शिक्षक स्थानांतरण की Online प्रक्रिया।[Online process of teacher transfer 2022]

24,410

Online process of teacher transfer : छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 10 फरवरी 2022 को आदेश जारी कर बताया गया कि शिक्षा विभाग के समस्त स्थानांतरण अब एनआईसी द्वारा निर्मित वेबसाईट के माध्यम से ही होंगे। स्वैच्छिक स्थानांतरण चाहने वाले व्यक्तियों को ऑनलाईन आवेदन करना होगा।

प्रशासनिक स्थानांतरण की एण्ट्री संचालनालय लोक शिक्षण द्वारा एनआईसी की वेबसाईट पर की जाएगी तथा उससे निकाले गये प्रिंट को ही फाईल पर लगाकर प्रेषित किया जाएगा। बिना वेबसाईट में एण्ट्री किये कोई प्रशासनिक स्थानांतरण भी नहीं किया जाएगा ।

स्थानांतरण आदेश भी एनआईसी की वेबसाईट के माध्यम से ही जारी होंगे तथा संबंधित कर्मचारियों के कार्यमुक्ति एवं नये स्थान पर ज्वाईनिंग भी एनआईसी की वेबसाईट के माध्यम से ही की जाएगी ।

शिक्षक स्थानांतरण की Online प्रक्रिया

[Online process of teacher transfer 2022]

इस प्रक्रिया के तहत इच्छुक शिक्षकों को शिक्षक स्थानांतरण हेतु आवेदन के लिये लिये विभाग द्वारा दो Plateform में ये सुविधा दी गयी है। मुलत: NIC के वेबसाईट पर ही जाना है जिस हम दो तरीके से एक्सेस कर सकते हैं

  1. Cgschool.in वेबसाइट से :- https://shiksha.cg.nic.in/TeacherEst/#/login
  2. शिक्षा विभाग के वेबसाईट से : https://shiksha.cg.nic.in
Online process of teacher transfer
Cgschool.in-transfer Online process of teacher transfer

स्थानांतरण के लिये कैसे करें आवेदन:-

  • सबसे पहले ऊपर दिये गये किसी भी लिंक में जाके अपने cgschool.in के पासवर्ड से Login करेंगे।
  • Login पश्चात ऊपर left side के तीन लाईन को touch करने पर दिये गये Interface की तरह बहुत सारे Options दिखाये देंगे….
  • हम अपनी जानकारी प्रोफाइल सेक्शन में जाके देख सकते हैं और कोई त्रुटि हो तो अपने DDO से संपर्क कर सुधार करा सकते हैं।
  • अगले Option में हमें स्थानांतरण के लिये आवेदन करें का लिंक दिया है जिसे touch करने पर अगला पेज खुलेगा।
  • जहाँ हम निम्न जानकारी भरेंगे-
    • स्थानांतरण चाहने का कारण
    • स्थानांतरण के लिये जिला का चयन
    • स्थानांतरण के लिये ब्लॉक का चयन
    • स्थानांतरण के लिये संकुल का चयन
    • स्थानांतरण के लिये स्कूल का चयन
  • ये सब जानकारी भरके फाईनल सबमिट बटन को क्लिक करने पर आपको 8 अंको का एक आवेदन क्रमांक Generate होगी।
  • आवेदन क्रमांक – 20000103 (Example)
  • अगले Option में अपने आवेदन की स्थिति को जान सकते हैं जो कि आपके DEO या DPI में आवेदन की स्थिति को बतायेगा।

स्थानांतरण संबंधी और सुविधायें

जिलेवार शिक्षक स्थानांतरण आवेदन स्थिति:-

पूरे राज्य में किये शिक्षकों द्वारा किये गये आवेदन की स्थिति को आप देख सकते हैं।

श्रेणीवार शिक्षकों के पदनाम की जिलेवार जानकारी:-

जिला स्तर पर कार्यरत समस्त शिक्षकों की पदवार जानकारी देखें।

👉🔗Link

जाति एवं लिंगवार शिक्षकों की संख्यात्मक जिलेवार जानकारी:-

जाति व लिंकवार शिक्षकों का संख्या देखें।

जाति एवं लिंगवार शिक्षकों की संख्यात्मक जिलेवार जानकारी:-

पूरे राज्य का जिलावार व श्रेणी वार शिक्षकों की संख्या देखें

Follow us – Edudepart.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.