PFMS Account में अपनी ड्राइंग लिमिट (Ac. Balance) कैसे चेक करें ?
PFMS सिस्टम से खोले गए अकाउंट में अपनी ड्राइंग लिमिट या बैलेंस चेक करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दिया जा रहा है इसका पालन करते हुए आप अपने ड्राइंग लिमिट को चेक कर सकते हैं
PFMS Account में अपनी ड्राइंग लिमिट कैसे चेक करें ?[Video tutorials]
स्टेप एक – सर्वप्रथम आपको PFMS की वेबसाइट जिसका यूआरएल https://pfms.nic.in/ है पर जायें
स्टेप दो –उसके बाद आप लॉगिन ऑप्शन पर जाएंगे यहां पर आपकी लॉगइन आईडी और पासवर्ड के थ्रू आपको लॉगइन होना है आईडी और पासवर्ड आपको अपने उच्च कार्यालय से प्राप्त होगी क्योंकि आईडी और पासवर्ड उनके द्वारा क्रिएट किया गया है
स्टेप तीन – इसके बाद आप मास्टर ऑप्शन पर जाएंगे मास्टर ऑप्शन में आपको ड्राइंग लिमिट फॉर एजेंसी दिखाई देगी उस ऑप्शन का चुनाव करने के बाद आपको शाला जहां पर स्थित है उसकी पूरी डिटेल भरनी पड़ेगी जैसे आपका राज्य जिला विकासखंड ग्राम पंचायत उसके बाद गांव इसके बाद आपको सर्च ऑप्शन पर क्लिक करने पर आप की ड्राइंग लिमिट दिखाई देगी
Vendor Entry in PFMS कैसे करें ?
एस. एस. पटेल , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .