व्याख्याता /प्रधान पाठक(मिडिल) से प्राचार्य पद में होती है पदोन्नति ।
लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तर से होती है प्राचार्य पद पर पदोन्नति।
राजपत्र में प्रकाशित नियम अनुसार प्राचार्य पद पर पदोन्नति के लिये 5 वर्ष की सेवा अनिवार्य होता है |।
सभी JD व DEO से जिले में कार्यरत शिक्षक , शिक्षक (एल.बी.) एवं प्रधान पाठक (मिडिल) स्नातकोत्तर प्रशिक्षित की संभागवार / जिलावार वरिष्ठता सूची से होती है पदोन्नति।
व्याख्याता (एल.बी.) की वरीष्ठता सूची पृथक एवं व्याख्याता (नियमित) व प्रधान पाठक (मिडिल) की वरिष्ठता सूची पृथक रूप से जारी की जाती है ।
कुल पदों के 10% पदों को व्याख्याता (पंचायत /नगरीय निकाय) में कार्यरत व्याख्याता की सीमित परीक्षा के माध्यम से भरे जायेंगे ।
उदाहरण के लिए :- यदि कुल 100 पदों पर पदोन्नति होनी है तो 10 पद सीमित परीक्षा के माध्यम से भरे जायेंगे।
सीमित परीक्षा पश्चात 65% पदों कोव्याख्याताओं की पदोन्नति द्वारा भरे जायेंगे जिसमें 70% पद ई/टी-संवर्ग के नियमित व्याख्याताओं से तथा 30% पद ई/टी-एल.बी.संवर्ग के व्याख्याताओं के लिये होंगे।
उदाहरण के लिए :- यदि कुल 100 पदों पर पदोन्नती होनी है तो 10 पद तो सीमित परीक्षा के माध्यम से भरे जायेंगे। उसके बचे 90 पदों में से 65 पद का 70% यानी 45 पद नियमित ई/टी-संवर्ग व्याख्याताओं से व 30% यानी 20 पद ई/टी-एल.बी.संवर्ग के व्याख्याताओं से भरे जायेंगे।
बाकि बचे 25% पदों को प्रधान पाठक (मिडिल) की पदोन्नति द्वारा भरे जायेंगे जिसमें 70% पदों को नियमित ई/टी-संवर्ग के प्रधान पाठक तथा 30% पदों को ई/टी-एल.बी.संवर्ग के प्रधान पाठक द्वारा भरे जायेंगे।
उदाहरण के लिए :- यदि कुल 100 पदों पर पदोन्नति होनी है तो 10 पद तो सीमित परीक्षा के माध्यम से भरे जायेंगे। उसके बाद बचे 90 पदों में से 65 पद का 70% यानी 45 पद नियमित ई/टी-संवर्ग व्याख्याताओं से व 30% यानी 20 पद ई/टी-एल.बी.संवर्ग के व्याख्याताओं से भरे जायेंगे। उसके बाद बचे 25 पदों का 70% यानि 17 पद नियमित ई/टी-संवर्ग के प्रधान पाठक से तथा 30% यानी 8 पद ई/टी-एल.बी.संवर्ग के प्रधान पाठक से भरे जायेंगे।
शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी हेतु Edudepart.com के सभी पोस्ट को पढ़े. हमने सभी पोस्ट को मुख पृष्ठ पर वर्गीकृत कर दिया है. शिक्षा विभाग से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करें.हमारी कोशिश रहेगी कि सम्बंधित जानकारी या आदेश का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराएँ . सभी पोस्ट को सभी शिक्षकों के साथ भी शेयर करें. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें नीचे links उपलब्ध है.