FLN अंतर्गत जादुई पिटारा निर्माण एवं उपयोग निर्देश : समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2024-25 में FLN-Teaching Learning Materials for implementation of Innovative pedagogies (Ele.) मद के अंतर्गत जिलों को 30477 प्राथमिक शाला एवं 10491 बालवाड़ी के लिए जादुई पिटारा निर्माण एवं उपयोग हेतु प्रति शाला राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस हेतु सभी बालवाड़ी एवं प्राथमिक शालाओं को को निम्नानुसार राशि की आहरण-सीमा जारी करने की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। उक्त राशि समग्र शिक्षा के FLN-Teaching Learning Materials for implementation of Innovative pedagogies (Ele.) से विकलनीय होगा। वित्तीय स्वीकृति में उल्लेखित राशि PFMS के माध्यम से 30477 प्राथमिक शाला एंव 10491 बालवाड़ियों को आहरण-सीमा प्रदान किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी है। दि
जादुई पिटारा निर्माण मद की राशि उपयोग निर्देश।
FLN Fund Usage Expenditure Guidelines
जादुई पिटारा निर्माण राशि का भुगतान PFMS के माध्यम से करना है। उक्त राशि का व्यय निर्धारित आहरण अधिकार सीमा के अधीन होगी।
FLN अंतर्गत जादुई पिटारा निर्माण एवं उपयोग प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति व निर्देश-
प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति व निर्देश
वित्तीय स्वीकृति (Elementary) 2024-25 | Open |
FLN अंतर्गत जादुई पिटारा निर्माण एवं उपयोग हेतु राशि विवरण-
- ₹ 2000 – प्राथमिक शाला
- ₹ 2000 – बालवाड़ी ( यदि बालवाड़ी संचालित हो तो )
Scheme Component-
- FLN अंतर्गत जादुई पिटारा निर्माण एवं उपयोग(PS)-
- [C.08] FLN
- PFMS Schemes Component जानें
PFMS Note Sheet-
FLN अंतर्गत जादुई पिटारा निर्माण मद का उपयोग-
FLN अंतर्गत जादुई पिटारा निर्माण सम्बन्धी संपूर्ण जानकारी यहाँ देखें ।
उपयोगिता प्रमाण पत्र डाउनलोड करें [ Download Now]
इसे भी देखें : –
- PFMS में Vender भुगतान प्रक्रिया
- PFMS के Login IDs
- PFMS में Vendor Entry
- PFMS Account में ड्राइंग लिमिट चेक करें
- PFMS Portal में Mobile/Email Updation.
- PFMS शाला अनुदान नोटशीट प्रारुप
- PFMS Cash Book (रोकड़ पंजी )
- PFMS समस्या समाधान।
- PFMS में ePA Payment Actication

चन्द्रप्रकाश नायक , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .