CRC Grant

CRC Grant संकुल केन्द्रों को जारी अनुदान हेतु दिशा निर्देश

समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट वर्ष 2023-24 में प्राप्त स्वीकृति के अनुसार (CRC Grant ) सीआरसी अनुदान के अंतर्गत मेंटनेंस ग्रांट, मीटिंग टीए, कंटेंजेंसी ग्रांट, एवं CRC के लिए मोबिलिटी सर्पोट हेतु 5540 संकुल केन्द्र हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है । साथ ही संकुल मे विज्ञान गणित क्लब के बेहतर संचालन हेतु भी राशि जारी कर दिया गया है

CRC GrantOpen
विज्ञान-गणित क्लब
RAA (Elementary)
Open
CRC Grant

CRC Grant सीआरसी अनुदान का उपयोग / व्यय हेतु दिशा-निर्देश –

उक्त राशि समग्र शिक्षा के प्राथमिक स्तर के सीआरसी ग्रांट मद से विकलनीय होगी। राशि का व्यय PFMS के माध्यम से भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त राशि के व्यय उपरांत उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजा जाना सुनिश्चित करें ।

  1. मैंटेनेंस ग्रांट:- इस मद में राशि रू. 15000.00 ( पन्द्रह हजार ) स्वीकृत की गई है। जिसका उपयोग संकुल स्त्रोत केन्द्र में भवन का रख-रखाव / रंग-रोगन / शौचालय मरम्मत / सफाई आदि हेतु उपयोग किया जावे।
  2. मोबिलिटि सपोर्ट ग्रांट फॉर सीआरसी (Strengthening of CRC) :- इस मद में राशि रू. 1000.00 (एक हजार ) स्वीकृत की गई है। जिसका उपयोग Strengthening of CRC के लिए किया जावेगा ।
  3. मीटिंग टी.ए.ग्रांट:- समग्र शिक्षा हेतु आयोजित बैठकों में उपस्थिति तथा शाला व संकुल केन्द्र की मॉनिटरिंग हेतु की गई यात्राओं के यात्रा देयक का भुगतान राशि रू. 10000.00 ( दस हजार) शासन के नियमानुसार इस मद से किया जा सकता है
  4. कंटेंजेंसी ग्रांट :- भारत सरकार द्वारा इस मद में राशि रू. 30000.00 ( तीस हजार ) स्वीकृत की गई है। जिसका उपयोग स्टेशनरी, बिजली देयक, मरम्मत, कम्प्यूटर सामग्री एवं अन्य आवश्यक कार्यालयीन उपयोग सामग्री क्रय में किया जाए ।
  5. विज्ञान-गणित क्लब5000.00 (पांच हजार)

प्रशासनिक स्वीकृति में उल्लेखित राशि का व्यय सीआरसी स्तर पर निर्धारित आहरण सीमा के अंतर्गत PFMS के माध्यम से भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया गया है ।

उक्त राशि का उपयोग किसी भी स्थिति में 31 मार्च 2024 तक पूर्ण कर इसका उपयोगिता प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी, प्राचार्यों से प्राप्त कर राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ.ग. रायपुर को भेजने निर्देशित किया गया है ।

शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी हेतु Edudepart.com के सभी पोस्ट को पढ़े. हमने सभी पोस्ट को मुख पृष्ठ पर वर्गीकृत कर दिया है. शिक्षा विभाग से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करें.हमारी कोशिश रहेगी कि सम्बंधित जानकारी या आदेश का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराएँ . सभी पोस्ट को सभी शिक्षकों के साथ भी शेयर करें. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें नीचे links उपलब्ध है.
Share this post

You cannot copy content of this page