PARAKH : परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 शाला परख प्रभारी की Entry करना है जिससे कि शाला में सुचारु व क्रमबद्ध तरीके से पूरी प्रकिया का संपादन किया जा सके ।
PARAKH 2024 में प्रभारी क्यों
- शत प्रतिशत स्कूलों से यह जानकारी भरना है ।
- क्योंकि इसी के आधार पर परख का मॉक टेस्ट जो की 18 नवम्बर को होने वाला है आसानी से करवा पाएंगे ।
- नहीं कि स्थिति में सभी जिले की रिपोर्ट नहीं आ पाएगी ।
- सभी को ध्यान रखना है कोई भी स्कूल प्रभारी बनाने से छूटना नहीं चाहिए ।
- विकास खंडवार ऐसे स्कूल जिन्होंने जानकारी नहीं भरी है नीचे Excel Sheet से देख सकते हैं ।
परख प्रभारी की Entry करें
- ऊपर दिये लिंक पर Click करने पर एक Google Form खुलेगा ।
- उस फार्म में अपना Basic Detail नाम, पद, मोबाइल नम्बर, स्कूल का नाम व जिला का चयन करके जानकार Submit कर देंगे ।
- जिससे आप अपना शाला का प्रभारी आसानी से बना सकत हैं।
- नीचे Screen Shot दिया गया है जिससे आप आसानी से प्रकिया को समझ सकते हैं ।
छुटे परख प्रभारी सूची देखें
- Excel Sheet का Interface नीचे दिये Screen Shot की तरह दिखाई देगा जहाँ आप अपने जिला, ब्लाक की सूची देख सकते हैं ।
चन्द्रप्रकाश नायक , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .