स्थानांतरण प्रमाण पत्र, परीक्षाफल पंजी, प्रगति पत्र व पूर्णता प्रमाण पत्र का संधारण कैसे करें?
👉 जानें सत्र 2021-22 के लिये क्या और कैसे भरना है सभी प्रमाण पत्र।
👉 प्रगति पत्र में भरे जाने वाले बच्चों का कक्षा स्तर व विषयवार प्राप्तांक की जानकारी cgschool.in में कैसे देखें।
👉 पंजी में भरे जाने वाले सभी आवश्यक अंको का ग्रेड चार्ट देखें।
👉 विद्यार्थी के स्थानांतरण पर Transfer Certificate क्या कैसे बनायें जानें नमुनार्थ TC के साथ।
👉 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के लिये Updated ग्रेड चार्ट देखें ।
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र का संधारण कैसे करें?
- परीक्षाफल पंजी का संधारण कैसे करें?
- बेसलाइन आकलन विवरण Section कैसे भरें?
- मिडलाइन आकलन विवरण Section कैसे भरें?
- एंडलाइन आकलन विवरण Section कैसे भरें?
- इकाई मूल्यांकन विवरण Section कैसे भरें?
- प्राथमिक शाला अंतिम परीक्षाफल पंजी :-
- पूर्णता प्रमाण पत्र का संधारण कैसे करें?
- प्रगति पत्र का संधारण कैसे करें?
स्थानांतरण प्रमाण पत्र का संधारण कैसे करें?
- सबसे पहले ऊपर Left corner में विद्यार्थी का दाखिल क्रमांक (शाला प्रवेश क्रमांक) और ऊपर Right corner में उन्मोचन दिनांक भरना है।
- फिर अपने शाला का पूरा नाम लिखना है।
- फिर विद्यार्थी का पूरा नाम लिखना है।
- फिर विद्यार्थी का आधार नम्बर लिखना है।
- फिर विद्यार्थी के पिता का नाम लिखना है।
- फिर विद्यार्थी के माता का नाम लिखना है।
- विद्यार्थी के जाति लिखना है।
- विद्यार्थी का शाला, तहसील व जिला का नाम लिखना है।
- विद्यार्थी का प्रवेश तिथि व शाला छोड़ने की तिथि लिखना है।
- फिर जिस तिथि को आप TC जारी कर रहे है उस तिथि को लिखना है ।
- फिर विद्यार्थी की जन्मतिथि अंकों में और शब्दों में लिखना है।
- फिर विद्यार्थी ने जो परीक्षा उत्तीर्ण किया है उस कक्षा का नाम लिखें। ।
- फिर विद्यार्थी के पढ़ाई का माध्यम लिखना है।
- फिर विद्यार्थी के उस कक्षा को लिखना है जिसमें बच्चा सत्र के बीच शाला छोड़ता है और यदि सत्र के अंत में उस कक्षा से उत्तीर्ण होता है तो कुछ नहीं भरना है।
- अगले क्रम में विद्यार्थी का आचरण लिखना है।
- नीचे संबंधित जगह में कक्षा शिक्षक हस्ताक्षर करेंगे।
- प्राचार्य /प्रधानपाठक सील लगाकर हस्ताक्षर करेंगे।
- TC जारी करने का दिनांक लिखेंगे।
- TC जारी करते समय ये सावधानी अवश्य रखें
- विद्यार्थी की जन्मतिथि दाखिल ख़ारिज पंजी के अनुसार ही मिलान करते हुए लिखेंगे।
- TC में सभी आवश्यक जानकारी दाखिल खारिज के अनुसार दर्ज करना है।
- TC जारी करने के बाज नाम दाखिल ख़ारिज रजिस्टर में छात्र का नाम ख़ारिज करें और तिथि लिखना है। साथ ही TC जारी करने का कारण भी लिखना है।

