सत्र 2022-23 शाला संचालन समय सारणी

सत्र 2022-23 शाला संचालन समय सारणी

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए समय सारणी जारी किया गया है जिसमेशनिवारको बस्ता विहीन विद्यालय एवम सोमवार से शुक्रवार को 09:45 से 4:00 बजे शाला संचालन हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया गया है ।

शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार अबसोमवार से शुक्रवारशाला की शुरुआत प्रात: 09:45प्रार्थना सभा से और अंतिम कालखंड 4:00 बजे सांस्कृतिक / साहित्यिक गतिविधि से समाप्त होगी।

सोमवार से शुक्रवार शाला संचालन निर्देशCLICK HERE
स्कूल शिक्षा विभाग का शाला संचालन CLICK HERE
शैक्षणिक कैलेण्डर 2022-23 CLICK HERE
सत्र 2022-23 शाला संचालन समय सारणी

प्रार्थना सभा समय विवरण:-.

क्रमांकगतिविधिसमय
01.राज्यगीत1 मिनट 15 सेकेंड
02.शपथ1 मिनट
03.प्रेरणा गीत2 मिनट
04.समाचार पत्र का वाचन5 मिनट
05.नैतिक या प्रेरक कहानी5 मिनट
06.राष्ट्रगान52 सेकेंड

सोमवार से शुक्रवार स्कूल समय सारणी (प्रथम पाली):-

प्राथमिक शाला(कक्षा 1 ली से 5 वीं):-
समय-सारणी-कक्षा-1ली-से-5वीं
समय-सारणी-कक्षा-1ली-से-5वीं
उच्चप्राथमिक शाला(कक्षा 6 वीं से 8 वीं):-
समय-सारणी-कक्षा-6वीं-से-8वीं
समय-सारणी-कक्षा-6वीं-से-8वीं

सोमवार से शुक्रवार स्कूल समय सारणी (द्वितीय पाली):-

प्राथमिक शाला(कक्षा 1 ली से 5 वीं):-
समय-सारणी-कक्षा-1ली-से-5वीं
समय-सारणी-कक्षा-1ली-से-5वीं
उच्चप्राथमिक शाला(कक्षा 6 वीं से 8 वीं):-
समय-सारणी-कक्षा-6वीं-से-8वीं-
समय-सारणी-कक्षा-6वीं-से-8वीं-

शाला संचालन हेतु के महत्वपूर्ण बिंदु –

  • लर्निंग आउटकम्स आधारित अध्यापन की योजना बनाना।
  • छात्रों की बुनियादी दक्षताओं को जांचना एवं उपचारात्मक शिक्षण करना पाठ्यक्रम के अनुरूप कक्षा अध्यापन करना ।
  • शाला कैलेण्डर का पालन करना
  • शाला में शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करना ।
  • कक्षा शिक्षण दौरान तथा अन्य शालेय गतिविधियों में सभी बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करना ।
  • आकलन करना (मासिक, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक तथा वार्षिक) ।
  • कक्षा 1 से 8 तक का प्रत्येक विद्यार्थी न्यूनतम C ग्रेड के साथ उत्तीर्ण हो यह सुनिश्चित करना ।
  • कक्षा 9वीं एवं 10वीं के प्रत्येक विषय में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत न्यूनतम 70% हो यह सुनिश्चित करना।
  • कक्षा 11वीं एवं 12वीं के प्रत्येक विषय में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत न्यूनतम 80% हो, यह सुनिश्चित करना।
  • समुदाय एवं अपने सहकर्मियों के साथ समन्वय स्थापित करना।
  • समय-समय में प्राप्त निर्देशों का पालन करना ।
  • साप्ताहिक परीक्षा अंतर्गत पूरे सप्ताह में जो भी अध्यापन कराया गया है उसकी जांच 10-15 मिनट में दूसरे सप्ताह के प्रथम दिवस में करेंगे।

कक्षा अध्यापन समय-सारिणी –

सत्र 2022-23 शाला संचालन समय सारणी
सत्र 2022-23 शाला संचालन समय सारणी
सत्र 2022-23 शाला संचालन समय सारणी
शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी हेतु Edudepart.com के सभी पोस्ट को पढ़े. हमने सभी पोस्ट को मुख पृष्ठ पर वर्गीकृत कर दिया है. शिक्षा विभाग से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करें.हमारी कोशिश रहेगी कि सम्बंधित जानकारी या आदेश का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराएँ . सभी पोस्ट को सभी शिक्षकों के साथ भी शेयर करें. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें नीचे links उपलब्ध है.
Share this post

You cannot copy content of this page