State Teacher Award [ राज्य शिक्षक पुरस्कार 2024-25]

राज्य शिक्षक पुरस्कार

[ State Teacher Award 2024-25 ]

राज्य शिक्षक पुरस्कारOpen

राज्य शिक्षक पुरस्कार का उद्देश्य

छ०ग० शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से डॉ. पदुमलाल बख्शी श्री गजानन माधव मुक्तिबोध डॉ. मुकुटधर पाण्डेय एवं बलदेव प्रसाद मिश्र की स्मृति में राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता है।

राज्य शिक्षक पुरस्कार आवेदन की तिथि

कार्यालय विवरणप्रविष्टियां दिनांक
जिला शिक्षा अधिकारी
कार्यालय
12.07.2024 तक
राज्य कार्यालय
(शिक्षक कल्याण प्रकोष्ठ)
25.07.2024 तक
State Teacher Award

राज्य शिक्षक पुरस्कार पर पुरस्कार

राज्य चयन समिति की अनुशंसा पर शासन द्वारा घोषित चार शिक्षकों को पचास-पचास हजार रूपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जावेगा।

राज्य शिक्षक पुरस्कार चयन मापदंड

  • क्या शिक्षक द्वारा शिक्षण में कोई नवाचार/नव अनुप्रयोग या शैक्षिक अनुसंधान किया गया है, यदि हाँ तो किये गये नवाचार/नव अनुप्रयोग शैक्षिक अनुसंधान को प्रमाण सहित बतावें।
  • आवेदक ने कोई पुस्तक लिखी है, यदि हाँ तो क्या स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम में उसे शामिल किया गया है पुस्तक की एक प्रति प्रमाण हेतु प्रस्तुत करें।
  • शिक्षक द्वारा पढ़ाई गई कक्षाओं का वार्षिक परीक्षाफल (पिछले पाँच वर्षों का) जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रमाणित करावें।
  • पढ़ाई गई कक्षायें विषयउत्तीर्ण / प्रतिशत बोर्ड परीक्षा / स्कूल परीक्षा का विवरण ।
  • क्या शिक्षक नक्सल प्रभावित क्षेत्रो मे कार्य किया है अथवा कार्यरत है तो उसका प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। (केवल जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य होंगें)
  • क्या शिक्षक ने शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षिक/खेलकूद / सांस्कृतिक लक्ष्य निर्धारित किया था।यदि हाँ तो उसकी क्या उपलब्धि रही, अलग-अलग प्रमाण सहित प्रस्तुत करें।
  • क्या शिक्षक ने कैरियर काउन्सिलिंग लक्ष्य निर्धारण समय प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास, कम्युनिकेशन स्किल / नेतृत्व एवं प्रबंधन जैसे समसामयकि महत्व के विषय में भाग लिया है / प्रशिक्षण दिया है यदि हों तो सप्रमाण प्रस्तुत करें।
  • क्या शिक्षक ने राष्ट्रीय राज्य स्तर/जिला स्तर/विकास खण्ड स्तरीय कार्यशाला/सेमीनार में भाग लेकर पेपर प्रस्तुत किया है? या आमंत्रित वक्ता के रूप में सम्मिलित हुए हो तो प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
  • क्या शिक्षक ने राष्ट्रीय महत्व की योजनाओं में योगदान दिया है यदि हाँ तो सप्रमाण जानकारी देवें।
  • क्या शिक्षक ने समाज कल्याण के क्षेत्र में कार्य किया है यदि हाँ तो सप्रमाण जानकारी देवें।
  • क्या शिक्षक ने विगत तीन वर्षों से स्कूल के लिए कोई प्रोजेक्ट तैयार किया था? तथा उसमें क्या सफलता मिली। पूर्ण विवरण दें तथा प्रमाण दें।
  • क्या शिक्षक को राज्य / राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक पुरस्कार प्राप्त है? प्रमाण पत्र दें।

राज्य शिक्षक पुरस्कार आवेदन हेतु शर्तें

  • शासकीय / मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकायें ही पुरस्कार हेतु आवेदन करेंगे।
  • पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले की आयु 31.12.2023 को 45 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए ।
  • छ०ग० के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्यापन कार्य का कम से कम 15 वर्षों का अनुभव होना अनिवार्य है अध्यापन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
  • महाविद्यालय/विश्वविद्यालय के शिक्षक इन पुरस्कारों के लिए आवेदन प्रस्तुत न करें।
  • एस.सी.ई.आर.टी., शिक्षा महाविद्यालय, डाईट तथा बुनियादी प्रशिक्षण संस्थाओं में कार्यरत शिक्षक अथवा डाईट अभ्यास शालाओं में कार्यरत शिक्षकों के आवेदन मान्य नहीं है।
  • चयन होने की दशा में पुरस्कार ग्रहण करने के संबंध में आवेदक की लिखित सहमति अनिवार्य है।
  • किसी भी शिक्षक का उपरोक्त चार पुरस्कारों में से मात्र एक पुरस्कार के लिए ही चयन किया जावेगा।
  • निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम माना जावेगा।
  • प्रविष्टि लिफाफे पर “राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार” 2024-2025 लिखा जावें।
  • आवेदक अपना आवेदन / प्रविष्टि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यलय में जमा कर पावती प्राप्त करेंगे।
  • आवश्यक होने पर चयन हेतु प्रस्तावित शिक्षको का साक्षात्कार लिया जावेगा।
  • जिला शिक्षा अधिकारी प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण कर लोक शिक्षण संचालनालय के शिक्षक कल्याण प्रकोष्ठ में जमा करेंगे।
  • आवेदक को शपथ पत्र देना होगा कि उसके विरूद्ध विभागीय जांच, अपराधिक मामला आदि पंजीबद्ध नहीं है तथा उसे दंडित नहीं किया गया है।
  • 31 दिसम्बर के पहले सेवानिवृत्त शिक्षकों का आवेदन पुरस्कार के लिए मान्य नहीं होगा।
राज्य शिक्षक पुरस्कार State Teacher Award
राज्य शिक्षक पुरस्कार State Teacher Award

edudepart.com

error: Content is protected !!