PRAN खाता में जमा राशि विवरण । [contributory pension scheme]

contributory pension scheme – PRAN का फ़ुल फ़ॉर्म है, परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर. यह राष्ट्रीय पेंशन स्कीम (NPS) के तहत रजिस्टर्ड हर व्यक्ति को दिया जाने वाला एक 12 अंकों का अनोखा नंबर होता है. यह नंबर हमेशा के लिए बना रहता है.

PRAN खाता में जमा राशि विवरण ।

PRAN खाता में जमा राशि विवरण माहवार :-

क्या आपकी CPS राशि PRAN खाता में जमा हुई है ? माहवार Check कर लें :-

अप्रैल-2012 से शिक्षाकर्मीयों का NPS के तहत मुलवेतन का 10% कटौती प्रारंभ हुआ है…

📋27 दिसम्बर 2012 को NSDL में रजिस्ट्रेशन हुआ है…
📋16 अप्रैल 2016 यानी सत्र 2015-16 से कटौती प्रारंभ हुई है…

आईये हम जिला महासमुंद के सराईपाली विकास खण्ड के शिक्षक के सीपीएस कटौती की जानकारी लेते हैं और पता करते हैं कि उनके PRAN खाते में कितने माह की राशि जमा की गयी है –

“वर्षवार कटौती विवरण….”

CPS की कटौती 1 अप्रैल 2012 से शुरू हुई है……
👉 सत्र 2012 में 09 माह का जमा   ✅
👉 सत्र 2013 में 12 माह का जमा   ✅
👉 सत्र 2014 में 08 माह का जमा एवं
{Mar, Apr, May, Oct} कुल 04 माह की राशि आज तक जमा नही हुई है |
👉 सत्र 2015 में 12 माह का जमा   ✅
👉 सत्र 2016 में 12 माह का जमा   ✅
👉 सत्र 2017 में 08 माह का जमा एवं
{Jan, Apr, Aug, Sept}  कुल 04 माह की राशि आज तक जमा नही हुई है | 
👉 सत्र 2018 में 12 माह का जमा   ✅
👉 सत्र 2019 में 12 माह का जमा   ✅
👉 सत्र 2020 में 12माह का जमा    ✅
👉 सत्र 2021 में 12 माह का जमा ✅

👉 सत्र 2022 में 03 माह का जमा ✅

कुल – 120 माह का NPS जमा होना था….

कुल – 112 माह का NPS व 8 माह का एरियर्स राशी जमा
अप्रैल-2012 से मार्च 2022 तक 8 माह का अप्राप्त…

अपने NPS Missing Month विवरण देखें-

  • अब आप अपने PRAN खाते में अब तक जमा नहीं हुए महीने का विवरण आसानी से देख सकते हैं |
  • आपको नीचे Screenshot के अनुसार Contribution Statement Section में जाके छूटे हुए महीने का विवरण देख सकते हैं |
  • जिसे Download कर अपने न्योक्ता को नीचे दिए फार्म में विवरण भरकर आवेदन कर सकते हैं |
  • आप जैसे ही Missing Month का Statement Download करते हैं तो आपको वहाँ Sep-2008 से Oct-2022 तक का विवरण दिखाई देगा |
  • जिसमें से आपको April-2012 से March-2022 के बिच के विवरण को देखना है |
  • यहाँ आपको उन विवरण दिखाई देगा जो अब तक जमा नहीं हुये हैं |
  • आप उन महीनो को नोट कर नीचे दिए NPS जमा विवरण प्रपत्र में भरकर अपने न्योक्ता के पास जमा कर सकते हैं |
  • अभी सभी छूटे हुये महीने का सभी DDO द्वारा जमा किया जा रहा है|
PRAN खाता में जमा राशि विवरण । contributory pension scheme
PRAN खाता में जमा राशि विवरण । contributory pension scheme
NPS Missing Amount Check linkClick Here
NPS जमा विवरण प्रपत्रClick Here
NPS जमा विवरण प्रपत्र नमुनार्थClick Here
छूटे माह का विवरण देने संबंधी आदेशClick Here

जब cra-nsdl में लॉगिन कर शिक्षक के PRAN खाते में जमा राशि का सत्रवार विवरण निकाला गया तो जुलाई 2021 तक कुल 120 माह में 112 माह का जमा 8 माह का जमा नहीं हुआ है मिला, हो सकता है अन्य विकासखंड में भी इस तरह की स्थिति हो अतः आप सब अपना ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट निकाल कर एक बार जरूर देख ले ताकि आप की संपूर्ण राशि जमा हुई है या नहीं आपको पता चल सके |

NPS की जगह GPF में अब राज्य का अनुदान 12% होगा:-

अंशदायी पेंशन योजना का निवेश:-

दिनाँक 1-11-2004 अथवा इसके पश्चात राज्य शासन के पेंशन योग्य स्थापना में नियुक्त समस्त कर्मचारियों के लिये एक नई परिभाषित अशदान आधारित पेंशन योजना अंशदायी पेंशन योजना लागू की गई है. जिसमें राज्य शासन द्वारा उक्त योजना में प्रत्येक कर्मचारी के अंशदायी पेंशन योजना के मूल वेतन तथा महंगाई भत्ते के 10 प्रतिशत के समान मासिक अंशदान करेगा तथा राज्य शासन का मासिक अंशदान कर्मचारी के वेतन और महंगाई भत्ते का अंशदान 10% रहेगा जिसको बढ़ा कर अब 14 प्रतिशत किया गया है। यह संशोधन राजपत्र में 3 फरवरी 2022 को प्रकाशित किया गया है जो माह अप्रैल दिनाँक 01-04-2022 से प्रभावशील होगा।

