PARAKH (Performance Assessment, Review, and Analysis of Knowledge for Holistic Development) : राज्य में बच्चों की उपलब्धि के आकलन हेतु परख उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 का आयोजन दिनांक 04 दिसंबर, 2024 को किया जाएगा । भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रणाली है, जिसका उद्देश्य छात्रों के सीखने के स्तर का मूल्यांकन करना और एक मानक ढांचा तैयार करना है। इस परीक्षा को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत लागू किया गया है और इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में एक समान और निष्पक्ष मूल्यांकन प्रणाली विकसित करना है।
PARAKH का उद्देश्य छात्रों की शैक्षिक प्रगति का मूल्यांकन करना, राज्य स्तर पर विभिन्न बोर्डों की मूल्यांकन प्रणाली में सुधार लाना और विभिन्न शिक्षा बोर्डों के बीच एकरूपता लाना है। इस प्रणाली के अंतर्गत निम्नलिखित प्रमुख पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है:
- छात्रों का समग्र विकास: केवल पाठ्यक्रम आधारित ज्ञान के बजाय छात्रों के व्यावहारिक और सैद्धांतिक ज्ञान का मूल्यांकन।
- विविधता में एकता: सभी राज्यों और बोर्डों के मूल्यांकन मानकों में एकरूपता लाना ताकि देशभर में छात्रों के अंकों की तुलना और समझ आसान हो सके।
- मूल्यांकन में पारदर्शिता: परीक्षा प्रणाली को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाना, ताकि यह केवल रटने की बजाय छात्रों के कौशल और समझ का सही आकलन कर सके।
PARAKH के अंतर्गत किए गए मूल्यांकन से प्राप्त परिणाम छात्रों के समग्र विकास और कौशल आधारित सीखने में सहायक होंगे, जिससे शिक्षा प्रणाली और अधिक परिणाम-केंद्रित और समावेशी बनेगी।
PARAKH Exam आदेश निर्देश
PARAKH Exam संबंधी निर्देश
- परख हेतु विकासखंड स्तर पर कक्षावार/विषयवार पीएलसी का गठन कर उन्हें सक्रिय रखना है।
- प्रतिदिन शालाओं को अभ्यास हेतु दक्षता-आधारित प्रश्नों को उपलब्ध करवाना है।
- बच्चों को नियमित रूप से OMR शीट पर अभ्यास करवाया जाना है।
- बच्चों की उपलब्धि की नियमित ट्रेकिंग करते हुए उनमें सुधार सुनिश्चित करना है।
- सभी शालाओं में कक्षा 3. 6 एवं 9 के बच्चों के साथ आयोजित करवाएं।
- इसके संबंध में भी जिले से जमीनी स्तर से वस्तुस्थिति की जानकारी ली जाएगी।
मॉक टेस्ट विवरण
मॉक टेस्ट | मॉक टेस्ट दिनांक |
प्रथम मॉक टेस्ट | 18.11.2024 |
द्वितीय मॉक टेस्ट | 25.11.2024 |
तृतीय मॉक टेस्ट | 29.11.2024 |
PARAKH Exam समय सारणी
कक्षा /अंक / विषय | कुल प्रश्न | अवधि |
---|---|---|
कक्षा -3री ======== 15-भाषा 15-गणित 15-हमारे आस-पास की दुनियां | 45 | 90 मिनट |
कक्षा -6वीं ======= 15-भाषा 18-गणित 18-हमारे आस-पास की दुनियां | 51 | 90 मिनट |
कक्षा -9वीं ======= 20-भाषा 20-गणित 20-विज्ञान 20-सामाजिक विज्ञान (Any 3 Subject of combination) | 60 | 120 मिनट |
PARAKH Exam संचालन निर्देश
- सभी स्कूलों में मुस्कान पुस्तकालय को सक्रिय करते हुए बच्चों को अधिक से अधिक पुस्तकें पढ क्षमता विकिसत करें।
- बच्चों को अपने आसपास की दुनिया के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दें ।
- बच्चों को गणित के सवालों को हल करने का अधिक से अधिक अभ्यास करवाएं।
- बच्चों को स्टोरीवहीवर की कहानी की पुस्तकों का उपयोग कर गणित एवं विज्ञान सीखने का अवसर देवें ताकि कम समय में रोचक तेरीके से अवधारणाओं को समझा जा सके।
- माह नवंबर एवं दिसंबर का चर्चा पत्र परख पर फोकस होगा।
- शिक्षकों को इसे पढ़कर इस पर व्यापक स्तर पर चर्चाओं का आयोजन करवाते हुए उनके द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा करें।
- बच्चों को OMR sheet पर अधिक से अधिक अभ्यास करवाएं।
- शेष बचे समय में अधिक से अधिक सीखने हेतु बड़ी कक्षाओं के बच्चों को छोटी कक्षाओं केबच्चों के साथ BUDDY SYSTEM बनाकर एक दूसरे से सीखने के अवसर देना।
- जैसे कक्षा तीन के बच्चों को कक्षा 6 के बच्चे, कक्षा 6 के बच्चों को कक्षा 9 के बच्चे एवं कक्षा 9 के बच्चों को कक्षा 11 के बच्चों के साथ जोड़ी बनाकर शाला समय एवं शाला के बाद भी सीखने के अवसर देने हेतु प्रेरित करें।
- समुदाय के माध्यम से भी विशेष कोचिंग कक्षाओं के आयोजन में सहयोग लिया अजा सकता है और इसका उल्लेख विद्यान्जली पोर्टल में किया जा सकता है।
- परख से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर निरंतर वेबीनार एवं शिक्षकों का क्षमता विकास कार्यक्रम आयोजित करें ताकि किसी भी स्तर पर जानकारी का अभाव न रहे।
- ध्यान रखें कि जिले में सभी शासकीय, निजी एवं अनुदान प्राप्त शालाओं में परख की तैयारी सुनिश्चित करें एवं कोई भी शाला तैयारी से वंचित नहीं होनी चाहिए।
- राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर के द्वारा दिनांक 13.11.2024 को वेबीनार में दिये गये निर्देशानुसार परख परिक्षण हेतु मॉक टेस्ट का सभी शासकीय, निजी, एवं अनुदान प्राप्त विद्यालय में नियमानुसार लिया जाना सुनिश्चित करें ।
- PARAKH परीक्षा निर्देश [1-30 नवम्बर ]
- PARAKH Mock Test [1-30 नवम्बर]
- PARAKH में प्रभारी [1-30 नवम्बर]
- SCERT
चन्द्रप्रकाश नायक , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .