School Grants Utility : समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2020-21 में राज्य के 43620 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शासकीय शाला शाला अनुदान की राशि Rs. 11092.60 लाख की स्वीकृति प्रदान की है। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में शत् प्रतिशत निम्नानुसार राशि संबंधित विद्यालय को जारी किये जाने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है ।
शाला अनुदान मद 2020-21
[school grants utility]
![[school grants utility]jpg](https://edudepart.com/wp-content/uploads/2023/08/शाला-अनुदान-1024x575.jpg.webp)
आपके विद्यालय को कितनी शाला अनुदान राशि जारी की गई है आईये जानते हैं –
School Grants Utility : राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ.ग. रायपुर द्वारा उक्त राशि समग्र शिक्षा के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्तर के अनावर्ती मद में कंपोजिट ग्रांट मद से विकलनीय होगी, प्रशासकीय स्वीकृति में उल्लेखित राशि का व्यय जिला स्तर / विकासखंड स्तर एवं अन्य संस्थाओं हेतु निर्धारित आहरण सीमा के अंतर्गत राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ.ग. रायपुर द्वारा यह राशि एक सप्ताह में क्रियान्वयन एजेंसी (Implementation Agency) को प्रदाय करने आदेशित किया है ।
शाला को प्राप्त राशि व उसको व्यय करने संबंधी विवरण:-
सत्र 2020-21 में स्कूलों लो विभिन्न मदों में राशि प्रदान किया गया है। जिसका उपयोग मद अनुसार आपके द्वारा किया जाना है । नीचे विभिन्न मदों में प्राप्त राशि का विवरण दिया जा रहा है। सत्र 2021-2022 में सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला को निम्नानुसार अनुदान राशि प्राप्त हुई है, अनुदान राशि 6 मदों में प्राप्त हुआ है। इन मदों में राशि अलग अलग किस्तों में स्कूलों को जारी किये गए है -जिसका विवरण नीचे बताया गया है। यहाँ पर प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला को जारी किये गए अनुदान की राशि का विवरण बताया जा रहा है। जो इस प्रकार है –
शाला अनुदान शासनादेश | Open |
(1) शाला अनुदान ( School Grant ) –
दर्ज संख्या | जारी राशि |
---|---|
01 से 30 तक | @10000.00 |
31 से 100 तक | @25000.00 |
101 से 250 तक | @50000.00 |
251 से 1000 तक | @75000.00 |
(2) एस एम सी अनुदान (SMC Training & Meeting) –
- प्राथमिक (कुल स्वीकृत ₹ 5000 का वर्तमान में 30% की दर से) – ₹ 1500
- पूर्व माध्यमिक (कुल स्वीकृत ₹ 10000 का वर्तमान में 30% की दर से) -₹ 3000
- हाई/हायर सेकेण्डरी (कुल स्वीकृत ₹ 25000 का वर्तमान में 30% की दर से) -₹ 7500
(3) मीडिया एवं कम्युनिटी मोबालाईजेशन –
- प्राथमिक- ₹ 1500
- पूर्व माध्यमिक- ₹ 1500
- हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 1500
(4) यूथ व ईको क्लब –
- पूर्व माध्यमिक – ₹ 5000
- हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 5000
शाला अनुदान सत्रवार विवरण
- शाला अनुदान विवरण-2024-25
- शाला अनुदान विवरण-2023-24
- शाला अनुदान विवरण-2022-23
- शाला अनुदान विवरण-2021-22
- शाला अनुदान विवरण-2020-21
- शाला अनुदान विवरण-2019-20
इसे भी देखें : –
- PFMS में Vender भुगतान प्रक्रिया
- PFMS के Login IDs
- PFMS में Vendor Entry
- PFMS Account में ड्राइंग लिमिट चेक करें
- PFMS Schemes Component जानें
- PFMS Note Sheet – PDF Download
- PFMS Portal में Mobile/Email Updation.
- PFMS शाला अनुदान नोटशीट प्रारुप
- PFMS Cash Book (रोकड़ पंजी )
- PFMS समस्या समाधान।
- PFMS में ePA Payment Actication
- VMPortal.in