दिनाँक 1-11-2004 के अधिसूचना के बिन्दु क्रमांक-2 में राज्य शासन एतद् द्वारा निम्नानुसार संशोधन करता है -“प्रत्येक कर्मचारी अंशदायी पेंशन योजना में अपने मूल वेतन तथा महंगाई भत्ते के 10प्रतिशत के समान मासिक अंशदान करेगा तथा राज्य शासन का मासिक अंशदान कर्मचारी के वेतन और महंगाई भत्ता का 14 प्रतिशत होगा।”यह संशोधन दिनांक 01.04.2022 से प्रभावशील होगा।

आदेश विवरण डाउनलोड आर्डर
अंशदायी पेंशन योजना
राज्याँश 14% राजपत्र
Open
अंशदायी पेंशन योजना
राज्याँश 14% आदेश
Open
राज्याँश 14% आदेश
राजपत्र
Open

मौजुदा अंशदान बढ़ोतरी के क्या होंगे लाभ:-

  • अब शिक्षकों का राज्याँश अनुदान 10% से 14% होगा।
  • शिक्षकों के मूलवेतन व महँगाई भत्ते के 10% की कटौती होती है जो कि यथावत रहेगी।
  • इस वृद्धि से वर्तमान प्राप्त वेतन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
  • इससे हमारे PRAN खाते में पहले से अधिक राशि निवेशित होगी।
  • साथ ही आयकर विवरणी व Income Tax Return भरते समय इस बढ़ी राशि को करना होगा विवरण में Show.
  • Income Tax में छुट की धारा 80CCD(2) न्योक्ता अंशदान के तहत 14% की राशि जमा होगी जिसका Income Tax में छुट का लाभ मिलेगा।

NPS राशि के फंड कहाँ और कैसे निवेशित हैं

NPS का बेसिक Structure :-

नीचे दिये गये चार्ट के माध्यम से NPS व OPS में बेसिक अंतर को समझ सकते हैं कि NPS का निर्धारण कैसे हुआ है।

PRAN खाता में जमा राशि विवरण । [contributory pension scheme]

NPS में हमारे पैसे किस फंड और कैसे हुये हैं निवेश

NPS में जमा राशि को निवेश के लिये PFRDA की ओर से रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स को दिया गया है। अभी 7 फंड मेनेजर Government से Approved हैं। हम शिक्षकों के जमा पैसों को अभी ये तीन फंड मेनेजर द्वारा मेनेज किया जाता हैं जिसमें :-
1️⃣SBI PENSION FUND
2️⃣UTI RETIREMENT PENSION FUND
3️⃣LIC PENSION FUND

PRAN खाता में जमा राशि विवरण । [contributory pension scheme]


ये फंड Maneger निवेश किये गये रकम को Equity, Government Security और non-Government Security के अलावा fixed Income वाले क्षेत्रों में निवेश करते हैं। इन फंडों में शासन द्वारा Default रुप से बराबर पैसों का Invesment किया जाता है पर यह उम्र बढ़ने के साथ Equity में हमारे निवेश का क्षेत्र कम होने लगते हैं और Government Security और non-Government Security में पैसे ज्यादा निवेश होते हैं जिसमें पैसे सुरक्षित रहते हैं नतीजन Equity में निवेश के मुकाबले इन पर रिटर्न भी कम मिलते हैं। फंड मैनेजर इन 4 क्षेत्रों में पैसों को उम्र अनुसार निवेशित करते हैं। 👇

PRAN खाता में जमा राशि विवरण । [contributory pension scheme]

NPS का अब तक का वित्तीय वर्ष अनुसार रिटर्न

वित्तीय वर्ष वित्तीय वर्ष का Returnsनिवेश से अब तक के Returns
2015-1635.46%35.46%
2016-1712.48%14.63%
2017-185.15%8.12%
2018-1910.09%9.53%
2019-206.36%7.85%
2020-2113.77%10.45%
2021-2211.01%10.58%
2022-237.13%-20.98%

NPS Scheme का चुनाव

NPS में हमारे पैसे को निवेश करने के लिये दो तरीकों का चयन कर सकते हैं।

1️⃣Active Choice:- अगर हम हमारे पैसे के निवेश को Active रुप से अपने हिसाब से चुनते हैं तो Equity में अधिकतम 75% पैसे लगा सकते हैं। इसमें Risk अधिक होता है पर Return भी उतना अधिक होता है। 35 साल से कम के व्यक्तियों के लिये Active Choice को बेहतर बताया जाता है क्योंकि जितना ज्यादा समय तक Equity में निवेशित रहेंगे उतनी ही ज्यादा पैसों के Growth होने के संभावना बढ़ जाती है। फिलहाल हमारे लिये Active Choice का विकल्प नहीं दिया गया है हमारे लिये Default रुप से Auto Choice में रकम निवेशित है।

PRAN खाता में जमा राशि विवरण । [contributory pension scheme]

2️⃣Auto Choice:- मौजुदा समय में हमारे रकम को तीन फंडों में बराबर रुप से निवेश किया गया है जिसमें Risk कम है और उससे मिलने वाले Returns भी कम हैं। आगे हम पिछले कई सालों के Return के बारे में जानेंगे।

PRAN खाता में जमा राशि विवरण । [contributory pension scheme]

NPS खाता में जमा राशि विवरण कैसे download करें ?

PRAN खाता में जमा राशि विवरण

3 thoughts on “PRAN खाता में जमा राशि विवरण । [contributory pension scheme]”

Comments are closed.