CRC Grant : समग्र शिक्षा द्वारा सत्र 2023-24 की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट के अनुसार (CRC Grant ) सीआरसी अनुदान के अंतर्गत मेंटनेंस ग्रांट, मीटिंग टीए, कंटेंजेंसी ग्रांट, एवं CRC के लिए मोबिलिटी सर्पोट हेतु 5540 संकुल केन्द्र हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है । साथ ही संकुल मे विज्ञान गणित क्लब के बेहतर संचालन हेतु भी राशि जारी कर व्यय के लिये प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान गयी है।
CRC Grant [2023-24]
पोस्ट विवरण
CRC Grant प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति व दिशा निर्देश
CRC Grant सीआरसी अनुदान का उपयोग / व्यय हेतु दिशा-निर्देश –
उक्त राशि समग्र शिक्षा के प्राथमिक स्तर के सीआरसी ग्रांट मद से विकलनीय होगी। राशि का व्यय PFMS के माध्यम से भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त राशि के व्यय उपरांत उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजा जाना सुनिश्चित करें ।
01.मैंटेनेंस ग्रांट:- 15000.00 ( पन्द्रह हजार )
Schemes Component –[C.05.07] Maintenance Grant (13.07) [CT]
इस मद में राशि रू. 15000.00 ( पन्द्रह हजार ) स्वीकृत की गई है। जिसका उपयोग संकुल स्त्रोत केन्द्र में भवन का रख-रखाव / रंग-रोगन / शौचालय मरम्मत / सफाई आदि हेतु उपयोग किया जावे।
02.मोबिलिटि सपोर्ट ग्रांट फॉर सीआरसी (Strengthening of CRC) :- 1000.00 (एक हजार )
- [G] Project Management
- [G.01.03] Community Mobilization Activities.
इस मद में राशि रू. 1000.00 (एक हजार ) स्वीकृत की गई है। जिसका उपयोग Strengthening of CRC के लिए किया जावेगा ।
03.मीटिंग टी.ए.ग्रांट:- 10000.00 ( दस हजार)
Schemes Component –[C.05.05] Meeting TA (13.05) [CT]
समग्र शिक्षा हेतु आयोजित बैठकों में उपस्थिति तथा शाला व संकुल केन्द्र की मॉनिटरिंग हेतु की गई यात्राओं के यात्रा देयक का भुगतान राशि रू. 10000.00 ( दस हजार) शासन के नियमानुसार इस मद से किया जा सकता है
04.कंटेंजेंसी ग्रांट :- 30000.00 ( तीस हजार )
Schemes Component –[C.05.04] Contingency Grant (13.04) [CT]
भारत सरकार द्वारा इस मद में राशि रू. 30000.00 ( तीस हजार ) स्वीकृत की गई है। जिसका उपयोग स्टेशनरी, बिजली देयक, मरम्मत, कम्प्यूटर सामग्री एवं अन्य आवश्यक कार्यालयीन उपयोग सामग्री क्रय में किया जाए ।
05.विज्ञान-गणित क्लब – 5000.00 (पांच हजार)
Schemes Component -[L]Rastriya Avishkar Abhiyan (RAA) |
प्रशासनिक स्वीकृति में उल्लेखित राशि का व्यय सीआरसी स्तर पर निर्धारित आहरण सीमा के अंतर्गत PFMS के माध्यम से भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया गया है ।
06. FLN Capacity building Of teacher- 4500.00 (चार हजार पांच सौ )
Schemes Component -[C.05.04]Contingency Grant (13.04)
07. SMC/SMDC मद– 5000.00 (पांच हजार)
Schemes Component -[N]SMC/SMDC Traning |
08. CRC SHESH CONTIGENCY मद- 10000.00 (दस हजार)
Schemes Component -[C.05.04]Contingency Grant (13.04) |
09. FLN CAPACITY BUILDING PROGRAMME OF TEACHER मद- 500.00 (पांच सौ)
Schemes Component –[C.08] FLN
10.For Transportation from Block to School – 200(दो सौ)
Schemes Component -[G.01.01.01]Project Management and MIS
उक्त राशि का उपयोग किसी भी स्थिति में 31 मार्च 2024 तक पूर्ण कर इसका उपयोगिता प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी, प्राचार्यों से प्राप्त कर राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ.ग. रायपुर को भेजने निर्देशित किया गया है ।
उपयोगिता प्रमाण पत्र-
इसे भी देखें : – सीआरसी अनुदान मद राशि का PFMS Scheme Component कैसे चयन करें ?
एस. एस. पटेल , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .