अनिवार्य होगा।
- एक DSC ENCRYPTED SINGNED ONLY तैयार करने के लिए निर्धारित शुल्क 1250 /- रूपये प्लस 18 प्रतिशत जी.एस.टी. के साथ 1475 /- रूपये है, इस प्रकार एक संस्था को दो DSC ENCRYPTED SINGNED ONLY के लिये 1475 X 2 = 2950 /- रूपये का भुगतान शाला अनुदान / आकस्मिक व्यय से किया जाना होगा।
- DSC ENCRYPTED SINGNED ONLY तैयार करने के लिए संस्थाओं को निम्नांकित जानकारी के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा :-
- हस्ताक्षरकर्ता का आधार कार्ड
- हस्ताक्षरकर्ता का पेन कार्ड
- हस्ताक्षरकर्ता का मोबाईल नम्बर ( जिस नम्बर को रजिस्टर करना है उसे साथ में रखना होगा।)
- हस्ताक्षरकर्ता का ईमेल आई डी सहित उपस्थित होना होगा।
DCS Activation निर्देश | CLICK HERE |
DCS Activation राज्यकार्यालय निर्देश | CLICK HERE |
चन्द्रप्रकाश नायक , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .