शाला निरीक्षण हेतु बिंदु सत्र 2023-24 [school inspection]

4,073

school inspection : भारत सरकार उप सचिव, संचालक प्रतिनिधियों के द्वारा जिले के विद्यालयों का निरीक्षण किया जाना है, जिसकी पूर्व तैयारी हेतु प्रत्येक उच्च प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक अपने नजदीकी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय का अवलोकन / मानिटरिंग निर्धारित प्रपत्रानुसार दिनांक 29.08.2023 एवं 31.08.2023 को करेंगे। विद्यालय का चिन्हांकन विकासखंड स्तर पर कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर से संबंधित प्रधान पाठक को तत्काल आदेश प्रसारित करेंगे।

पोस्ट विवरण

शाला निरीक्षण हेतु बिंदु सत्र 2023-24

[school inspection]

school inspection
school inspection
शाला निरीक्षण निर्देशOpen

शाला निरीक्षण हेतु बिंदु –

Download

  1. शाला का नाम -……………………………….
  2. कुल पदस्थ शिक्षक……..उपस्थिति-………..अवकाश पर…….अनुपस्थित……
  3. शाला समय सारिणी बनाया गया है ? (हां / नहीं) [Open]
  4. क्या सभी शिक्षकों द्वारा दैनंदिनी का संधारण किया जा रहा है ? [Open]
  5. विद्यालय की स्वच्छता एवं रंगाई-पोताई है|[Open]
  6. कुल दर्ज विद्यार्थियों की संख्या-…………….. [Open]
  7. लम्बी अनुपस्थिति वाले बच्चों की संख्या-……………
  8. मुस्कान पुस्तकालय से 50 प्रतिशत से अधिक बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं ?[Open]
  9. शाला में प्रिंट-रिच वातावरण का निर्माण किया गया है ? [Open]
  10. शालाओं को प्रदान किये गये वर्क बुक के उपयोग की स्थिति -………….
  11. शाला के सभी शिक्षकों ने चर्चा पत्र डाउनलोड कर लिया है ? (हां / नहीं) [Open]
  12. FLN किट का उपयोग करते हैं ? (हां / नहीं) [Open]
  13. सुघ्घर पढ़वईया में प्रविष्टि की गई हैं ? (हां / नहीं) [Open]
  14. थर्ड पार्टी आंकलन हुआ हैं ? (हां / नहीं) [Open]
  15. क्या विद्यालय में बालवाड़ी संचालित हैं ? (हां / नहीं) [Open]
  16. यदि हां तो बालवाड़ी में दर्ज बच्चों की संख्या -…………………………
  17. क्या विद्यालय में बालवाड़ी पंजी संधारित है ? – (हां / नहीं) [Open]
  18. इस सत्र में शाला प्रबंधन समिति के बैठकों की संख्या-…… [Open]
  19. शाला भवन की स्थिति (अच्छा / मरम्मत योग्य / जर्जर / डिस्मेंटल योग्य) [Open]
  20. वर्तमान में शाला कहां लगती है ?
  21. क्या शाला में कोई निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है ? – (हां / नहीं)
  22. उपयोगी शौचालय संख्या –
  23. पेयजल की स्थिति -………….पेयजल का परीक्षण करवाया गया है ? (हां / नहीं)
  24. क्या विद्यालय में मध्यान्ह भोजन संचालित है ? (हां / नहीं) [Open]
  25. विद्यालय द्वारा किया जा रहा नवाचार-
  26. आपके सुझाव / टीप………………………………………………………….

Follow us – Edudepart.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.