Vendor Entry in PFMS
PFMS सिस्टम से खोले गए अकाउंट में Vendor Entry के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दिया जा रहा है इसका पालन करते हुए आप Vendor Entry कर सकते हैं
स्टेप एक – सर्वप्रथम आपको PFMS की वेबसाइट जिसका यूआरएल https://pfms.nic.in/ है पर जायें

स्टेप दो –उसके बाद आप लॉगिन ऑप्शन पर जाएंगे यहां पर आपकी do लॉगइन आईडी और पासवर्ड के थ्रू आपको लॉगइन होना है आईडी और पासवर्ड आपको अपने उच्च कार्यालय से प्राप्त होगी क्योंकि आईडी और पासवर्ड उनके द्वारा क्रिएट किया गया है

स्टेप तीन – इसके बाद आप मास्टर ऑप्शन पर जाएंगे मास्टर ऑप्शन में आपको Vendors ऑप्शन का चुनाव करने के बाद Add New में जाकर आपको Vendor की पूरी डिटेल भरनी पड़ेगी और फिर Save करेंगे


Vendor Entry Form – PDF Download
PFMS Account में अपनी ड्राइंग लिमिट (Ac. Balance) कैसे चेक करें ?
शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया (@ Telegram @ WhatsApp @ Facebook @ Twitter @ Youtube) को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।