परीक्षाफल पंजी का संधारण कैसे करें?
बेसलाइन आकलन विवरण Section कैसे भरें?
- बेसलाइन आकलन ग्रेड निर्धारण:- बेसलाइन में कुल 3 खण्ड हैं जिसमें से प्रगति पत्र में खण्ड-अ के 30 अंक में प्राप्त अंक के ग्रेड को ग्रेड Section में अंकित करना है।और यही ग्रेड प्रगति पत्र में दर्ज करना है।
- कक्षा स्तर का निर्धारण:- बच्चे के कक्षा स्तर का निर्धारण खण्ड-अ, खण्ड-ब व खण्ड-स के आधार पर होगा। इसके लिये संबंधित खण्ड में 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है इससे कम होने पर क्रमशः अगले खण्ड से कक्षा स्तर का निर्धारण होगा।
- या cgschool.in के विद्यार्थी Section में जाके विद्यार्थी आकलन स्थिति में जाके एक बच्चे के सभी विषयों में प्राप्त अंक व कक्षा स्तर को देख सकते हैं।
मिडलाइन आकलन विवरण Section कैसे भरें?
- मिडलाइन आकलन ग्रेड निर्धारण:- मिडलाइन में कुल 3 खण्ड व 1 प्रोजेक्ट कार्य है। जिसमें से प्रगति पत्र में खण्ड-अ के 30 अंक व प्रोजेक्ट के 10 अंक कुल 40 अंक के ग्रेड को ग्रेड Section में अंकित करना है।और यही ग्रेड प्रगति पत्र में दर्ज करना है।
- कक्षा स्तर का निर्धारण:- बच्चे के कक्षा स्तर का निर्धारण खण्ड-अ, खण्ड-ब व खण्ड-स के आधार पर होगा। इसके लिये संबंधित खण्ड में 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है इससे कम होने पर क्रमशः अगले खण्ड से कक्षा स्तर का निर्धारण होगा।
- या cgschool.in के विद्यार्थी Section में जाके विद्यार्थी आकलन स्थिति में जाके एक बच्चे के सभी विषयों में प्राप्त अंक व कक्षा स्तर को देख सकते हैं।

एंडलाइन आकलन विवरण Section कैसे भरें?
- एंडलाइन आकलन ग्रेड निर्धारण:- एंडलाइन में कुल 3 खण्ड है। जिसमें से प्रगति पत्र में खण्ड-अ के 30 अंक के ग्रेड को ग्रेड Section में अंकित करना है।और यही ग्रेड प्रगति पत्र में दर्ज करना है।
- कक्षा स्तर का निर्धारण:- बच्चे के कक्षा स्तर का निर्धारण खण्ड-अ, खण्ड-ब व खण्ड-स के आधार पर होगा। इसके लिये संबंधित खण्ड में 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है इससे कम होने पर क्रमशः अगले खण्ड से कक्षा स्तर का निर्धारण होगा।
- या cgschool.in के विद्यार्थी Section में जाके विद्यार्थी आकलन स्थिति में जाके एक बच्चे के सभी विषयों में प्राप्त अंक व कक्षा स्तर को देख सकते हैं।

इकाई मूल्यांकन विवरण Section कैसे भरें?
- इस वर्ष के मूल्यांकन में 3 आकलन व 5 इकाई मूल्यांकन लेना था।
- जिसमें से अगस्त में बेसलाइन, दिसम्बर में मिडलाईन हुआ और अप्रैल में एंडलाईन आकलन होना है।
- और सितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर, जनवरी व फरवरी में इकाई मूल्यांकन प्रत्येक 10 अंक कुल 50 अंक का लेना था ।
- अंको का ग्रेड निर्धारण प्रपत्र नीचे दिया गया है।

प्राथमिक शाला अंतिम परीक्षाफल पंजी :-


ग्रेड चार्ट प्राथमिक स्तर | Click Here |
ग्रेड चार्ट उच्च प्राथमिक स्तर | Click Here |


पूर्णता प्रमाण पत्र का संधारण कैसे करें?
- प्रारंभिक पूर्णता प्रमाण पत्र 5वीं व 8वीं के बच्चों के लिये ही बनाना है।
- नीचे पूर्णता प्रमाण पत्र का भरा हुआ प्रारुप दिया गया है।

प्रगति पत्र का संधारण कैसे करें?
- प्रगति पत्र कक्षा 1ली से 8वीं तक के सभी बच्चों का बनाना है।
- जिसमें आकलन पंजी के अंको के आधार पर केवल ग्रेड भरना है।
- जीवन कौशल:- प्रगति पत्र में जीवन कौशल का कॉलम अलग से दिया गया है जिसमें बच्चों के स्तर अनुरुप ग्रेड को दर्ज करना है। यह कॉलम आकलन पंजी में नहीं दिया गया है।
- उपस्थित:- अगस्त से अप्रैल तक माहवार बच्चे की उपस्थिति को दर्ज करना है।
- नीचे प्रगति पत्र का भरा हुआ प्रारुप दिया गया है।


टीप:-प्रगति पत्र व आकलन पंजी के एंडलाईन आकलन Section को परीक्षा परिणाम पश्चात Update कर दिया जायेगा।
FOLLOW – Edudepart.com
शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया @WhatsApp @Twitter @Telegram@Facebook @ Youtube को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।