शाला अनुदान [school grants utility] की राशि जारी :-समग्र शिक्षा द्वारा सत्र 2023-24 की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट के अतंर्गत राज्य के 43777 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं एवं 4645 हाई/हायर सेकेण्डरी शालाओं को शाला अनुदान [school grants utility] की राशि रू. 2518.4 लाख (पच्चीस करोड अठ्ठारह लाख चालीस हजार रू. मात्र) की राशि जारी कर व्यय के लिये प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान गयी है।
शाला अनुदान मद 2023-24
school grants utility
पोस्ट विवरण
शाला अनुदान मद प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति [2023-24]
शाला अनुदान मद प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति [2022-23]
शाला अनुदान मद [school grants utility]
शाला अनुदान धनराशि का उपयोग परीक्षाओं को संचालित करने और शिक्षक क्षमताओं को विकसित करने के लिए किया जा सकता है। साथ ही, किताबें, स्टेशनरी और ब्लैकबोर्ड जैसी पर्याप्त शिक्षण और सीखने की सामग्री प्रदान करने में मदद करता है।
शाला अनुदान राशि [school grants utility] विवरण-
दर्ज संख्या | जारी राशि |
---|---|
01 से 30 तक | @10000.00 |
31 से 100 तक | @25000.00 |
101 से 250 तक | @50000.00 |
251 से 1000 तक | @75000.00 |
शाला अनुदान मद का उपयोग निर्देश-
बैठक आयोजन:-
शाला अनुदान राशि का उपयोग किये जाने के पूर्व शाला प्रबंध समिति की बैठक आयोजित किये जावे एवं बैठक में समिति के सदस्यों को प्राप्त राशि की जानकारी दिया जाता है ।
शाला प्रबंध समिति का अनुमोदन:-
शाला अनुदान राशि व्यय किये जाने हेतु शाला प्रबंध समिति के चर्चा कर अनुमोदन प्राप्त किया जाता है। इसके पश्चात् उक्त राशि की आवश्यकतानुसार एवं प्राथमिकता तय करते हुए व्यय किया जाता है । जिसे शाला विकास योजना (SDP) पर तैयार किया जाता है ।
छ.ग. भण्डार क्रय नियम का पालन करते हुए शाला अनुदान मद की राशि का व्यय सुनिश्चित किया जाता है।
सामग्री व्यय :-
प्रदायित राशि का उपयोग आवश्यकतानुसार स्टेशनरी एवं अन्य कार्यालयीन उपयोग की सामग्री हेतु व्यय किया जाता है। सामग्री क्रय के उपरांत विद्यालयीन भण्डार पंजी में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाता है।
व्यय का उल्लेख :-
शाला के सूचना पटल / अहाता में प्राप्त अनुदान राशि एवं व्यय का उल्लेख किया किया जाता है एवं व्यय का उल्लेख किया जावे एवं ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण कराया जावे।
शाला अनुदान राशि [school grants utility] के उपयोग
शाला अनुदान राशि [school grants utility] के उपयोग निम्नलिखित बिन्दुओं में कार्य कर सकते है। जिसकी प्राथमिकता बच्चों के सीखने से संबंधित माहौल तैयार करने हेतु किया जाता है।
- प्रदायित अनुदान राशि में 10 प्रतिशत राशि का उपयोग स्वच्छता एक्शन प्लान (SAP) (स्वच्छता क्रियान्वयन योजना) हेतु व्यय किया जाना है।
- शाला का मरम्मत व रंग रोगन कर आकर्षक बनाना।
- शाला में प्रिंट रिंच वातावरण एवं आसपास से सीखने का माहौल बनाना।
- बच्चों के लिए लर्निंग कार्नर्स / मुस्कान पुस्तकालय तैयार करना ।
- प्रत्येक बच्चों की उपलब्धि के रिकार्ड रखने पोर्टफोलियो संधारण ।
- इंटरनेट की कनेक्शन हेतु आवश्यक व्यय ।
- बच्चों से विभिन्न रचनात्मक कार्यों के लिए कलर पेंसिल क्रेयान, ड्राइंगशीट, रबर, पेंसिल, स्लेट आदि ।
ध्यान देने योग्य बातें :-
- दीर्घ अवधि की कार्ययोजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से कार्य को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
- बच्चों के लिये पोर्ट फोलियो बनाकर उनके नियमित पढ़ाई की स्थिति से का अवलोकन करना चाहिए।
- बच्चों के लिए कार्य पत्रक / वर्कशीट्स / अभ्यास कार्य की प्रतियां निकाल कर साझा किया जाये ।
- शाला में सुरक्षा संबंधी संसाधन आवश्यक रूप से रखा जाने चाहिए।
- भवन में दरार, बिजली से खुले तार, पानी की टंकी की सफाई के साथ साथ सुरक्षा आडिट कराते हुए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने चाहिए।
उपयोगिता प्रमाण पत्र-
इसे भी देखें : – शाला अनुदान मद राशि का PFMS Scheme Component कैसे चयन करें ?
एस. एस. पटेल , जो कि वर्तमान में BRCC के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .