कबाड़ से जुगाड़ कार्यशालाओं का आयोजन

कबाड़ से जुगाड़ कार्यशालाओं का आयोजन

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत दिशा निर्देश-

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान
राज्य कार्यालय निर्देश
Open
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान
जिला कार्यालय निर्देश
Open
  • विकासखंड स्तर पर कबाड़ से जुगाड़ कार्यशालाओं एवं मेलों के आयोजन हेतु प्रति विकासखंड ₹20000/- का बजट प्रावधान किया गया है. इस मद से हम निम्नलिखित कार्य कर सकेंगे –
  • विकासखंड स्तर पर मुख्य रूप से गणित, विज्ञान एवं टेक्नोलोजी से संबंधित क्षेत्र का चयन करना |
  • कक्षा पहली से आठवीं तक गणित, विज्ञान एवं टेक्नोलोजी का कक्षा में उपयोग करने हेतु कुछ नवाचारी सहायक सामग्री तैयार करना |
  • इस प्रकार की सामग्री तैयार करने संकुल से चयनित शिक्षकों के साथ कार्यशालाओं का आयोजन करना |
  • कार्यशाला में विकसित सामग्री में से सभी स्कूलों में विस्तारित किए जा सकने योग्य सामग्री बहु- उपयोगी सामग्री की प्रदर्शनी / मेला आयोजित करना |
  • सभी स्कूलों से संबंधित गणित, विज्ञान एवं टेक्नोलोजी में दक्ष शिक्षकों को इन प्रदर्शनी / मेला में जाने के अवसर मिलेगा |
  • मेले में ये शिक्षक चयनित शिक्षकों के साथ मिलकर अपने अपने के लिए इन सामग्रियों को तैयार करने की विधि को समझेंगे |
  • सभी स्कूलों के शिक्षक अपने शाला अनुदान से बजट लेकर आवश्यक एवं उपयोगी सामग्री को इन मेलों में देखकर अपने अपने स्कूलों के लिए तैयार कर साथ लेकर जाएँगे |
  • ये मेले एक तरह से सामग्री निर्माण कार्यशालाओं के रूप में कार्य कर सकेंगी, |
  • चयनित शिक्षकों को बाद में संकुल स्तर पर भी ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन कर स्रोत व्यक्तियों के रूप में आमंत्रित किया जा सकेगा |
  • कुल मिलाकर कबाड़ से जुगाड़ में चयनित एवं पुरस्कृत सामग्री उस विकासखंड से समस्त शालाओं में शाला अनुदान से तैयार कर उपलब्ध करवाई जा सकेगी |
  • चयनित सामग्री को बनाने एवं उपयोग के तरीकों पर सभी जिले स्तर पर एक ई- पुस्तिका भी तैयार कर वितरित की जाएगी |
  • सभी जिले अपने यहाँ के बेहतर सामग्री का संकलन कर आपस में साझा कर सकेंगे |
शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी हेतु Edudepart.com के सभी पोस्ट को पढ़े. हमने सभी पोस्ट को मुख पृष्ठ पर वर्गीकृत कर दिया है. शिक्षा विभाग से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करें.हमारी कोशिश रहेगी कि सम्बंधित जानकारी या आदेश का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराएँ . सभी पोस्ट को सभी शिक्षकों के साथ भी शेयर करें. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें नीचे links उपलब्ध है.
Share this post

You cannot copy content of this page