LOTS और HOTS के बारे में जानकारी
आज के इस पोस्ट में हम LOTS और HOTS के बारे में जानकारी लेने वाले हैं इसका क्या मतलब है और शिक्षा प्रक्रिया में इनका उपयोग कहां पर होता है? इन सब की जानकारी हमें यहां पर मिलेगी।

LOTS
LOTS का मतलब होता है Lower order thinking skills. जब हम बच्चों को साधारण सवाल पूछते हैं जो याद करने, समझ से एवं व्यवहार में उपयोग से जुड़े होते हैं तो ऐसे प्रश्नों को LOTS से संबंधित माना जाता है | यह एक प्रकार से सतह पर तैरने के समान होता है |
LOTS का उपयोग
LOTS के अंतर्गत मुख्य रूप से wh questions जैसे who, what, when, where, Do you know?, Can you ?,identify, name…, list.. से शुरू होने वाले प्रश्न पूछे जाते हैं |
HOTS
HOTS का मतलब होता है Higher order thinking skills. जब हम बच्चों से कुछ ऐसे सवाल पूछते हैं जिसमे उन्हें एनालिसिस, मूल्यांकन एवं कुछ सृजन करने का अवसर मिलता है तो ऐसे प्रश्नों को हम HOTS के अंतर्गत मानते हैं | यह एक प्रकार से पानी के अन्दर गहराई में डुबकी लगाने जैसा होता है।
HOTS का उपयोग
HOTS का उपयोग मुख्यतः इन क्षेत्रों में किया जाता है-
- अनुमान लगाने में
- कार्य कारक प्रभाव जानने में
- तर्क करने में
- सरल क्रम से जमाने में
- समस्या समाधान करने में वर्गीकरण करने में
- तुलना में विभेद करने में
- संभावनाओं को तलाशने में
- संबंध जोड़ने में
- पैटर्न का विवरण देने में
- संश्लेषण करने में
- विभिन्न परिप्रेक्ष्य जानने में