NPS खाता का संचालन कैसे करें ? क्या है प्रक्रिया आईये जानें

1,075

NPS खाता का संचालन : चुँकि PRAN NSDL में Login के दो ही विकल्प है

01.आपके पास आपका PRAN में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर है तो उससे Login कर अपने account को पुरी तरह से excess कर सकते हैं या पासवर्ड नहीं पता है तो पासवर्ड रिसेट कर सकते है ।

02.अगर आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर नहीं है तो अपने नोडल आफिसर से सम्पर्क कर आवश्यक सुधार या मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड कर सकते हैं ।

NPS खाता का संचालन कैसे करें ? क्या है प्रक्रिया आईये जानें – कैसे करें आवेदन ?

तो नोडल आफिसर से offline क्या कैसे करें जानते हैं

नोडल Officer के मुख्य कार्य

👉 Partial Withdrawal {आंशिक निकासी}-

एनपीएस खाते से आंशिक निकासी तीन साल पूरे होने के बाद की जा सकती है। साथ ही इसमें निकासी की राशि के लिए भी एक सीमा तय है। एक सब्सक्राइबर उसके स्वयं के योगदान के 25 फीसद तक की राशि की निकासी कर सकता है। मान लीजिए कि आपने अपने खाते में पांच साल में 2 लाख रुपये निवेश किये हैं, लेकिन कुल निधि बढ़कर 3.5 लाख रुपये हो गई है। तो 2 लाख का 25% यानी की 50 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं।

📑Partial Withdrawal NPS फार्म

👉 Premature Withdrawal {समयपूर्व निकासी}-

अगर आप 60 वर्ष की आयु से पहले एनपीएस खाता बंद करना चाहते हैं, तो आपको जमा राशि के कम से कम 80% प्रतिशत राशि से एक वार्षिकी (annuity plan) खरीदनी होगी | केवल 20% राशि ही एक मुश्त निकाल सकते हैं|

📑Pre Maturity Withdrawal फार्म


👉 Exit after Maturity {परिपक्वता के बाद बाहर निकलें}-

अगर आप 60 वर्ष की आयु या सेवानिवृत्त होने पर एनपीएस खाता बंद करना चाहते हैं, तो आपको जमा राशि के कम से कम 40% प्रतिशत राशि से एक वार्षिकी (annuity plan) खरीदनी होगी | केवल 60% राशि ही एकमुश्त निकाल सकते हैं | पर अगर आपकी जमा राशि 2 लाख रुपये से कम हैं, तो आपको वार्षिकी (annuity plan) खरीदने की कोई ज़रुरत नहीं है |

📑Exit from NPS फार्म

Changes of Nominee offline {नामांकित व्यक्ति के ऑफ़लाइन परिवर्तन}-

📑नामिनी परिवर्तन संबंधी फार्म


NPS खाता का संचालन

📑Complete PRAN correction फार्म

तो अपने NPS खाता का संचालन PRAN खाते में मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड नहीं होने पर आप आप उक्त प्रपत्र के माध्यम से नोडल Officer को आवेदन कर नम्बर रजिस्टर्ड करा सकते हैं…साथ ही Withdrawal व correction संबंधी कार्य नोडल Officer के माध्यम से ही कर सकते हैं…

NPS खाता का संचालन
NPS खाता का संचालन

और जिन शिक्षकों की पुर्व की PRAN राशी जमा नहीं हुई है वो उन महिनों का statement निकालकर नीचे दिये application प्रारुप के साथ अपने नोडल को आवेदन कर सकते हैं…NPS खाता का संचालन को सुचारु रुप से चालू रखें

📑अप्राप्त राशि के लिये आवेदन प्रारुप

इन्हें भी पढ़ें :-

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के अंतर्गत निकास और प्रत्याहरण

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) क्या है ?

पुरानी और नई पेंशन योजना में कौन है बेहतर OPS Vs NPS

Get real time updates directly on you device, subscribe now.