School Grant 2025-26 : शाला अनुदान मद की राशि उपयोग निर्देश।

School Grant : समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट वर्ष 2025-26 में राज्य के 43576 प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं हेतु शाला अनुदान की राशि 10698.750 लाख शब्दों में (एक सौ छः करोड अनठानचे लाख पचहत्तर हजार रू. मात्र) की प्री पीएबी में सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में 50 प्रतिशत राशि संबंधित विद्यालय को जारी किये जाने हेतु एतद द्वारा प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है ।

शाला अनुदान PDF 2025-26Open
शाला अनुदान PDF 2024-25Open
शाला अनुदान PDF 2023-24Open
शाला अनुदान PDF 2022-23Open

शाला अनुदान मद 2025-२6

शाला अनुदान मद प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति

वित्तीय स्वीकृति (Elementary)Open
वित्तीय स्वीकृति (Secondary)Open
उपयोग निर्देशOpen

दर्ज संख्यास्वीकृत राशिजारी राशि
50%
01 से 30 तक@10000.00@5000.00
31 से 100 तक@25000.00@12500.00
101 से 250 तक @50000.00@25000.00
251 से 1000 तक @75000.00@37500.00
1000 से अधिक@100000.00@50000.00
शाला अनुदान
  • बैठक आयोजन :-
    • शाला अनुदान राशि का उपयोग किये जाने के पूर्व शाला प्रबंध समिति की बैठक आयोजित किये जावे एवं बैठक में समिति के सदस्यों को प्राप्त राशि की जानकारी दिया जाता है ।
  • शाला प्रबंध समिति का अनुमोदन :-
  • सामग्री व्यय :-
    • प्रदायित राशि का उपयोग आवश्यकतानुसार स्टेशनरी एवं अन्य कार्यालयीन उपयोग की सामग्री हेतु व्यय किया जाता है।
    • सामग्री क्रय के उपरांत विद्यालयीन भण्डार पंजी में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाता है।
  • व्यय का उल्लेख :-
    • शाला अनुदान राशि व्यय किये जाने हेतु शाला प्रबंध समिति के चर्चा कर अनुमोदन प्राप्त किया जाता है।
    • इसके पश्चात् उक्त राशि की आवश्यकतानुसार एवं प्राथमिकता तय करते हुए व्यय किया जाता है ।
    • जिसे शाला विकास योजना (SDP) पर तैयार किया जाता है ।

शाला अनुदान के उपयोग निम्नलिखित बिन्दुओं में कर सकते है –

  • प्रदायित अनुदान राशि में 10 प्रतिशत राशि का उपयोग स्वच्छता एक्शन प्लान (SAP) (स्वच्छता क्रियान्वयन योजना) हेतु व्यय किया जाना है।
  • शाला का मरम्मत व रंग रोगन कर आकर्षक बनाना।
  • शाला में प्रिंट रिंच वातावरण एवं आसपास से सीखने का माहौल बनाना।
  • बच्चों के लिए लर्निंग कार्नर्स / मुस्कान पुस्तकालय तैयार करना ।
  • प्रत्येक बच्चों की उपलब्धि के रिकार्ड रखने पोर्टफोलियो संधारण ।
  • इंटरनेट की कनेक्शन हेतु आवश्यक व्यय ।
  • बच्चों से विभिन्न रचनात्मक कार्यों के लिए कलर पेंसिल क्रेयान, ड्राइंगशीट, रबर, पेंसिल, स्लेट आदि ।
  • प्राथमिकता बच्चों के सीखने से संबंधित माहौल तैयार करने हेतु किया जाता है।

ध्यान देने योग्य बातें :-

  • दीर्घ अवधि की कार्ययोजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से कार्य को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
  • बच्चों के लिये पोर्ट फोलियो बनाकर उनके नियमित पढ़ाई की स्थिति से का अवलोकन करना चाहिए।
  • बच्चों के लिए कार्य पत्रक / वर्कशीट्स / अभ्यास कार्य की प्रतियां निकाल कर साझा किया जाये ।
  • शाला में सुरक्षा संबंधी संसाधन आवश्यक रूप से रखा जाने चाहिए।
  • भवन में दरार, बिजली से खुले तार, पानी की टंकी की सफाई के साथ साथ सुरक्षा आडिट कराते हुए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने चाहिए।
उपयोगिता प्रमाण पत्र 2025-26Open

School Grants Utility

शाला अनुदान उपयोग निर्देश School Grant
शाला अनुदान उपयोग निर्देश School Grant

School Grant

सभी शिक्षकों को शेयर करें

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You cannot copy content of this page